यदि कोई व्यक्ति जिनका आयु 60 से अधिक है, तथा आय का कोई स्त्रोत नही है और काम करने के काबिल भी नही है, तो यह सोच कर परेशान अवश्य हो रहे होंगे कि आगे का जीवन कैसे चलेगा. लेकिन अब इसके लिए परेशान होने कि आवश्यकता नही है, क्योंकि केंद्र सरकार वृद्धावस्था पेंशन योजना प्रदान कर रही है, जिसके लिए ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते है.
वृद्धा पेंशन ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगेंगे. यदि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी नही है, तो इस पोस्ट के साथ अंत बने रहे.
वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं दस्तावेज
देश में सरकार आर्थिक रूप से कमजोर एवं वृद्ध व्यक्तियों के लिए पेंशन जा रही कर रही है, ताकि उनका शेष जीवन बिना किसी परेशानी के चले. इसके लिए उन्हें आवेदन करना होता है, जिसमे पात्रता एवं दस्तावेज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऑनलाइन आवेदन कही से और कोई भी व्यक्ति किसी के लिए भी कर सकता है. एक आवेदन होने और उसे स्वीकार होने के बाद वृद्ध व्यक्ति को जीवन भर प्रति महिना 400 से 800 रूपये के बिल मिलता रहेगा.
जानकारी के लिए बता दे कि वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए अधिकारिक वेबसाइट में सरकार के तरफ से जारी किया गया है.
वृद्धा पेंशन के लिए पात्रता
- वृद्ध व्यक्ति भारत के नागरिक होने चाहिए, खासकर, जिस राज्य में अप्लाई कर रहे है, वहां का नागिरिक होना अनिवार्य है.
- उनका आयु 60 वर्ष से अधिक होना चाहिए.
- आधार कार्ड से मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए.
- यदि बैंक से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक नही है, तो पहले उसे लिंक कराए
- आवेदक किसी अन्य पेंशन योजना या इससे सम्बंधित सरकारी योजना का लाभार्थी नही होना चाहिए
वृद्धा पेंशन फॉर्म भरने हेतु दस्तावेज
घर बैठे ऑनलाइन वृद्धा पेंशन का फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होती है, जिसे आपके पास होना चाहिए.
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड (यदि हो, तो)
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता नंबर एवं पासबुक
- बीपीएल राशन कार्ड
- अप्लाई करने के लिए आवेदक को 60 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है.
- आवेदक पास 4 पहिया वाहन नहीं होना चाहिए.
वृद्धा पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले वृद्धा पेंशन ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.
- वेबसाइट ओपन होने के बाद वृद्धावस्था पेंशन योजना के फॉर्म दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन के विकल्प क्लिक करना होगा, अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, इसमें पूछे गए सभी जानकारी भरे.
- अब Validate Aadhaar पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर डाले.
- इसके बाद मोबाइल एक OTP आएगा, इसे दिए गए बॉक्स में दर्ज कर वेरीफाई करे.
- अब वृद्धा पेंशन ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में पुछे गए सभी जानकारी खासकर, नाम, जन्मतिथि, एड्रेस आदि ध्यानपूर्वक डाले.
- इसके बाद मांगे गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजो की स्कैन की गए फोटो को अपलोड करे.
- अंत में सभी जानकारी चेक कर फॉर्म को सबमिट कर दे. अब आपको आवेदन का रसीद मिलेगा, जिसे सुरक्षित रखे.
शरांश:
इस लेख मे हमने विस्तार से ना केवल वृद्धा पेंशन ऑनलाइन फॉर्म भरने के बारे मे बताया बल्कि विस्तार से वृद्धावस्था पेंशन योजना मे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे भी बताया है. ताकि आप बिना किसी परेशानी के आवेदन सके. आवेदन के दौरान केवल दस्तावेज यानि डाक्यूमेंट्स के अनुसार सही सही जानकारी भरनी है. एक बार आवेदन स्वीकार होने के बाद जीवन भर वृद्धा पेंशन का लाभ मिलेगा. उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा, यदि कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य करे.
FAQs
वृद्धा पेंशन का फॉर्म भरने के लिए पहले राज्य के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन करे. इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी एवं दस्तावेज डाले तथा फॉर्म को चेक कर सबमिट कर दे. अब आपको जीवन भर वृद्धा पेंशन का लाभ मिलेगा.
वृद्धा पेंशन में ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स निम्न चाहिए:
आधार कार्ड
बीपीएल राशन कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
आय प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
बैंक पासबुक, आदि.
वृद्धा पेंशन बनवाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, बैंक पासबुक आदि के साथ ऑनलाइन फॉर्म भर कर सबमिट करे. कुछ समय बाद वृद्धा पेंशन आपके खाते में आने लगेगा.
Related Posts: