गन्ना उत्पादन में उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से अग्रणी हैं. लेकिन कभी कभी गन्ना का भुगतान समय पर न होने पर राज्य के किसान परेशान हो जाते है या उन्हें पेमेंट की जानकारी नही होती है. हालांकि राज्य सरकार किसानों की समस्या को देखते हुए चीनी मीलों के लिए गन्ने की खरीदारी के 14 दिनों के बाद किसानों के खाते में पैसे भेजने के शख्त नियम लागू बनाया गया है, साथ ही ऑनलाइन पोर्टल caneup.in को भी शुरू किया है.
अब किसान अपने गन्ना भुगतान की स्थिति अधिकारिक वेबसाइट से ही पता कर सकते है. इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंकड़ा देखे के विकल्प पर क्लिक करना होगा, फिर काप्त्चा कोड दर्ज कर मांगे गए अन्य जानकारी को दर्ज करना होगा. आपके सुविधा हेतु हमने यूपी गन्ना भुगतान स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया यहाँ उपलब्ध की है.
यूपी गन्ना भुगतान देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल https://caneup.in/ पर जाना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से “किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए नीचे दिए गए विकल्प “आंकड़े देखें” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज से दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड डालकर View पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना जिला, फैक्ट्री, गांव एवं उत्पादक का नाम चयन करना होगा.
- या गन्ना बेचने के समय मिली पर्ची में लिखे फार्मर कोड को गाँव के स्थान पर दर्ज करना होगा.
- नए पेज पर गन्ना किसान द्वारा बेचीं गयी फसल का सम्पूर्ण विवरण दिखाई देगा.
- अब आपको गन्ना भुगतान चेक करने हेतु गन्ना मूल्य की जानकारी के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट या आधार कार्ड चयन कर, इसके अंतिम चार अंक और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- सभी जानकारी दर्ज कर सत्यापित करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके गन्ना भुगतान की जानकारी ओपन हो जाएगा.
ध्यान दे: अगर आपको ऑनलाइन वेबसाइट से गन्ना पेमेंट की जानकारी प्राप्त करने में परेशानी हो रही हो, तो आपको सम्बंधित विभाग में जाकर पता करना होगा, इसके लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड या बैंक अकाउंट साथ ले जाना होगा.
FAQs
गन्ना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://caneup.in/ पर जाना होगा, फिर आंकड़े देखे पर क्लिक कर काप्त्चा कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको अपना जिला, जिला, फैक्ट्री, गांव एवं उत्पादक का नाम दर्ज करना होगा. अब आपको गन्ना मूल्य की जानकारी पर क्लिक कर आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज कर गन्ना का भुगतान देखना होगा.
अगर आपको गन्ना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है, तो अधिकारिक टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए.
गन्ने की पर्ची का पेमेंट देखने के लिए गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश के आधिकारिक पोर्टल https://caneup.in/ पर जाए और किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें > आंकड़े देखें” पर क्लिक कर जानकारी डाले और पेमेंट देखे.
उत्तर प्रदेश में गन्ना की खरीदारी होने के लगभग 14 दिनों के बाद पैसा आपके खाते में आ जाता है. अगर गन्ना का पैसा आपके खाते में नही आता है, तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत कर सकते है.
सम्बंधित पोस्ट: