ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को रोजगार देने के लिए जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसके तहत प्रत्येक वर्ष 100 दिन का रोजगार देने का वायदा भी किया जाता है. लेकिन इसके लिए जॉब कार्ड बनाना अनिवार्य होता है. यदि आप जॉब कार्ड के तहत काम करते है और आपका नाम जुड़ा नही है, तो आपको इस काम का पैसा नही मिलेगा. इसलिए, पहले आपको जॉब कार्ड में नाम जोड़वाना होगा.
जॉब कार्ड में नाम जोड़ना बेहद सरल प्रक्रिया है क्योंकि, इसके लिए स्थानीय पंचायत कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उचित जानकारी भरकर उसी विभाग में जमा करना होगा. आपके आवेदन की जाँच कर जॉब कार्ड में आपका नाम जोड़ दिया जाएगा. आपके सुविधा के लिए हमने जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध किया है, जिसे फॉलो कर नाम जोड़ पाएँगे.
नरेगा जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े
- नरेगा जॉब कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आपको पहले ग्राम पंचायत, विकासखंड एवं जिला कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- ध्यान दे, नाम जोड़ने का आवेदन फॉर्म आप अधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in से भी डाउनलोड कर पाएँगे.
- फॉर्म प्राप्त करने के बाद अपना व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, सदस्यों के नाम, खाता नंबर, आदि से सम्बंधित अन्य जानकारी दर्ज करना होगा.
- ध्यान दे, व्यक्तिगत जानकारी अपने डाक्यूमेंट्स के अनुसार भरे ताकि गलती होने और फॉर्म रिजेक्ट होने की संभावना कम हो.
- इसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाना होगा.
- भरे गए सभी जानकारी एक चेक कर, फॉर्म पर अपना सिग्नेचर या अंगूठा निशान लगाना होगा.
- अब फॉर्म को अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करना होगा. कार्यालय द्वारा फॉर्म की जाँच की जाएगी, उसके बाद जॉब कार्ड में आपना नाम जोड़ दिया जाएगा.
- ध्यान दे, इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लग सकता है. अगर आपको इसी सुचना प्राप्त करनी हो, तो ग्राम पंचायत कार्यालय या CSC केंद्र पर जाना होगा.
Note: नरेगा जॉब कार्ड में नाम जोड़ने से सम्बंधित जरुरी पात्रता एवं डाक्यूमेंट्स की जानकारी निचे विस्तार से दी गई है.
जॉब कार्ड में नाम जोड़ने हेतु दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर, आदि
जॉब कार्ड में नाम जोड़ने के लिए पात्रता
- जॉब कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- यदि पहले किसी किसी जॉब कार्ड में नाम है, तो पहले उस नाम को हटाए. उसके बाद जॉब कार्ड में नाम जोड़े. यदि ऐसे नही करते है, तो नाम नही जुड़ेगा.
- एक जॉब कार्ड में परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों का नाम जोड़ा जा सकता है.
- नाम जोड़ने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड और बैंक खाता पासबुक होना अनिवार्य है.
- नरेगा जॉब कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदक का नाम परिवार के राशन कार्ड में होना चाहिए.
शरांश:
जॉब कार्ड में नाम जोड़ने के लिए पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. इसके बाद फॉर्म में पूछी सभी जानकारी जैसे नाम, सदस्यों का नाम, अकाउंट नंबर, एड्रेस डिटेल्स, आदि भरना होगा. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ लगाकर आवेदन पत्र को ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करना होगा. अब कार्यालय द्वारा आवेदन की जांच कर, निर्धारित समय के भीतर आपका नाम नरेगा जॉब कार्ड में जोड़ दिया जायेगा. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. अगर अभी भी कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
FAQs: जॉब कार्ड में नाम कैसे जोड़े
जॉब कार्ड में नाम जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत से आवेदन फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में पूछे गए जानकारी एवं दस्तावेज अटैच कर फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जमा करे. ध्यान दे आवेदन फॉर्म में आपका हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान लगा हो. अब आवेदन की जाँच कर जॉब कार्ड में नाम जोड़ दिया जाएगा.
जॉब कार्ड में नाम जोड़ने में लगभग 10 से 15 दिनों का समय लगता है. कई बार राज्य के अनुसार इससे अधिक भी समय लग जाता है. इसलिए, इसकी पुष्टि के लिए ग्राम पंचायत में जाकर पता कर सकते है.
ग्राम पंचायत से फॉर्म प्राप्त करने के बाद पूछे गए सभी जानकारी अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड, या बैंक पासबुक के अनुसार भरे. इसके बाद भरे गए सभी जानकारी को एक बार चेक करे और फॉर्म के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए, ताकि फॉर्म में हुई गलती को डाक्यूमेंट्स से मैच कर सही किया जा सके.
सम्बंधित पोस्ट: