उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के गरीब परिवार के बेटियों की शादी के लिए शादी अनुसार स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत 20 हजार रूपये की मदद की जाएगी. लेकिन उस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा. यदि आपने आवेदन कर दिया गया है, तो ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से यूपी शादी अनुदान योजना स्टेटस चेक कर सकते है.
ध्यान शादी अनुदान का पैसा तभी भेजा जाएगा, जब आपका आवेदन स्वीकार होगा, यह पता करने के लिए आपको शादी अनुदान का स्टेटस चेक करना होगा. आपके सुविधा के लिए हमने शादी अनुदान स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध की है, ताकि आपको स्टेटस हेतु कही भटकना न पड़े. आइए इस प्रक्रिया को विस्तार से जानते है.
Shadi Anudan Yojana Status
अधिकारिक वेबसाइट से शादी अनुदान योजना स्टेटस चेक करने के लिए आपके रजिस्ट्रेशन नंबर होने चाहिए, तभी आप इसे चेक कर पाएँगे. साथ ही रजिस्ट्रेशन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी होने चाहिए, क्योंकि, उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे वेरीफाई करना अनिवार्य है. आइए इन जानकारी के मदद से स्टेटस के साथ पेमेंट डिटेल्स निकालना जानते है.
शादी अनुदान योजना स्टेटस चेक कैसे करे
- सबसे पहले शादी अनुदान योजना के अधिकारिक वेबसाइट https://shadianudan.upsdc.gov.in/ को ओपन करना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से सर्विसेज के सेक्शन में जाकर ” आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें)” पर क्लिक करना होगा.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर “रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजे” पर क्लिक करना होगा.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को वेरीफाई करने के बाद वेबसाइट पर लॉग इन हो जाएँगे.
- अब आपके आवेदन से जुड़े सभी जानकारी दिखाई देगा कि आवेदन का स्टेटस क्या है, अप्रूव हुआ है या नही.
Shadi Anudan Yojana Beneficiary Status चेक करे
- शादी अनुदान का Beneficiary स्टेटस पता करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://pfms.nic.in/ पर जाना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट के मेनू में से Payment Status विकल्प को सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद DBT Status Tracker विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने DBT Status of Beneficiary and Payment Details का पेज ओपन होगा.
- इसके बाद केटेगरी के सेक्शन में Any Other External System को सेलेक्ट करना होगा.
- अब DBT Status में Beneficiary Validation पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान मिले एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करना होगा.
- अब काप्त्चा कोड डालकर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अगर आपकी Beneficiary बन गयी होगी, तो उसका विवरण आ जाएगा. अगर नहीं बनी होगी, तो No Record Found बताएगा.
Note: आपके जानकारी के लिए बता दे कि शादी अनुदान योजना की Beneficiary बताने के बाद ही योजना का पैसा 20 हजार रुपये लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाते है. अगर यह नही बताते है, तो पैसा आने में परेशानी हो सकती है.
शादी अनुदान का पैसा कैसे चेक करें
- सबसे पहले आपको PFMS Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट से आपको Track DBT Detail पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने DBT Status of Beneficiary and Payment Details का पेज खुलेगा.
- इस पेज पर आपको Category में स्कीम का चयन करना है, तथा पारिवारिक लाभ योजना के लिए Any Other External System को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको DBT Status में Payment पर क्लिक करना है.
- सभी जानकारी डालने के बाद Application Id और कैप्चा कोड डालकर Search बटन पर क्लिक करना है.
- Search करने के बाद आपको शादी अनुदान का पैसा दिखाई देगा. जो भी पैसा आपके खाते में गया होगा, उसका विवरण इस पेज पर दिखेगा.
शरांश: यूपी शादी अनुदान स्टेटस चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://shadianudan.upsdc.gov.in/ को ओपन करे और आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक कर एप्लीकेशन नंबर काप्त्चा कोड दर्ज कर लॉग इन करे. इसके बाद शादी अनुदान की स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसके अलावे इस वेबसाइट के माध्यम से भी शादी अनुदान का पैसा चेक कर सकते है. मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
FAQs: Shadi Anudan Status Check
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाए और आवेदन पत्र की स्थिति पर क्लिक कर मांगे गए सभी जानकारी दर्ज करे. इसके बाद शादी अनुदान की स्टेटस देख पाएँगे.
उत्तर प्रदेश में शादी अनुदान का पैसा आवेदन विवाह की तारीख से लगभग 90 दिन पहले से 90 दिन बाद तक आता है. कई बार यह पैसा शादी से कुछ दिन पहले से आ जाता है, और कई बार इसमें देरी भी हो जाती है.
सम्बंधित पोस्ट: