आधार कार्ड में पिता का नाम सही करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आधार कार्ड जो हर एक भारतीय नागरिक के लिए सर्वश्रेष्ठ दस्तावेजों में से एक है और आधार कार्ड की सहायता से ही हम बहुत से सरकारी और गैर सरकारी कार्यों को करते हैं। आधार कार्ड में शामिल पिता का नाम सबसे महत्वपूर्ण जानकारी होता है, जो हमारे अस्तिव के बारे में बताता है।

लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे आधार कार्ड में कुछ गलतियां हो जाती है जैसे की पिता का नाम या उसके नाम के अक्षर में गलतियां आदि। ऐसे स्थिति में उसे ठीक करना अनिवार्य है अन्यथा आधार कार्ड का उपयोग एक दस्तावेज के रूप में नही कर सकते है। आधार कार्ड में पिता का नाम सही करने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है। आइए जानते है, वो कौन से डाक्यूमेंट्स है और उनका उपयोग कैसे होगा। 

आधार कार्ड में पिता का नाम सही करवाने के लिए दस्तावेज 

  • पहचान के लिए दस्तावेज: जिसके अंतर्गत पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड आदि।
  • संबंध के प्रमाण के रूप में: पासपोर्ट, PDS(Public Distribution Service), पेंशन कार्ड, मनरेगा, जॉब कार्ड आदि, SC/ST/ OBC का प्रमाण पत्र।  
  • जन्म प्रमाण पत्र के रूप में: जन्म प्रमाण पत्र, SSLC (Secondary School Leaving Certificate), पैन कार्ड और पासपोर्ट आदि। 
  • वर्तमान एड्रेस प्रूव: बैंक स्टेटमेंट, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, इंश्योरेंस पॉलिसी (यदि है तो) आदि।  
  • गैस कनेक्शन बिल
  • निवास प्रमाण पत्र, नरेगा जॉब कार्ड, श्रमिक कार्ड
  • विवाह प्रमाणपत्र
  • संपत्ति कर रसीद
  • ST/ SC/ OBC प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर, आदि

Note: पिता के नाम कोई भी बदलाव करने के लिए डाक्यूमेंट्स अनिवार्य है। अर्थात जरुरी डाक्यूमेंट्स आपके पास होने ही चाहिए।

  • अपने पिता के नाम के अक्षर को सही करने के लिए आपको UIDAI website पर सभी जरूरी दस्तावेज की पूरी सूची प्राप्त करनी होगी। 
  • आपके पिता का नाम आपके स्थानीय पते के साथ अपडेट होना जरूरी होगा। क्योंकि, केवल पिता के नाम को अपडेट करने हेतु किसी तरह का विकल्प मौजूद नहीं है।  जब आप अपने एड्रेस को अपडेट करेंगे तब उस समय आप अपने पिता के नाम को भी अपडेट कर पाएंगे। 

आधार कार्ड में पिता का नाम सही करने के लिए आवेदन कैसे करे

  • यदि आवश्यक दस्तावेजों में से आपके पास दस्तावेज नहीं है तो आप इस परिस्थिति में लिक में दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर लेना होगा।
  • या फिर आप अपने पास के CSC (Common Service Center) में  जाकर यह फॉर्म ले सकते हैं। 
  • फार्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियां जैसे कि आपका 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर, आपका एड्रेस, जन्मतिथि और आपके पिता का नाम (जो की सही नाम है) यह जानकारी फॉर्म में भर देनी है। 
  • पासपोर्ट साइज फोटो लगाने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर कर देने हैं। 
  • फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत के मुखिया के पास इस फॉर्म को ले जाना है और हस्ताक्षर अथवा मोहर लगवा लेनी है। 
  • यदि आपका आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक है तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है घर बैठे ही आप अपने पिता के नाम के अक्षर को सही कर सकते हैं और यदि मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको नजदीक के आधार सेवा केंद्र जाना होगा और यह फॉर्म वहां जमा करना होगा। 
  • आधार सेवा केंद्र द्वारा आपका फोटो, आपकी उंगलियों के निशान और आपके हस्ताक्षर लिए जाएंगे। 
  • उसके बाद आपके पिता के नाम के अक्षर को सही करने के लिए सबमिट कर दिया जाएगा और सबमिट करने के कुछ दिनों के बाद में आपके पिता के नाम को आपके अनुसार सही कर दिया जाएगा। 
  • अंत में आप अपने अपडेट आधार कार्ड को किसी भी जगह से कंप्यूटर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Note: यदि आप इन प्रक्रिया के अलावे, ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

आधार कार्ड में पिता का नाम सुधारने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया

  • अपने आधार कार्ड में पिता का नाम ऑनलाइन सही करने हेतु सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट से “मेरा आधार” पर क्लिक कर पुनः आधार अपडेट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नाम अपडेट पर क्लिक कर फिर पिता का नाम पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पिता का नाम जो भी है, उसे दर्ज करे तथा उनके नाम के अक्षर की जाँच करे।
  • सब ठीक होने पर आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्कैन की फोटो कॉपी को अपलोड करना होगा।
  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड होने पर फॉर्म को सबमिट करना होगा, इसके बाद एक रसीद नंबर मिलेगा, जिसे सेव कर अपने पास रखे।
  • इस नंबर के माध्यम से आधार कार्ड में पिता का नाम सही करने का स्टेटस देख सकते है।

शरांश: आधार कार्ड में पिता का नाम सही करने हेतु वैध आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि जैसे डाक्यूमेंट्स चाहिए, तभी आपका नाम सही होगा। ऑनलाइन नाम ठीक करने हेतु इन सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करना होगा। हमने इस पोस्ट में डाक्यूमेंट्स एवं आवेदन सम्बंधित सभी प्रक्रिया प्रदान की है, जो आपको नाम बदलने में मदद करेगा।

FAQs: Aadhar Card me Father Name Change Documents

Q. आधार कार्ड में पिता का नाम सुधार के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

आधार कार्ड में पिता का नाम सुधारने के लिए भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी), जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पिता का आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि डाक्यूमेंट्स चाहिए।

Q. आधार कार्ड में हम अपने पिता का नाम कैसे बदल सकते हैं?

आधार कार्ड में पिता का नाम बदलने के लिए पहले आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। वहां आपको नाम बदलने से सम्बंधित आवश्यक डाक्यूमेंट्स देना होगा. उसके बाद आपके बायोमेट्रिक निसान वेरीफाई के बाद पिता का नाम बदल जाएगा।

Q. आधार कार्ड में पिता का नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं

आधार कार्ड में पिता का नाम चेंज सिर्फ दो बार कर सकते है, इससे अधिक बार करने की अनुमति नही है. यदि दो बाद चेंज करने के बाद भी नाम में गलती है, तो आपको सम्बंधित अधिकारी से इसका परमीशन लेना होगा।

Related Posts:

आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करें
वोटर कार्ड बनाने के लिए क्या क्या चाहि
जन्म प्रमाण पत्र डाक्यूमेंट्स
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्ला
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल 
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज
ऐसे करे डाउनलोड मोबाइल से जाती प्रमाण पत्र
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Telegram