मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य की बालिकाओं को वित्तीय रूप से सहायता देने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की है। इस योजना के जरिए जो लड़कियां निम्न आय वर्ग के परिवारों से संबंध रखती हैं और उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए खर्च उठाने में उनका परिवार असमर्थ रहता है। ऐसे परिवारों की सहायता के लिए और इन लड़कियों की शिक्षा को बिना किसी रूकावट आगे बढ़ाने के लिए सरकार इस योजना के जरिए आर्थिक सहायता देगी।
इस योजना के जरिए लड़कियों को प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा और शादी तक का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाएगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत जो लड़कियां योजना की पत्रताको पूरा करती है उन्हें 1,18,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आइए लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता, लाभ, उद्देश्य, डाक्यूमेंट्स और आवेदन प्रक्रिया विस्तार से समझते है:
मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना में आर्थिक सहायता की किस्त
जैसा कि हमने बताया कि मध्य प्रदेश की सरकार प्रत्येक बालिका को सरकार द्वारा यह आर्थिक लाभ का पैसा किस्तों में विभाजित करके अलग-अलग समय पर दिया जाए और योजना में लड़की के जन्म से लेकर उसकी शादी तक का खर्च मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा उठाया जाएगा:
लड़की के जन्म के समय | 6,000 रुपया दिए जाएंगे |
लड़की के कक्षा 6 में आने पर | 2,000 रुपया दिए जाएंगे |
लड़की के कक्षा 9वी में आने पर | 4,000 रुपया दिए जाएंगे |
लड़की की कक्षा 11वीं में आने पर | 6,000 रुपया दिए जाएंगे |
लड़की के कक्षा 12वीं में आने पर | 6,000 रुपया दिए जाएंगे |
लड़की के शादी के समय 21 साल की आयु होने पर | 1,00,000 दिए जाएंगे |
Note : पात्र बालिका को 12वीं कक्षा में उसके शिक्षक वर्ष के अंतर्गत ₹200 प्रत्येक महीने अतिरिक्त दिए जाएंगे और लड़की के 21 वर्ष में शादी होने पर ही उसे ₹100000 की इकट्ठी रकम दी जाएगी।
लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता
- लड़की को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना जरूरी है।
- आवेदन करने वाली लड़की का जन्म 1 जनवरी 2006 और उसके बाद का होना जरूरी है।
- बालिका अपने क्षेत्र के नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन हुआ होना जरूरी है।
- लड़की का परिवार किसी तरह का टैक्स नहीं देने वाला होना चाहिए।
- बालिका के परिवार में दूसरे बच्चे के जन्म होने के बाद परिवार नियोजन अपनाना जरूरी है।
- यदि परिवार में दो लड़कियां है तो पहले लड़की के लिए परिवार नियोजन जरूरी नहीं है लेकिन परिवार की दूसरी लड़की के लिए परिवार नियोजन अपनाना जरूरी है।
- योजना के अनुसार बेटी का 21 वर्ष की आयु में विवाह होना अनिवार्य है तभी उसे लाभान्वित किया जाएगा यदि इससे पहले विवाह होगा तो लाभ की कोई राशि लड़की को नहीं मिलेगी।
- अगर किसी परिवार में पहले प्रसूति के समय पर तीन बेटियां एक साथ हो जाती है तो ऐसी स्थिति में लाडली योजना का लाभ तीनों को दिया जाएगा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना से मिलने वाले लाभ
- लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत मध्य प्रदेश राज्य की लड़कियों को सरकार के द्वारा 1,18,000 नगद राशि किस्तों में दी जाएगी।
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी लड़कियों को 12वीं कक्षा के बाद कॉलेज की पढ़ाई और प्रोफेशनल कोर्स के लिए ₹25000 की नगद राशि दी जाएगी और यह पैसा दो बराबर किस्तों में शिक्षण के पहले और आखिरी वर्ष में दिया जाएगा।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत जो लाभ सरकार दे रही है वह पैसा पात्र बालिका के सीधे बैंक अकाउंट में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा।
- इस योजना में एक परिवार की दो लड़कियां लाभ पा सकती है।
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 50 लाख से ज्यादा लड़कियों के आवेदन को स्वीकार किया जा चुका है।
Note: लाड़ली लक्ष्मी योजना इस समय दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, गोवा और झारखंड में सक्रिय कार्य कर रही है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- लड़की का आधार कार्ड
- अभिभावक का पहचान पत्र
- लड़की का आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- लड़की की पासपोर्ट साइज की फोटो
- बैंक अकाउंट की डिटेल्स
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया
जो भी बालिका का परिवार अपनी बेटी के लिए योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है वह इस प्रकार कर सकता है:
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
- अब आपके सामने योजना से संबंधित होम पेज खुल जाएगा जहां पर आपको आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको इस पेज पर स्व-घोषणा को ध्यान से पढ़ना है और “आगे बढ़े” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपको योजना का आवेदन फार्म दिखेगा यहां पर आपको समग्र की जानकारी, जिसमें आपको बेटी की समग्र आईडी, परिवार की समग्र आईडी इत्यादि जानकारी भरनी है और समग्र से जानकारी पाने के विकल्प पर क्लिक करके “आगे बढ़े” वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको आपके परिवार की सभी जानकारी डालनी है और बाकी की जरूरी जानकारी भरनी है फिर आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है और “सबमिट” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे आपको संभाल कर रखना है ताकि आप आवेदन की स्थिति को चेक कर सके।
Note: यदि आप जरुरी पात्रता एवं डाक्यूमेंट्स के साथ इस आवेदन प्रक्रिया के अनुरूप अप्लाई करते है, तो आपको इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा।
FAQs: लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता
जिस भी बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 को या इसके बाद हुआ है, लड़की का स्थानीय आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकरण हुआ है, माता-पिता मध्य प्रदेश के निवासी है तथा आवश्यक डाक्यूमेंट्स प्रदान करती है, तो लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ ले सकती है।
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत, बालिकाओं को जन्म से लेकर 21 साल की उम्र तक कुल 1,43,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत, बालिका के जन्म 6,000 रुपये, छठी कक्षा में दाखिला पर 2,000 रुपये, नौवीं कक्षा में 4,000 रुपये, और 11वीं और 12वीं कक्षा में 6,000 रुपये दिए जाते हैं। तथा कॉलेज या किसी अन्य व्यावसायिक दाखिला पर दो बराबर किस्तों में 25,000 रुपये और 21 साल की उम्र होने पर, लड़की को बाकी के एक लाख रुपये दिया जाता हैं।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में अपनी बालिका का आवेदन 05 वर्ष तक करा सकते है. यदि बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 को या उसके बाद भी हुआ है और उसकी उम्र 5 वर्ष से अधिक हो गयी है तो आप लाड़ली लक्ष्मी में फार्म नहीं भर सकते है। इसलिए, 5 वर्ष से पहले आवेदन सुनिश्चित करना है।
Related Posts: