ड्राइविंग लाइसेंस कितने रुपए में बनता है: जाने DL बनाने पर लगने वाला खर्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ड्राइविंग लाइसेंस चालक का एक महतवपूर्ण दस्तावेज है, जो उन्हें वाहन चलाने के लिए योग्यता प्रदान करता है. यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है, तो क़ानूनी तौर पर आप कार, बाइक आदि नही चला सकते है. इसलिए, प्रत्येक ड्राईवर को Driving लाइसेंस बनवाना अनिवार्य है.

टू या फोर व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने लगभग 1,356 रुपए लगता है. लर्निंग हेतु 356 रुपए का चालान और एक माह के बाद परमानेंट DL के लिए एक हजार रुपए लगता है. वही टू व्हिलर लाइसेंस के लिए लगभग 156 रुपए लर्निंग और एक माह बाद स्थाई लाइसेंस के लिए 700 रुपए का फीस लगता है. ध्यान दे ड्राइविंग लाइसेंस की फीस समय के साथ थोड़ा आगे या पीछे हो सकता है, आइए ड्राइविंग लाइसेंस कितने रुपए में बनता है की पूरी जानकारी देखते है.

ड्राइविंग लाइसेंस की फीस

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने फीस लाइसेंस के प्रकार के अनुसार निर्धारित की गई है. जो इस प्रकार है:

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकारDL की फीस
लर्निंग डीएल     200 रुपया
ड्राइविंग लाइसेंस     200 रुपया
कमर्शियल डीएल     600 रुपया
इंटरनेशनल डीएल   1,000 रुपया
रिनुअल फीस डीएल     200 रुपया
लर्निंग रिनुअल     200 रुपया

Note: इस ड्राइविंग लाइसेंस की फीस में DL की वैधता निश्चित समय के लिए निर्धारित की जाती है. उसके बाद पुनः ड्राइविंग लाइसेंस को अन्य फीस देकर रिन्यूअल कराना पड़ता है.

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार:

ध्यान दे, राज्य के अनुसार और DL के प्रकार के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस की फीस अलग-अलग हो सकता है.

  • (हल्के मोटर वाहन) Light Motor Vehicle License
  • (लर्निंग लाइसेंस) Learning License
  • (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस) International Driving License
  • (भारी मोटर वाहन) Heavy Motor Vehicle License
  • (लर्निंग लाइसेंस) Learning License
  • (स्थायी लाइसेंस) Permanent License

ड्राइविंग लाइसेंस फीस DL के अनुसार

  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 200 रूपये निर्धारित किए गए है.
  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के बाद ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए 200 – 1000 रूपये तक का फीस लगता है.
  • हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 600 – 1000 रूपये तक का फीस देना अनिवार्य है.
  • इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की फीस 1,000 रूपये है.
  • ड्राइविंग लाइसेंस की रिन्यू फीस 200 रूपये कर दी गई है.

Note: केवल ड्राइविंग लाइसेंस की फीस के सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने से मुश्किलें हल नही होगी. बल्कि, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक योग्यता, दस्तावेज एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी समझना आवश्यक है. आइए जानते है, पात्रता, दस्तावेज एवं अन्य जानकारी:

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता और दस्तावेज

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आपके निम्न पात्रता एवं दस्तावेज होना आवश्यक है.

  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पात्रता:
  • उम्मीदवार भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक का उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए
  • मानसिक रूप से स्वस्थ होने चाहिए
  • परिवार की रजामंदी होनी आवश्यक है
  • ट्रेफिक नियमो के बारे में पता होना चाहिए

आवश्यक दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एड्रेस का पहचान पत्र: राशन कार्ड, पेन कार्ड, बिजली का बिल आदि.
  • जन्म तिथि का प्रमाण पत्र: 10th की मार्कशीटया जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • लर्निंग लाइसेंस नंबर
  • मोबाइल नंबर

इन पात्रता एवं दस्तावेज के साथ आप अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. या सम्बंधित कार्यालय में फॉर्म भर कर, मांगे गए फीस के साथ अप्लाई कर सकते है.

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लगने वाला शुल्क:

  • लर्निंग लाइसेंस के लिए: 150 रुपये
  • लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के लिए: 50 रुपये
  • ड्राइव टेस्ट या रिपीट टेस्ट की योग्यता हासिल करने के लिए: 300 रुपये
  • ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए: 200 रुपये
  • राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए: 1,000 रुपये
  • ग्रेस पीरियड खत्म होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के लिए: 300 रुपये

यह शुल्क राज्य के अनुसार अलग हो सकता है.

शरांश: ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए लगभग 200 रुपया का शुल्क लगता है. लेकिन रियल में आपको इससे कही अधिक फीस जमा करना पड़ता है. मैं हाल ही अपना ड्राइविंग बनवाया है, जिसके लिए मुझे 6 हजार से अधिक पैसे देने है. कई बार कुछ काम नियम के तहत नही होता है. इसीलिए, आप नजदीकी RTO ऑफिस से इसकी पूरी जानकारी अपने स्तर पर प्राप्त करे. उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, यदि को प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.

FAQs: Driving Licence Kitne Rupye me Banta Hai

Q. ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कितना खर्चा आता है?

अधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर दी गई जानकारी के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लगभग 150 रुपये का खर्चा, वही ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू करने के लिए 200 रुपये का खर्चा आता है. लेकिन वास्तव में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में लगभग 5 से 6 हजार का खर्चा आता है.

Q. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का चार्ज क्या है?

दो पहिया और चार पहिया का लर्निंग लाइसेंस का शुल्क 740 रुपये है, जबकि फाइनल लाइसेंस के चालान शुल्क 2300 रुपये है. इसके अलावे, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट के लिए अलग से शुल्क देना पड़ सकता है.

Q. ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है?

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो यह जानकर आपको ख़ुशी होगी कि लर्निंग और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के फीस में कटौती हुई है. अब ड्राइविंग लाइसेंस की फीस घटकर 1,593 रुपये हो गई है.

सम्बंधित पोस्ट:

मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट शुरू जल्द करे
वोटर कार्ड बनाने के लिए क्या क्या चाहिए
आधार कार्ड में पिता का नाम सही करने के लिए जरूरी दस्तावेज
जन्म प्रमाण पत्र डाक्यूमेंट्स
कैसे देती है सरकार BPL Card धारकों को लाभ
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई
राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Telegram