एलपीजी गैस सब्सिडी की नई किस्त जारी कर दी गई है, लगभग सभी ग्राहकों के खाते में सब्सिडी का पैसा आ गया है. क्या आपके खाते में सब्सिडी का पैसा आया है, इसकी जानकारी अब आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है. सरकार गैस सब्सिडी सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल प्रदान की है, जहाँ से आप चेक कर सकते है कि आपके खाते में सब्सिडी का पैसा आया है या नही.
पोर्टल पर LPG गैस सब्सिडी चेक करना अनिवार्य है, क्योंकि यदि सब्सिडी नही आया होगा, तो आप उसे पाने के लिए KYC पूरा कर सकते है. यदि आपको गैस सब्सिडी चेक करने की प्रक्रिया पता नही है, तो कोई बात नही है. निचे हमने इसकी पूरी प्रक्रिया बताया है, जो आपकी मदद करेगी. ध्यान दे, सब्सिडी आपका अधिकार है, इसे प्राप्त करने के लिए आपको हर संभव प्रयास अवश्य करना चाहिए. आइए प्रक्रिया जानते है:
ऑनलाइन गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?
यदि आपका LPG गैस कनेक्शन सरकार द्वारा संचालित फ्री योजनाओं के तहत प्राप्त हुआ है, और आप बीपीएल परिवार से सम्बन्ध रखते है, तो गैस सिलेंडर भरवाने पर आपको सब्सिडी प्रदान किया जाएगा. और आप गैस सब्सिडी का विवरण निम्न प्रकार चेक कर सकते है.
- एलपीजी गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर Indane, Bharat और HP का विकल्प दिखाई देगा.
- इन तीनो में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करे. जिसका गैस कनेक्शन आपको प्राप्त है.
- इसके बाद एक पेज ओपन होंगा उस पेज से Give up Feedback के विकल्प पर क्लिक करे.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज से LPG के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब केटेगरी को Subsidy Related पर क्लिक कर, sub-category में Subsidy not received पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID दर्ज कर Submit करना है.
- अब LPG गैस सब्सिडी से सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिल जाएगा, जिसमे गैस सब्सिडी आने की तारीख, किस अकाउंट में आया है, कितना पैसा आया आदि की जानकारी शामिल होगा.
- ध्यान दे, यदि आपके अकाउंट में हालही में जारी नई गैस सब्सिडी नही आया है, तो उसी पेज से ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते है.
LPG गैस सब्सिडी चेक करने का ऑफलाइन तरीका
यदि ऑनलाइन गैस सब्सिडी चेक करने परेशानी हो रही है, तो परेशान होने की जरुरत नही है. आप अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाए और जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे बैंक अकाउंट ले जाए. वो आपको सब्सिडी चेक कर बता देगा.
- सबसे पहले CSC अधिकारी से गैस सब्सिडी चेक करने के लिए बोले.
- इसके बाद उनके द्वारा मांगे गए जानकारी जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि बताए.
- इसके बाद वो आपको बैलेंस चेक कर बता देंगे की आपके अकाउंट में पैसा आया है, या नही.
- इसके अलावे, आप अपने बैंक शाखा से भी सब्सिडी का पैसा पता कर सकते है.
महत्वपूर्ण लिंक:
गैस सब्सिडी चेक करने के लिए निचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है.
कंपनी का नाम | लिंक |
भारत गैस | क्लिक करें |
इण्डेन गैस | क्लिक करें |
एचपी गैस | क्लिक करें |
शरांश:
एलपीजी गैस सब्सिडी चेक करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट http://mylpg.in/index.aspx पर क्लिक करना होगा. इसके बाद बॉक्स में अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी दर्ज कर ‘सबमिट’ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका गैस सब्सिडी दिखाई देगा. यह प्रक्रिया आप कही से भी फॉलो कर पाएँगे, उम्मीद करता हूँ कि यह प्रोसेस आपको सब्सिडी चेक करने में मदद करेगा. यदि कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए ताकि हम आपके प्रश्नों का जवाब दे सके.
FAQs: LPG Gas Subsidy Check
एलपीजी गैस सब्सिडी का पैसा चेक करने के लिए mylpg.in पर जाए और गैस कंपनी के नाम को सेलेक्ट करे. इसके बाद नए पेज से Give up Feedback के विकल्प पर क्लिक कर मोबाइल नंबर या LPG ID डाले और गैस सब्सिडी का पैसा चेक करे.
किसी भी कंपनी के गैस सब्सिडी मिलने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रही है, तो 18002333555 पर कॉल कर कंप्लेंट दर्ज कर सकते है.
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट mylpg.in को ओपन कर गैस कंपनी के नाम को सेलेक्ट करे. इसके बाद Give up Feedback के विकल्प पर क्लिक कर category और sub category को सेलेक्ट कर जानकारी डाले और सब्सिडी स्टेटस चेक करे.
सिलेंडर डिलीवर होने के बाद, लगभग 2 से 3 दिन गैस सब्सिडी का पैसा बैंक अकाउंट में मिल जाती है। अगर इस अवधि के बाद भी लोगों को सब्सिडी नहीं मिली है, तो वे DBTL शिकायत कर सकते हैं।
Related Posts: