e- Shram Card के जरिए उन क्षेत्रों के श्रमिक को वित्तीय सहायता देना है, जो असंगठित क्षेत्र से है. ध्यान दे इस योजना के तहत उन्ही लोगो को फायदा दिया जाएगा, जिन्होंने अप्लाई किया है और जिसके पास ई-श्रम कार्ड है। यदि आपके पास ई श्रमिक कार्ड नही है, तो आपको ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा.
अब Already Registered के सामने दिए Update के विकल्प पर क्लिक कर मांगे गए जानकारी डालना होगा. इसके बाद आपके सामने डाउनलोड का विकल्प आ जाएगा, जिसपर क्लिक कर ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड करना होगा. आपके सुविधा के लिए हमने डाउनलोड करने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध किया है ताकि आपको परेशानी न हो. आइए ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड की चरण दर चार प्रक्रिया देखते है:
E-श्रम कार्ड
केंद्र सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड योजना को शुरू किया गया, जिससे कि मजदूरों को वित्तीय सहायता देकर उनके जीवन स्तर को सुधारा जा सके। योजना का उद्देश्य 60 साल से ज्यादा के श्रमिकों को 3,000 रुपया हर महीने पेंशन के तौर पर देना है। और श्रमिकों को काम करते समय दुर्घटना से विकलांग हो जाने की संभावना में 1,00,000 रुपया की वित्तीय सहायता देना है और यदि श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को 2,00,000 रुपया की वित्तीय सहायता दी जाए।
Note: जो मजदूर 16 साल से लेकर 59 साल के बीच है वह ई-श्रम कार्ड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
E Shram Card Download के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- श्रमिक का आधार कार्ड नंबर,
- मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक किया हुआ ,
- बैंक अकाउंट की डिटेल्स IFSC कोड के साथ,
- UAN number
मोबाइल नंबर से ई-श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- e shram card download by aadhaar number से करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
- अधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार का विकल्प दिखाई देगा, आपको Register on eShram के निचे दिए विकल्प Already Registered के सामने दिए Update के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक पेज ओपन होगा, इस पेज के मेनू में already registered का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर Update Profile using Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और काप्त्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपनी आधार संख्या दर्ज कर Fingerprint, Iris, और OTP मे से OTP पर टिक कर Captcha कोड डालना है, तथा Submit पर क्लिक करना है।
- अब मोबाइल पर आए OTP दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना है।
- OTP वेरीफाई होने के बाद Download UAN Card का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करना होगा।
- अब आपका ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा, जिसका प्रिंट निकाल कर उपयोग कर सकते है।
UAN Number से ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करे
- अगर आप ई-श्रम कार्ड डाउनलोड UAN Number का इस्तेमाल करके करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले ई-श्रम कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके होम पेज Already Registered के सामने दिए विकल्प अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको UAN नंबर भरना है, जन्मतिथि भरनी है और कैप्चा कोड भरने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर लेना है।
- ओटीपी भरने के बाद नीचे आपको UPDATE PROFILE और DOWNLOAD UAN CARD का ऑप्शन नजर आएगा।
- यहां से आपको E-Shram Card PDF Download करने के लिए आपको Download By UAN Card की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब यह पीडीएफ आपके कंप्यूटर पर या मोबाइल पर जिस पर भी इस प्रक्रिया को आप कर रहे हैं डाउनलोड हो जाएगा जिसका आप प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
E Shram Card download करने के फायदे
- ई-श्रम कार्ड के जरिए योजनाओं की बहुत सारी सुविधाएं श्रमिकों को दी जाती है।
- ई-श्रम कार्ड से किसी भी श्रमिक को पहचाना जाता है जो कि पूरे भारत देश में मान्यता प्राप्त होता है।
- योजना में श्रमिकों को 500 से लेकर ₹1000 तक की आर्थिक सहायता किस्तों में दी जाएगी।
- जो भी श्रमिक ई-श्रम रजिस्ट्रेशन करवाते है वह ई-श्रम कार्ड डाउनलोड आसानी से कर सकते है।
- ई-श्रम कार्ड के द्वारा सभी श्रमिकों के नाम को सूचीबद्ध किया जा सकता है जिससे कि किसी भी कल्याणकारी योजना के जरिए श्रमिकों को लाभान्वित किया जा सके।
- यदि श्रमिक के पास ई-श्रम कार्ड है तो उन्हें अलग-अलग योजनाओ के लिए बार-बार रेजिस्ट्रैशन करवाने की जरूरत नहीं होती है।
डायरेक्ट लिंक
रजिस्टर e Shram Card | क्लिक करे |
Download ई श्रम कार्ड आधार, मोबाइल | क्लिक करे |
Download ई श्रम कार्ड UAN Number | क्लिक करे |
Balance Check | क्लिक करे |
FAQs: ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड
ई-श्रम कार्ड मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए पहले eshram.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद already registered के सामने दिए अपडेट के विकल्प पर क्लिक कर अपना Mobile Number और काप्त्चा कोड डालना होगा. इसके मांगे गए अन्य सभी जानकारी डालकर श्रम कार्ड डाउनलोड करे.
ऑनलाइन आधार कार्ड श्रमिक कार्ड देखने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और “अपडेट” पर क्लिक करे. इसके बाद अपना UAN नंबर या आधार नंबर डालकर काप्त्चा कोड डाले और Send OTP पर क्लिक करे. इसके बाद मांगे गए सभी जानकारी डाले और अपना श्रमिक कार्ड देखे.
Related Posts: