मध्यप्र देश द्वारा कक्षा 9 से 12वी में पढ़ने वाले बालक एवं बालिकाओं के लिए शिक्षा पोर्टल पर ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है. eKYC पूरा करने वाले सभी विद्यार्थियों को ही छात्रवृति का पैसा उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाएगा.
सरकार द्वारा शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर अलग-अलग प्रकार के कार्य किए जाते हैं. उन्ही में से एक शिक्षा पोर्टल ई केवाईसी है जिसे करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आवश्यक है. शिक्षा पोर्टल पर e-KYC करने के लिए आधार नंबर, समग्र आईडी नंबर और मोबाइल नंबर होना जरूरी है. अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो ई-केवाईसी घर बैठे पूरा कर सकते है, जिसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में चरण दर चरण उपलब्ध किया है.
Shiksha Portal eKYC क्या है और क्यों करना है
शिक्षा पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया एक ऐसा पोर्टल है, जहां पर शिक्षा संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है. इस पोर्टल के मदद से स्टूडेंट्स अपना ईकेवाईसी के साथ अन्य जरुरी काम ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है.
ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल पर क्लास 9 से 12वी तक के विद्यार्थियों को आधार ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध की गई है. इस पोर्टल से जो भी विद्यार्थी Aadhaar OTP या Biometric द्वारा eKYC करते है, उन्हें निर्धारित स्कॉलरशिप के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा.
समग्र शिक्षा पोर्टल ई-केवाईसी कैसे करे
- सबसे पहले अपने शिक्षा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/ को ओपन करना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से eKYC के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे मोबाइल नंबर, काप्त्चा कोड दर्ज कर OTP प्राप्त करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज कर Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब 9 अंकों की समग्र ID दर्ज कर “विद्यार्थी की जानकारी देखे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद “eKYC करें” के विकल्प पर क्लिक कर, अपना आधार नंबर डालना है. अब इसे आपको OTP या बायोमेट्रिक से वेरीफाई करना होगा.
- वेरीफाई करते ही आपसे सम्बंधित सभी जानकारी ओपन हो जाएगा, आप जिस भी जानकारी अपडेट करना चाहते है, उसके विकल्प पर टिक करना होगा.
- अब जानकारी को एक बार चेक कर OK पर क्लिक कर देना है, इसके बाद Your e-KYC has been successfully completed का मेसेज आ जाएगा.
समग्र शिक्षा पोर्टल लॉगिन द्वारा eKYC करे
- MP शिक्षा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/ को ओपन करना है
- अब वेबसाइट के टॉप राईट कार्नर पर डाई Guest User साइड में दिए Login आइकॉन पर क्लिक करना है.
- लॉग इन होने के बाद Student Profile Management में जाकर eKCY पर क्लिक करना है.
- अब अपने स्कूल का DISE कोड और कक्षा का चयन करना है.
- छात्र यानि आपना नाम चुनकर “e-KYC करें” के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर उसे OTP से वेरीफाई करना है.
- इसके बाद बाद आपको “Your e-KYC has been successfully completed” का मेसेज दिखाई देगा. इस प्रकार आपका केवाईसी पूरा हो जाएगा.
बायोमेट्रिक से समग्र शिक्षा पोर्टल ई-केवाईसी करे
- सबसे पहले अपने क्षेत्र के नजदीकी CSC केंद्र पर जाना है.
- इसके बाद शिक्षा पोर्टल पर ई केवाईसी के लिए बोलना होगा.
- केंद्र अधिकारी आपसे समग्र आईडी और आधार कार्ड मांगेगा, जिसे प्रदान करना है.
- आपके द्वारा बताए गए सभी जानकारी भरेगा, और फॉर्म को सबमिट करेगा.
- अब केवाईसी वेरीफाई करने हेतु आपको बायोमेट्रिक देना होगा, जिसके लिए आपको मचिन पर अंगुली का निशान देना होगा. इस प्रकार आप बायोमेट्रिक से समग्र शिक्षा पोर्टल ई-केवाईसी पूरा कर पाएँगे.
शरांश: समग्र शिक्षा पोर्टल पर eKYC करने की हमने 3 तरीका बताया है, जिसे आप घर बैठे ही पूरा पाएँगे. इस दौरान आपके आधार कार्ड और समग्र आईडी होना बेहद जरुरी है, साथ ही इन दोनों डाक्यूमेंट्स से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी. क्योंकि, मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करने के बाद ही आपका केवाईसी पूरा होगा. उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी आपको पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न अभी है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
FAQs
शिक्षा पोर्टल ईकेवाईसी करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट http://shikshaportal.mp.gov.in/ को ओपन करे. इसके बाद eKYC पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर और काप्त्चा कोड दर्ज कर उसे वेरीफाई करे. इसके बाद eKYC पूरा करने के लिए मांगे गए सभी जानकारी डाले और सत्यापन करे, आपका शिक्षा पोर्टल केवाईसी पूरा हो जाएगा.
शिक्षा पोर्टल पर eKyc करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, समग्र आईडी, आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि चाहिए.
सम्बंधित पोस्ट: