केंद्र सरकार “यूनिफाइड पेंशन स्कीम” की योजना को चलाने के लिए स्वीकृति दे दी है। इस योजना की मंजूरी के बारे में जानकारी मंत्री अश्विनी वैष्णव जी द्वारा दी गई है जो की इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब तक व्यक्ति जिंदा है उसकी निजी ज़रूरतें बनी रहती है। ऐसे में जब बुजुर्ग लोग जो नौकरी करते हैं, रिटायरमेंट के बाद जब पैसा मिलना बंद हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में वह अपनी ज़रूरतें कैसी पूरी करते हैं? तो इसी के लिए जो उन्हें पैसा दिया जाता है उसे पेंशन कहते हैं। यह हर महीने दी जाती है और सरकार ने इसके लिए अब “यूनिफाइड पेंशन सिस्टम” जैसा कदम उठाया है। जिसके जरिए पेंशन प्राप्त करने का तरीका पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा।
Note: यूनिफाइड पेंशन सिस्टम को कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है लेकिन, यह योजना सरकार द्वारा देश में 1 अप्रैल साल 2025 से लागू की जाएगी।
Unified Pension System
यह एक तरह की एकीकृत पेंशन योजना है जिसके तहत 23 लाख कर्मचारी को लाभ मिलेगा। योजना का उद्देश्य जितने भी केन्द्रीय सरकारी कर्मचारी हैं उन्हें रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा देना है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत जिन कर्मचारियों ने अपनी नौकरी के 25 साल पूरे कर लिए हैं उन्हें उनके कार्य से रिटायरमेंट के पहले के 12 महीने की कुल वेतन के Average का 50% हिस्सा दिया जाएगा।
और 25 साल से कम नौकरी करने वाले कर्मचारियों को जितना उन्होंने साल तक काम किया है उतने साल का दो गुना कार देना है जैसे की अगर 20 साल काम किया है तो : 20*2=40% दिया जाएगा 12 साल के वेतन का average निकाल कर और यूनिफाइड पेंशन स्कीम उन्हीं लोगों के लिए लागू की जाएगी जिनका कार्यकाल 10 साल से ज्यादा का होगा।
यूनिफाइड पेंशन योजना का उद्देश्य
यूनिफाइड पेंशन सिस्टम का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि अलग-अलग जगह के पेंशन प्राप्त करने के नियम और कानून अलग-अलग है तो ऐसे में कर्मचारियों को असुविधा होती है तो “यूनिफॉर्म पेंशन सिस्टम” के जरिए पेंशन की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।
इस योजना के तहत सरकार की जितनी भी पेंशन योजनाएं चल रही है उन्हें एक ही जगह पर एकीकृत कर दिया गया है। जिससे कि लोगों को पेंशन मिलने में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े साथ ही साथ पेंशन धारक को अपनी पेंशन पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़े।
यूनिफाइड पेंशन सिस्टम के लाभ
- यूनिफाइड पेंशन सिस्टम के जरिए आपको जितनी भी पेंशन योजनाएं हैं सब एक ही जगह पर मिल जाएगी और पेंशन को लेना भी सरल हो जाएगा।
- इस सिस्टम के जरिए लाभार्थी को पेंशन समय पर दी जाएगी ताकि उन्हें अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने में किसी तरह की समस्या ना हो।
- व्यक्ति का कार्यकाल चाहे 25 साल से कम हो लेकिन उसकी पेंशन का पैसा 10000 से कम नहीं दिया जाएगा।
- यूनिफाइड पेंशन सिस्टम को हर तीन साल में सरकार द्वारा Review भी किया जाएगा।
- यह सिस्टम डिजिटल तरीके से कार्य करेगी जिससे यह फायदा होगा कि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर से ही ऑनलाइन अपनी पेंशन को देख सकते हैं।
- यूनिफाइड पेंशन सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा यह भी है की पेंशन पाने के लिए जो डॉक्यूमेंट आपको अलग-अलग जगह जमा करवाने पडते थे। और चेक करवाने पड़ते थे वह सब आपको केवल एक ही जगह एक ही बार चेक करवाने की जरूरत पड़ेगी।
ध्यान दे: अगर किसी कर्मचारी की मृत्यु नौकरी करते हुए होती है, तो परिवार (पत्नी) को 60 फ़ीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा. 10 साल तक की न्यूनतम सेवा की स्थिति में कर्मचारी को कम से कम 10 हज़ार रुपये प्रति माह पेंशन दिया जाएगा साथ ही फेमिली पेंशन को महंगाई के साथ जोड़कर लाभ प्रदान किया जाएगा।
यूनिफाइड पेंशन योजना से जुड़े महत्वपूर्ण बातें
- यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत 25 वर्ष तक नौकरी करने वाले कर्मचारियों को उनकी आखिरी 12 महीने की एवरेज सैलरी का 50% पेंशन के तौर पर दिया जाएगा।
- अगर 25 वर्ष से कम काम करते है तो उसे उसी हिसाब से पेंशन दी जाएगी।
- अब यूपीएस के तहत सरकार का कॉन्ट्रीब्शून बढ़कर 18.5 प्रतिशत कर दिया गया है।
- यदि नौकरी या रिटायरमेंट के दौरान किसी सरकारी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो पति या पत्नी को कर्मचारी को मिल रही पेंशन का 60 % हिस्सा दिया जाएगा।
- कम 10 वर्ष काम करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी।
- यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत सरकारी कर्मचारियों को इंफ्लेशन इंडेक्सेशन का भी फायदा मिलेगा।
- UPS के तहत सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा, अर्थात महंगाई बढ़ती है, तो पेंशन भी बढ़ाया जाएगा।
शरांश:
सरकार का कहना है कि यूपीएस के लागू होने बाद से 99 फीसदी सरकारी कर्मचारियों को फायदा होने वाला है. क्योंकि, किसी कर्मचारी की सेवा में रहते हुए मृत्यु होने की स्थिति में परिवार को 60 फ़ीसदी पेंशन के रूप में दिया जाएगा. 10 साल तक की न्यूनतम सेवा करने की स्थिति में कर्मचारी को कम से कम 10 हज़ार रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाएंगे. कर्मचारी और फेमिली पेंशन को महंगाई के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
इसके बारे में हमने पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक उपलब्ध की है, जो यूनिफाइड पेंशन स्कीम का लाभ प्राप्त करने में मदद करेगा। यदि आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर बताए, ताकि हम आपके प्रश्नों का उत्तर दे सके।
Related Posts: