बिहार सरकार, लोगो के लिए ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट शुरू की है, जहाँ से कुछ ही मिनटों में अपनी पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है. पहले लोगो को बैंक या CSC केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब यह ऑनलाइन हो गया है. अब किसी को भी कही जाने की आवश्यकता नही है, आप अधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट के मदद से ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक कर पाएँगे.
जिन नागरिको को ऑनलाइन ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया के बारे में पता नही है, उनके लिए हमने इस पोस्ट में पूरी प्रक्रिया उपलब्ध की है. यदि आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स है तो कुछ ही मिनटों में ई लाभार्थी पेमेंट स्टेटस पता कर सकते है.
ई लाभार्थी पेमेंट स्टेटस चेक करने हेतु आवश्यक जानकारी
घर बैठे खुद से ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए आपके कुछ आवश्यक जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, जिसके आधार पर बिना किसी परेशानी के स्टेटस चेक कर सके. जो इस प्रकार है:
- जिला का नाम या मौजूदा वर्ष
- आधार कार्ड नंबर
- बैंक अकाउंट नंबर
ध्यान दे, आधार कार्ड नंबर या बैंक अकाउंट डिटेल्स दोनों में किसी एक भी भी ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक कर सकते है.
e Labharthi Pension Payment Status चेक करे
- ऑनलाइन ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति देखने हेतु निचे दिए गए चरण को फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/Default.aspx को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Payment Report का विकल्प दिखाई देगा.
- इसी विकल्प में से Check Beneficiary / Payment Status का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, इस पर आप जिस भी वर्ष का स्टेटस चेक करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
- इसके बाद Beneficiary ID में आधार कार्ड या बैंक नंबर को सेलेक्ट करे.
- ध्यान दे, यदि आपके आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबर दोनों है, तो दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करे तथा उसका नंबर डाले.
- अब सभी जानकारी डालने के बाद Search के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे आपका पूरा डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, बैंक अकाउंट, पेमेंट कब हुआ है, आदि.
- इस प्रकार बेहद कम समय में घर बैठे ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक कर सकते है.
ई लाभार्थी पेमेंट लिस्ट चेक करे
- लाभार्थी पेमेंट लिस्ट चेक करने हेतु आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट से आपको पेमेंट रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक कर Beneficiary Status List पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको District, Block, Panchayat Scheme आदि चयन कर Search के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने ई लाभार्थी पेमेंट लिस्ट ओपन हो जाएगा, जहाँ से आप अपना नाम चेक कर पाएँगे.
Beneficiary Aadhaar Seeding चेक करे
- आधार सीडिंग सर्च करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा.
- फिर आपको पेमेंट रिपोर्ट का चयन कर होगा.
- अब आपको Beneficiary Aadhaar Seeding Search पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको Search By में लाभार्थी संख्या या आधार संख्या दर्ज कर View पर क्लिक कर आधार सीडिंग चेक कर पाएँगे.
शरांश:
ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति देखने कि सभी आवश्यक जानकारी जैसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स एवं प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है, जो स्टेटस देखने में आपका मदद करेगा. सरकार eLabharthi Payment Status चेक करने की सुविधा केवल आधार कार्ड से भी दे रही है. इसलिए, यदि आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स न हो, तो भी उप्लर दिए गए स्टेप्स के मदद से स्टेटस चेक कर सकते है.
FAQs
ई लाभार्थी पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/Default.aspx पर जाए. इस वेबसाइट से पेमेंट रिपोर्ट के विकल्प में से पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करे. इसके बाद वर्ष सेलेक्ट करे, तथा आधार कार्ड नंबर या बैंक अकाउंट को चुन कर उसका नंबर डाले और स्टेटस चेक करे.
इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pension.socialjusticehry.gov.in/Ben_Inf को ओपन करे. इसके बाद पेंशन आईडी, आधार कार्ड, या बैंक अकाउंट में से किसी एक को दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और पेंशन का विवरण चेक करे.
ई लाभार्थी पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए, ताकि आप उसे बॉक्स में दर्ज कर पेमेंट स्टेटस चेक कर पाएँगे.
सम्बंधित पोस्ट: