किसानों की आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों को खरीदने के लिए सब्सिडी का प्रावधान किया है। यदि आप भी किसान है और अपनी फसल बढ़ाने के लिए मशीन खरीदना चाहते हैं लेकिन, वित्तीय रूप से कमजोर है, तो ऐसे में आप फ्री स्प्रे मशीन योजना का लाभ प्राप्त सकते हैं। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत आवेदक किसानों को स्प्रे पंप मशीन खरीदने पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा, जिससे किसान इसका इस्तेमाल करके अपने कार्य को सहज बना सकें।
किसानों को इस योजना के तहत स्प्रे पंप सब्सिडी पर दी जाएगी। इस सब्सिडी के रूप में किसान 2,500 रूपये तक प्राप्त कर पाएंगे। योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए किसानों को आवेदन पत्र भरना होगा, जिसके लिए ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा। यह स्प्रे पंप मशीन बाजार में 2,000 से 2,500 रूपये तक मिलती है। जिसका इस्तेमाल खेती में दवाइयां छिड़कने के लिए होता है। आइए इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार से जानते है।
फ्री स्प्रे मशीन योजना का उद्देश्य
सरकार किसानों की समस्या को दूर करने के लिए फ्री स्प्रे मशीन योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत किसानों को स्प्रे पंप खरीदने पर 2,500 रूपये तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना और उनकी खेती की उत्पादन क्षमता में सुधार लाना है। सरकार किसानो के हित के लिए नए-नए तकनीक उपलब्ध करा रही है, ताकि किसान जागरूक होकर खेती करे, तथा स्वयं मजबूत और देश को भी सशक्त बनाने में मदद करे।
Free Spray Machine योजना के लिए पात्रता
- योजना से लाभान्वित होने के लिए किसान के पास अपनी कृषि भूमि होनी जरूरी है।
- योजना से लाभान्वित केवल उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों को ही किया जाएगा अतः किसानों का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक किसान की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होने आवश्यक है।
- स्प्रे पंप पर सब्सिडी प्राप्त करने हेतु किसान के पास जीएसटी वाला पक्के बिल का होना अनिवार्य है।
- योजना से केवल उसी किसान को लाभान्वित किया जाएगा जो पहले से योजना से लाभ प्राप्त नही कर रहा हो।
Free Spray Machine योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- किसान का आधार कार्ड,
- स्प्रे मशीन खरीदने का पक्का बिल,
- बैंक खाते की डिटेल्स,
- निवास प्रमाण पत्र,
- पासपोर्ट साइज फोटो,
- मोबाइल नंबर,
- बैंक खाता,
- आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र, आदि
फ्री स्प्रे मशीन योजना आवेदन आवेदन प्रक्रिया देखे
- आवेदन करने के लिए किसान को सबसे पहले योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान को अपना नाम, बैंक खाते की जानकारी और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां डालनी होगी।
- अब मांगे गए जरूर डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है और यहां पर मशीन की रसीद को भी अपलोड कर देना है।
- रजिस्ट्रेशन में रसीद अपलोड होने के बाद यदि आप पात्र है तो आपके बैंक खाते में सब्सिडी का पैसा भेज दिया जाएगा।
Free Spray Machine योजना के फायदे
सरकार उन किसानों को स्प्रे पंप सब्सिडी योजना के तहत लाभ देगी जिनके पास अपनी खुद की खेती योग्य जमीन है और जो वर्तमान में करेगी। योजना के अंतर्गत किसानों को 2,000 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी यानी कि पंप खरीदने के लिए सब्सिडी प्राप्त करने के बाद किसानों को केवल 200 से लेकर 500 रुपए तक ही खर्च करने पड़ेंगे इससे किसानों को काफी हद तक आर्थिक लाभ मिल जाएगा।
शरांश:
इस पोस्ट में फ्री स्प्रे मशीन योजना से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है. इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपके पास जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, फिर दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन कर पाएँगे. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो कमेंट कर अवश्य पूछे.
सम्बंधित पोस्ट: