मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए समग्र पोर्टल शुरू किया गया है, जिससे माध्यम से लोग पंजीकृत कर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर पाएँगे. अर्थात, इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का हकदार बन सकते है. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद एक विशिष्ट अंको समग्र आईडी प्रदान किया जाता है, जिसमें डेट ऑफ बर्थ, नाम, एड्रेस, आदि जैसे जानकारी उपलब्ध होता है.
कई बार ऐसा होता है कि समग्र आईडी में जन्म थिति कुछ और होता है, और दुसरे डाक्यूमेंट्स में कुछ और. इस स्थिति में आपको समग्र आईडी से फायदा नही मिलता है. यदि आपको भी लगता है कि आपके समग्र आईडी में जन्मतिथि अलग है, तो निचे दिए गए स्टेप्स के मदद से समग्र आईडी में डेट ऑफ बर्थ देख सकते है. यदि गलत है, तो उसे सही उसे सभी करने के लिए निचे दिए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है.
ऑनलाइन समग्र आईडी में जन्मतिथि कैसे देखे
समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी जन्मतिथि देखने के लिए आपके पास समग्र आईडी कार्ड या उसके 9 अंक आपके पास होने चाहिए.
स्टेप 1: सबसे पहले समग्र पोर्टल अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करना होगा.
स्टेप 2: अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” के सेक्शन में जाना होगा.
स्टेप 3: इस सेक्शन से “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
स्टेप 4: क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपने समग्र आईडी का नंबर दर्ज करना होगा.
स्टेप 5: अब दिए गए काप्त्चा कोड को दर्ज करने के बाद “समग्र सदस्य कार्ड प्रिंट करे” पर क्लिक करे.
क्लिक करते ही आपका समग्र आईडी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे अपना जन्मतिथि देख पाएँगे.
ध्यान दे: यदि आपके पास समग्र आईडी नही है, तो आधार कार्ड से समग्र आईडी में जन्म तिथि देख सकते है. इसके लिए आपको समग्र पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद अपनी प्रोफाइल देखे पर क्लिक कर आधार ई-केवाईसी को सेलेक्ट करना होगा. अब अपना आधार नंबर दर्ज कर जन्म तिथि देख पाएँगे.
समग्र सेवा केंद्र से जन्मतिथि कैसे देखे?
- ऑनलाइन के अलावे यदि आप समग्र आईडी में जन्मतिथि देखना चाहते है, तो पहले समग्र सेवा केंद्र ऑफिस में जाए.
- इसके बाद जन्म तिथि देखने के लिए बोले, और अपने समग्र आईडी अधिकारी को दे,
- यदि केंद्र अधिकारिक द्वारा और दूसरा डाक्यूमेंट्स माँगा जाता है, तो उसे दे.
- अब आपको समग्र आईडी की कॉपी दे दिया जाएगा, जिसमे अपना जन्म तिथि देख सकते है.
Note: अगर समग्र आईडी में आपका जन्मतिथि गलत है, तो निचे दिए गए प्रक्रिया से जन्मतिथि को अपडेट कर पाएँगे.
समग्र आईडी जन्मतिथि अपडेट कैसे करे
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करना होगा.
- अब समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के विकल्प में से “अपनी प्रोफाइल अपडेट करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, इस पेज पर समग्र आईडी नंबर और काप्त्चा कोड डालकर काप्त्चा सत्यापित करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने समग्र आईडी डैशबोर्ड ओपन होगा. इस पेज से जन्म थिति अपडेट पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपका जो भी जन्मतिथि हो, उसे दर्ज करना होगा.
- अब जन्म तिथि को सत्यापित करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य सम्बंधित डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. कुछ समय बाद आपका जन्मतिथि समग्र आईडी में अपडेट कर दिया जाएगा.
FAQs
अपने समग्र आईडी में जन्मतिथि देखने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाए और प्रोफाइल देखे पर क्लिक करे. अब अपने समग्र आईडी के नंबर डाले और काप्त्चा कोड दर्ज कर सर्च पर क्लिक करे. अब समग्र आईडी में जन्मतिथि देख सकते है.
समग्र आईडी में जन्मतिथि देखने के लिए समग्र आईडी नंबर की आवश्यकता है. यदि आपके पास समग्र आईडी नही है, तो आधार कार्ड के माध्यम से भी जन्मतिथि देखे सकते है.
यदि आपके समग्र आईडी में जन्मतिथि गलत हो, तो उसे ऑनलाइन सुधार सकते है. इसके लिए पोर्टल पर विशेष सुविधा प्रदान किया गया है. आप प्रोफाइल अपडेट पर क्लिक कर अपने जन्मतिथि में हुए गलती को ठीक कर सकते है.
Related Posts: