राजस्थान में जन आधार कार्ड सबसे आवश्यक दस्तावेज है, जिसे प्रत्येक परिवार को बनवाना महत्वपूर्ण है. यदि आपके पास यह कार्ड नही है, तो सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में परिशानी हो सकती है. लेकिन जन आधार कार्ड बनाने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, जिसे आपको प्रदान करना होगा.
आपके डाक्यूमेंट्स में पहचान पत्र और एड्रेस प्रूव होना आवश्यक है अन्यथा जन आधार कार्ड नही बनेगा. इस पोस्ट में जन आधार कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दिया है, जो यह कार्ड बनवाने में मदद करता है. साथ ही पात्रता और आवेदन प्रक्रिया भी उपलब्ध है.
जन आधार कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
जन आधार नामांकन के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है:
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- परिवार के मुखिया और 5 वर्ष से अधिक आयु के बच्चा का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- परिवार के मुखिया का बैंक डिटेल्स
- रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
- यदि आप छोटे या सीमांत किसान हैं तो भूमि का विवरण
- पांच साल से कम उम्र के सदस्यों का जन्म प्रमाण पत्र और फ़ोटो
Note: इससे अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो करना होगा.
जन आधार कार्ड हेतु दस्तावेज से जुड़े जानकारी
- जन आधार नामांकन के लिए, कम से कम दो दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है. पहला पहचान पत्र से जुड़े दस्तावेज और दूसरा एड्रेस से जुड़ा दस्तावेज.
- जन आधार कार्ड के लिए, परिवार के सभी सदस्यों को उपस्थित होना अनिवार्य है.
- ध्यान दे, जन आधार कार्ड बनवाने के लिए, आधार नामांकन होना ज़रूरी है, जिसे आप ऑनलाइन वेबसाइट या CSC केंद्र से कर सकते है.
- इसके लिए राजस्थान का निवासी होना सबसे महत्वपूर्ण है.
- जन आधार कार्ड में कोई भी बदलाव या अपडेट करने के लिए, आधार ई-केवाईसी कराना होगा.
जन आधार कार्ड आवेदन प्रक्रिया
- अगर आपके पास ऊपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स है, तो ऑनलाइन इस प्रकार आपको आवेदन करना होगा.
- सबसे पहले जन आधार कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट से निचे आकर “जन आधार नामांकन” पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद नए पेज से आपको जन आधार पोर्टल के माध्यम से जन आधार नामांकन– USER MANUAL पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जहाँ से आपको Citizen Registration पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको परिवार के मुखिया का आधार नंबर दर्ज कर सबमिट करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अगर आपका EKYC नही हुआ होगा, तो केवाईसी करना होगा, जिसे ऑनलाइन इसी पोर्टल पर OTP के माध्यम से कर पाएँगे.
- इसके बाद पूछे गए सभी जानकारी जैसे मुखिया का नाम, आधार सख्या, मोबाइल नंबर, लिंग, जन्म तिथि आदि दर्ज करना होगा.
- फिर मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर करना होगा. भरे हुए फॉर्म को एक बार चेक कर सबमिट करना होगा.
शरांश: अगर आपके जरुरी डॉक्यूमेंट है, तो इस पोस्ट में बताए गए प्रक्रिया के मदद से जन आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. अगर आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जैसे जरुरी दस्तावेज नही होने पर आप आवेदन नही कर पाएँगे. इसलिए, पहले डाक्यूमेंट्स को एकत्र करे फिर आवेदन प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन सुनिश्चित करे.
FAQs
जन आधार कार्ड के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, परिवार के मुखिया का आधार कार्ड के साथ परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो चाहिए.
राजस्थान के निवासी एवं राज्य कर्मी, जो राज्य के बाहर के निवासी हैं. अथवा वर्तमान में राज्य के बाहर कार्यरत हैं, ये सभी जन आधार के लिए पात्र है.
जन आधार कार्ड नि:शुल्क बनता है. लेकिन Jan Aadhar Card बनाने के लिए पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिवार के मुखिया का पहचान पत्र आदि जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.
सम्बंधित पोस्ट: