राज्य सरकार शिक्षित बेरोजगार युवा एवं युवतियों आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता प्रति महिना प्रदान कर रही है. ताकि जब तक उन्हें नए रोजगार नही मिल जाता तब तक उनकी करियर की सुरक्षा आर्थिक मदद करके की जा सके. राज्य सरकार अपने सुविधा अनुसार बेरोजगारी भत्ता की राशी उपलब्ध करती है. उदाहरण के लिए राजस्थान में 3,000, बिहार में 2,500, छतीसगढ़ ने 3,500 रूपये तक आदि की मदद की जाती है.
इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए बेरोजगारी भत्ता में आवेदन करना पड़ता है. आवेदन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स मांगे जाते है, जो युवाओं को पता नही होता है. इसलिए, इस पोस्ट में बेरोजगारी भत्ता के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी उपलब्ध किया है, ताकि आपको आवेदन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
बेरोजगारी भत्ता डाक्यूमेंट्स लिस्ट
बेरोजगारी भत्ता लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोट साइज फोटो
- परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए
- कम से कम 12 वी में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
- बैंक डिटेल्स, पासबुक सहित
- ध्यान दे, किसी किसी राज्य में राज्य द्वारा प्रदान पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती है. जैसे, समग्र आईडी, जन आधार कार्ड, फॅमिली आईडी, आदि.
बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता
- बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने हेतु अपने राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नही होने चाहिए.
- आवेदक की उम्र 21 से 35 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
- शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
- सरकारी या गैर सरकारी रोजगार नही होना चाहिए.
- सबसे जरुरी आधार और मोबाइल नंबर से लिंक्ड एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपकी पढ़ाई कम से कम 12वी तक होनी चाहिए.
बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने हेतु अपने राज्य के अधिकारी वेबसाइट को ओपन करना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP वेरीफाई करना होगा.
- इसके बाद आपना ईमेल आईडी दर्ज कर लॉग इन आईडी आईडी और पासवर्ड बनाना होगा, फिर लॉग इन करना है.
- लॉग इन होने के बाद बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म ओपन होगा, जिसमे आपको पूछे गए सभी जानकारी डाक्यूमेंट्स के अनुसार भरना होगा.
- अब फॉर्म के साथ मांगे गए सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी अपलोड करना होगा.
- सभी जानकारी चेक कर फॉर्म को सेव कर देना है, इस प्रकार आप आवेदन कर पाएँगे.
ध्यान दे: राज्यों के अनुसार बेरोजगारी भत्ता की आवेदन करने की प्रक्रिया अलग हो सकती है. लेकिन प्रोसेस इसी प्रकार होता है. जरुरी डाक्यूमेंट्स के मदद से आप नजदीकी सम्बंधित कार्यालय से भी ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है.
शरांश: बेरोजगारी भत्ता के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, पैन कार्ड, अकादमिक मार्कशीट, बैंक डिटेल्स, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र है. इन डाक्यूमेंट्स के बिना आवेदन करना मुश्किल है. इसलिए, पहले निर्धारित डाक्यूमेंट्स को एकत्र कर आवेदन करे. हमारा उद्देश्य बेरोजगारी भत्ता में आवेदन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स आपको बताना है, ताकि आवेदन में आपको कोई परेशानी न हो. हमने डाक्यूमेंट्स से जुड़े सभी जानकारी प्रदान की है. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न अभी भी शेष है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
सम्बंधित पोस्ट: