गरीबों के कल्याण और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए हरियाणा में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी श्रृंखला में हरियाणा के मुख्यमंत्री जी द्वारा जितने भी परिवार बीपीएल कार्ड धारक है और उनके आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण रोजमर्रा का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो जाता है, ऐसे लोगों को सरकार कम दाम में सिलेंडर की सुविधा देगी. इस योजना के तहत हरियाणा सरकार प्रत्येक महीने अतिरिक्त धनराशि को सब्सिडी के तौर पर आवेदक द्वारा दिए गए पैसो को बैंक खातों में जमा कर देगी।
हर घर हर गृहिणी योजना हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों के लिए बहुत कल्याणकारी योजना के रूप में साबित होगी। क्योंकि इस योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार को केवल 500 रुपया का गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा, जिसकी जानकारी हमने निचे स्टेप बाय स्टेप उपलब्ध है, आइए इसे विस्तार से समझते है।
हर घर हर गृहिणी योजना क्या है
यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत हरियाणा सरकार के द्वारा अंत्योदय परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलेंडर की सुविधा दी जाएगी। और अगर सिलेंडर 500 रुपया से ज्यादा का होता है तो सरकार द्वारा “डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर” के जरिए अतिरिक्त पैसे को आवेदक के द्वारा दिए गए बैंक खातों में सब्सिडी के तौर पर डाल दिया जाएगा। योजना के तहत जितनी भी महिलाएं पात्र है और आवेदन करना चाहती है तो ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकती है। योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाना और स्वास्थ्य के प्रति सुधार करना है।
Note:
- हरियाणा सरकार द्वारा योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार ने योजना की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी की है ताकि आसानी से आप घर से ही योजना के लिए अप्लाई कर सके।
- हर घर गृहिणी योजना के अंतर्गत 50 लाख बीपीएल परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा और योजना के लिए ₹1500 करोड रुपए का बजट सरकार द्वारा तैयार किया गया है।
हर घर गृहिणी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्रता
- योजना के तहत आवेदन करने वाली महिला को हरियाणा राज्य का निवासी होना जरूरी है।
- आवेदक महिला के परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपए से कम होनी अनिवार्य है।
- योजना के अंतर्गत आवेदक महिला को बीपीएल परिवार से संबंधित होना जरूरी है।
- महिला के पास फैमिली आईडी का होना जरूरी है।
- महिला के पास गैस का कनेक्शन होना जरूरी है।
- योजना में पात्रता पाने के लिए महिला के परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड होना जरूरी है।
Note: आवेदक महिला के पास गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्राप्त किया हुआ होना चाहिए और पात्रता के अनुसार अगर महिला के परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड नहीं है तो आयुष्मान कार्ड होने से भी योजना में पात्रता मिल सकती है।
हर घर गृहिणी योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- पात्र महिला का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- गैस कनेक्शन की कॉपी
- फैमिली आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फ़ोटो
Har Ghar Har Grihini Yojana Apply कैसे करे
हरियाणा की पात्र महिला अगर हर घर गृहिणी योजना के अंतर्गत 500 रुपया का गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहती है तो उसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अंतर्गत हरियाणा सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
अब इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको “हर घर हर गृहिणी योजना” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब यहां ड्रॉप लिस्ट में आपको “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब यहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म के विकल्प पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल कार आ जाएगा।
- इस नए पेज पर आपको “yes” वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपको अपनी परिवार पहचान id भरने के बाद कैप्चा कोड भर देना है।
- इसके बाद आपको Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी प्राप्त करके उसको वेरीफाई कर लेना है।
- वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
- अब आपको अपने गैस कनेक्शन की सारी जानकारी भरनी है जैसे कि आपका गैस एजेंसी का क्या नाम है और आपकी उपभोक्ता संख्या इत्यादि।
- मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके यहां पर अपलोड कर देना है।
- इस प्रक्रिया को पूरा करके आप हर घर गृहिणी योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
हर घर हर गृहिणी योजना का लाभ
हरियाणा सरकार बीपीएल, अंत्योदय और गरीब परिवारों के कल्याण के लिए “हर घर हर गृहिणी योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवार को हर महीने केवल ₹500 में गैस सिलेंडर प्राप्त होंगे। आइए इसका अन्य लाभ जानते है:
- हर घर हर गृहिणी योजना के तहत लाभार्थियों को 500 में गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- हरियाणा सरकार इस योजना पर प्रति वर्ष 1,500 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
- इस योजना का लाभ बीपीएल परिवार, अंत्योदय परिवार, और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को मिलेगा।
- गृहणी योजना के तहत मिलने वाला सब्सिडी महिला के खाता में जमा किया जाएगा।
शरांश:
इस पोस्ट में हमने हरियाणा Har Ghar Har Grihini Yojana Apply करने की पूरी जानकारी प्रदान की है, जिसके मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएँगे। इसके साथ पात्रता एवं जरुरी डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी उपलब्ध की है। आपको पहले अधिकारिक वेबसाइट https://epds.haryanafood.gov.in/ पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपके लिए उचित विकल्प प्रदान करेगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए।
Related Posts: