आय प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जो व्यक्ति के आय के स्रोत को दर्शाता है और यह डॉक्यूमेंट कई सरकारी कार्यो के लिए भी उपयोग होता है. जैसे: स्कूल-कॉलेज में एडमिशन, नौकरी या स्कूल में स्कालरशिप आदि. इसलिए यदि आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है, तो इसके लिए भी विभिन्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है.
लेकिन सभी लोगो को आय प्रमाण पत्र के लिए डॉक्यूमेंट क्या क्या चाहिए की जानकारी नही है, जिसके कारण उन्हें आय प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी होती है. इस पोस्ट में आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है, इसकी सभी जनकारी उपलब्ध किया गया है. आप इस पोस्ट में उपलब्ध जानकारी के मदद से आय प्रमाण पत्र हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स के बारे में जान सकते है:
आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
यदि आप भी आय प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है, तो सबसे पहले निचे दिए डॉक्यूमेंट को एकत्र कर ले:
- आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड,
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- खेत का रसीद
- राशन कार्ड
- सैलरी स्लिप (यदि जॉब करते है, तो)
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- मनरेगा जब कार्ड
- पासपोर्ट
- बैंक पासबुक
- स्मार्ट कार्ड
- स्वास्थ बिमा कार्ड
आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन प्रकिया
- आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले अपने राज्य के edistric पोर्टल पर जाए.
- यहाँ पर बिहार राज्य के edistric पोर्टल के माध्यम से जानकारी को उपलब्ध किया गया है.
- edistric पोर्टल पर जाने के बाद कई विकल्प दिखाई देगा. जिसमे लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ के सेक्शन में सामान्य प्रशासन विभाग के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद कुछ आप्शन ओपन होगा. जिसमे आय प्रमाण पत्र का निर्गमन के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके स्क्रीन तिन आप्शन दिखाई देगा, अंचल स्तर पर, अनुमंडल अत्र पर, जिला स्तर पर. इसमें अंचल स्तर पर क्लिक करे.
- अंचल स्टार पर क्लिक करने के बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा. जिसमे अपना सभी डिटेल्स को भरे.
- फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरने के बाद निचे attech annexure के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर और save बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में आप जो भी डिटेल्स को भरे वह दिख जाएगा, जिसे verify कर submit पर क्लिक करे.
शरांश: इस पोस्ट में दिए डाक्यूमेंट्स के मदद से आय प्रमाण पत्र सरलता से बनाया जा सकता है. आपके सुविधा हेतु हमने आवेदन प्रक्रिया भी प्रदान किया है. अगर आपके पास उचित दस्तावेज है, जो दिए गए प्रोसेस के मदद से इनकम सर्टिफिकेट बना पाएँगे. इस पोस्ट से सम्बंधित अगर कोई भी प्रश्न है, तो हमें कमेंट अवश्य बताए, ताकि आपके प्रश्नों का जवाब हम दे सके.
FAQs: आय प्रमाण पत्र के लिए डॉक्यूमेंट
आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगते है, जो इस प्रकार है:
>>आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड,
>>पासपोर्ट साइज़ फोटो
>>खेत का रसीद
>>राशन कार्ड
>>सैलरी स्लिप (यदि जॉब करते है, तो)
>>वोटर आईडी कार्ड
>>ड्राइविंग लाइसेंस
>>पैन कार्ड
>>मनरेगा जब कार्ड
>>पासपोर्ट
>>बैंक पासबुक
>>स्मार्ट कार्ड
>>स्वास्थ बिमा कार्ड
आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोई शुल्क नही लगता है. आप अपने राज्य के edistric पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आसानी से बिना किसी शुल्क के बना कर डाउनलोड कर सकते है.
आय प्रमाण पत्र की मान्यता सभी राज्यों में अलग अलग होता है. इस लिए आप अपने राज्य के प्रखंड कार्यालय द्वारा पता कर सकते है की आपके राज्य के आय प्रमाण पत्र की मान्यता कितने साल तक की है.
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने के बाद 7 से 15 दिन का समय लगता है. यदि आय प्रमाण पत्र को प्रखंड कार्यालय से बनवाते है, तो 2 से तिन दिन का समय लगता है.
संबंधित पोस्ट: