हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान “मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना” की स्वीकृति प्राप्त कर ली है। इस योजना का उद्देश्य गांव के इलाकों में रहने वाले गरीब और कमजोर लोगों को रहने के लिए मकान बनाने हेतु भूमि उपलब्ध कराना है। जिसके अंतर्गत खास तौर से वे लोग जिनके पास खुद का घर और जमीन नहीं है, उन्हें महाग्राम पंचायत में 50 गज और सामान्य पंचायत में 100 गज की भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है। अतः जो भी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वह योजना से संबंधित जानकारी को प्राप्त करके आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत जितने भी परिवार बीपीएल रेखा के नीचे है उन्हें यह प्लॉट दिए जाएंगे। हमने इस पोस्ट में हरियाणा फ्री प्लॉट के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी बताया है, जिसके माध्यम से आप बेहद कम समय में अप्लाई कर पाएँगे।
सरकार द्वारा दिए जाएंगे बीपीएल परिवारों को फ्री प्लॉट
सरकार द्वारा यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर और बीपीएल परिवारों के लिए आरंभ की गई है जिसके तहत जो व्यक्ति योजना के अंतर्गत आवेदन करेगा उसकी पात्रता को चेक के बाद ₹1000 की लागत से जमीन को बांट दिया जाएगा और लाभार्थी को जमीन देने के बाद उसे जमीन पर एक अधिकार पत्र दिया जाएगा। जिसके जरिए उस जमीन पर लाभार्थी का कब्ज जारी कर दिया जाएगा।
सरकार द्वारा जारी किया गया यह अधिकार पत्र 2 साल के भीतर न मिलने पर आवेदक को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा। सरकार द्वारा ग्राम पंचायत को कृषि भूमि की जो कलेक्टर रेट है उसके अनुसार जमीन की कीमत दी जाएगी।
हरियाणा फ्री प्लॉट योजना के जरिए मिलेंगे लाभ
हरियाणा फ्री प्लॉट योजना के जरिए उन परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा जिनकी फैमिली आईडी यानी कि परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत सालाना आय 1,80,000 रुपए से कम होगी। इस योजना से लाभार्थी को घर बनाने के लिए सरकारी बैंकों, Micro finance organizations और आवास वित्त कंपनियों के द्वारा कम ब्याज पर ₹6 लाख तक का लोन दिया जाएगा।
योजना के तहत हमारे हरियाणा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को वित्तीय और सामाजिक स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा और जिन लोगों के पास अपना खुद का आवास नहीं है सरकार की ओर से उन्हें प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकार द्वारा शुरू की गई यह कल्याणकारी योजना गरीब लोगों के लिए जिनका अपना खुद का घर होना एक सपने जैसा है उनके लिए यह किसी वरदान से कम साबित नहीं हो सकता। योजना से केवल हरियाणा राज्य के गरीब परिवार ही लाभान्वित हो पाएंगे ताकि राज्य के गरीब परिवारों का जीवन स्तर सुधार सके।
Note: हरियाणा सरकार द्वारा योजना के तहत 2024 से लेकर 2027 तक 2,950.86 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाया जा रहा है।
हरियाणा फ्री प्लॉट योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- हरियाणा फ्री प्लॉट योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाकर “ग्रामीण आवास योजना विस्तार” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब यहां पर आपको अपना परिवार पहचान पत्र नंबर डालकर वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब जो नंबर परिवार पहचान पत्र में रजिस्टर्ड है उस पर आप ओटीपी प्राप्त करके उस otp को दिए गए बॉक्स में भरने के बाद वेरीफाई कर लेंगे।
- इसके बाद आवेदन फार्म में जो भी जानकारी पूछी जाएंगी उन्हें आपको सही-सही भरने के बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आप सरल सी प्रक्रिया से योजना में आवेदन पूर्ण कर सकते हैं।
शरांश: हमने इस पोस्ट में हरियाणा फ्री प्लॉट के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताया है, जिसे आप फॉलो कर पाएँगे। अभी ज्यादातर लोगो को इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी नही है क्योंकि, यह प्रक्रिया हालही में जारी हुआ है। यदि आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते है, दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। यदि आपके पास कोई प्रश्न है, तो हमें कमेन्ट कर पूछे सकते है।
Related Posts: