छत्तीसगढ़ में जितने भी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग हैं उनको राशन कार्ड के जरिए सरकार राशन देने का कदम उठाया है। ऐसे में जितने भी लोगों ने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है उनका नाम राशन कार्ड लिस्ट में दर्ज हुआ है।
सीजी राशन कार्ड लिस्ट अब ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में जितने भी लोग योजना के तहत पात्र हैं उनका नाम दिए गया हैं और जो भी अपात्र हैं उनके नाम को लिस्ट से हटा दिया गया है। यदि आप भी छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना चाहते हैं, तो इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम लिस्ट में है या नहीं यह जांच सकते हैं।
छतीसगढ़ खाद्य राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे
- यदि आप ऑनलाइन नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
- होम पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको “जन भागीदारी” का विकल्प दिखेगा जिसे आपको क्लिक कर देना है।
- अब यहां पर आपको “राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी” का जो ऑप्शन नजर आएगा यह पर आपको क्लिक कर देना है।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जिले के अनुसार सूची खुलकर आ जाएगी जहां से आपको अपना जिला चुन लेना है
- उसके बाद आपके सामने दूसरा पेज आएगा जहां आपको अपने नगरीय निकाय और विकासखंड को चुनना होगा।
- अब आपको उस विकासखंड के अंदर आपको राशन देने वाली दुकानों की सूची दिख जाएगी। यहां से आप अपने राशन की दुकान का नाम देखने के बाद उसके सामने के राशन कार्ड के अलग-अलग प्रकार से जो आपका राशन कार्ड है उसको सेलेक्ट कर लेना है।
- राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करेंगे के बाद राशन कार्ड के तहत सभी आवेदकों के नाम आ जाएंगे जो की राशन कार्ड धारक होंगे।
ध्यान दे: अगर आपको ऑनलाइन राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम दिखाई नही दे रहा है, तो सम्बंधित विभाग में आपको होना होगा। वहां अपना आधार कार्ड दिखा कर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए बोलना होगा। अगर आपका नाम होगा, तो अधिकारी आपको बता देंगे।
छतीसगढ़ खाद्य राशन कार्ड लिस्ट का लाभ
- राशन कार्ड के जरिए अन्य सरकारी योजनाओं से भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं और इस दस्तावेज से वह अपनी पहचान का एक और प्रमाण प्राप्त कर सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ राज्य के उन लोगों का नाम इस लिस्ट में जारी किया जाएगा जो की पात्र है और जिन्होंने योजना के लिए आवेदन किया है।
- राशन कार्ड लिस्ट में जिन आवेदको का नाम होगा उन्हें राज्य सरकार के जरिए राशन कार्ड दिखाकर सरकारी राशन की दुकानों से खाद्य पदार्थ जैसे की चावल, गेहूं, दाल, चीनी इत्यादि बहुत कम दामों पर दिए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आवेदकों को सूची में अपना नाम देखने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वे अपने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।
सीजी खाद्य राशन कार्ड हेतु हेल्पलाइन नंबर
यदि छतीसगढ़ खाद्य राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने से सम्बंधित जानकारी के लिए निचे दिए गए एड्रेस या टोल फ्री नंबर पर कॉल करना होगा।
एड्रेस | खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, ब्लॉक 2, तृतीय तल, इंद्रावती भवन, अटल नगर |
फोन एवं फैक्स | 0771-2511974, 0711-2510820 |
ईमेल | dirfood.cg@gov.in |
शरांश:
सीजी खाद्य राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in को ओपन करना होगा। इसके बाद जनभागीदारी विकल्प का चयन कर अपने जिला का नाम, विकासखंड का नाम, राशन दुकान का नाम एवं राशन कार्ड के प्रकार सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद सीजी राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगा, जिसमे अपना नाम चेक कर पाएँगे। उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, यदि कोई प्रश्न है, तो कमेंट कर अवश्य पूछे।
सम्बंधित पोस्ट: