जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड: ऐसे करे डाउनलोड मोबाइल से जाती प्रमाण पत्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप ने जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है. लेकिन अभी तक आपका जाति प्रमाण पत्र नही आया है, और आपको जाति प्रमाण पत्र की अत्यंत आवश्यकता है, तो ऑनलाइन बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते है. जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की बहुत ही आसान प्रकिया है. लेकिन इस प्रकिया के बारे में सभी लोगो को जानकारी नही है. जिसके कारण उन्हें जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में परेशानी होती है.

इसलिए, इस पोस्ट के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन डाउनलोड करने की एक प्रोसेस उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से अपने मोबाइल से भी घर बैठे डाउनलोड कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास आवेदन की गई रसीद होना चाहिए.

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें

जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपने राज्य के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाए. इस पोर्टल का उपयोग कर ऑनलाइन जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोए ब्राउजर को ओपन करे. और serviceonline.bihar.gov.in टाइप कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  • ध्यान दे: उदाहरण के तौर पर यहाँ बिहार राज्य के जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की जानकारी को उपलब्ध किया गया है. ठीक इशी प्रकार अपने राज्य के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ओपन कर सकते है.
jati praman patra download krne ke liye certificate download par click kare
  • इसके बाद दूसरा पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे Select Services में RTPS को सलेक्ट करे.
  • अब निचे Application Ref. Number दर्ज करे. यह नंबर आपको आवेदन करते समय एक रसीद प्राप्त हुआ होगा. उस मिल जाएगा.
jati praman patra download krne ke liye details darj kar certificate download par click kare
  • फिर निचे Applicant Name (In English) में अपना नाम इंग्लिश में लिखे.
  • इसके बाद Please enter the characters shown above में कैप्चा कोड दर्ज करे.
  • सभी जानकारी को फिल करने के बाद download certificate के बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपका जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा.जिसे प्रिंट करा कर निकलवा सकते है.

Note: यदि आप जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिए है. और डाउनलोड करना चाहते है, तो जाति प्रमाण पत्र बनाने के 24 घंटे बाद डाउनलोड करे. अन्यथा रिकॉर्ड not found बताएगा.

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का राज्यवार लिंक

कास्ट certificate डाउनलोड करने के लिए सभी राज्यों का लिंक निचे टेबल में दिया गया है. अपने राज्य के सामने के लिंक कर क्लिक कर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.

राज्य का नामजाति प्रमाण पत्र डाउनलोड लिंक
आंध्र प्रदेशhttps://ap.meeseva.gov.in/
अरुणाचल प्रदेशhttps://eservice.arunachal.gov.in/
असमhttps://bhumiputra.assam.gov.in/
बिहारhttps://serviceonline.bihar.gov.in/
छत्तीसगढ़https://raipur.gov.in/service/caste-certificate/
गोवाhttps://goaonline.gov.in/
हरियाणाhttps://saralharyana.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://edistrict.hp.gov.in/
जम्मू और कश्मीरhttps://jammu.nic.in/service/caste-certificate/
झारखंडhttps://jharsewa.jharkhand.gov.in/
कर्नाटकhttp://www.nadakacheri.karnataka.gov.in/
केरलhttps://edistrict.kerala.gov.in/
मध्य प्रदेशhttp://www.mpedistrict.gov.in/
महाराष्ट्रhttps://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/Certificate_Documents
मणिपुरhttps://www.eservicesmanipur.gov.in/
मेघालयhttps://megedistrict.gov.in/
मिजोरमhttps://aizawl.nic.in/caste-certificate/
नागालैंडhttps://edistrict.nagaland.gov.in/
उड़ीसाhttps://edistrict.odisha.gov.in/
पंजाबhttps://connect.punjab.gov.in/
राजस्थानhttp://sje.rajasthan.gov.in/
सिक्किमhttps://services.india.gov.in/
तमिलनाडुhttps://www.tnesevai.tn.gov.in/
तेलंगानाhttps://ts.meeseva.telangana.gov.in/
त्रिपुराhttps://edistrict.tripura.gov.in/
उत्तर प्रदेशhttps://edistrict.up.gov.in/
उत्तराखंडhttps://dehradun.nic.in/service/caste-certificate/
पश्चिम बंगालhttps://castcertificatewb.gov.in/
अंडमान और निकोबारClick Here
चंडीगढ़http://sampark.chd.nic.in/
दादरा और नागर हवेलीhttps://sugam.dddgov.in/services
दमन और दीवhttps://daman.nic.in/
दिल्लीhttps://edistrict.delhigovt.nic.in/
पुडुचेरीhttps://services.india.gov.in/
लक्षद्वीपhttps://lakshadweep.gov.in/

जाति प्रमाण पत्र के फायदे

जाति प्रमाण पत्र से कई प्रकार के फायदे है, जो इस प्रकार है.

  • कास्ट सर्टिफिकेट के आधार पर सरकार द्वारा आरक्षित वर्ग को विशेष लाभ प्रदान करती है.
  • कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने व स्कूल में एडमिशन लेते समय में आवश्यकता होती है.
  • जाति प्रमाण पत्र के आधार पर सरकारी नौकरी में आरक्षित वर्गों के युवाओं को छूट मिलती है. इसलिए जाति प्रमाण पत्र सभी को बनवाना जरूरी है.

शरांश:

जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. इसके बाद सर्टिफिकेट डाउनलोड करें के आप्शन पर क्लिक करे. फिर Application Ref. Number, Applicant Name और कैप्चा कोड दर्ज कर download certificate पर क्लिक करे. अब आपका जाती प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा, जिसका प्रिंट निकाल कर उपयोग कर सकते है.

जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. बिहार में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

बिहार में जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए RTPS के पोर्टल पर जाए. और सर्टिफिकेट डाउनलोड पर क्लिक करे. इसके बाद Application Ref. Number, Applicant Name और कैप्चा कोड दर्ज कर download certificate पर क्लिक करे.

Q. जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या क्या कागज लगते हैं?

जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. और इसके अलावे जन्म प्रमाण पत्र यानी बर्थ सर्टिफिकेट की भी जरूरत होती है.

Q. जाति प्रमाण पत्र कितने दिन तक वैध है?

‘जाति प्रमाण पत्र की वैधता अवधिजीवन भर की होती है. जबकि OBC के लिये संबधी प्रमाण-पत्र एक बार ही जारी किया जाता है. परन्तु संबंधी तथ्य को तीन वर्ष के विधि सम्मत शपथ-पत्र के आधार पर मान्यता दी जायेगी.

Q. जाति प्रमाण पत्र मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें?

जाती प्रमाण पत्र मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट जैसे edistrict.up.gov.in पर जाए. इसके बाद सिटीजन लॉगिन के आप्शन पर क्लिक कर यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे. इसके बाद cast के आप्शन को select करे तथा अन्य आवश्यक जानकारी डालकर जाती प्रमाण पत्र डाउनलोड करे.

संबंधित पोस्ट,

ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करे मिनटों में
Bihar Ration Card Online Apply 2024: (नया तरीका)
वोटर कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए
जल जीवन मिशन में अपना नाम कैसे चेक करें
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे
ड्राइविंग लाइसेंस कितने रुपए में बनता है
आधार कार्ड में पिता का नाम सही करने के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड से राशन कार्ड कैसे चेक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Telegram