सरकार निम्न और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती रहती है। अब मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले श्रमिकों के लिए फ्री साइकिल उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। इस योजना से लाभान्वित होने के लिए पात्र लोगों को योजना के तहत आवेदन करना होगा। यदि आपके पास जॉब कार्ड है, तो आप अपने जॉब कार्ड के जरिए फ्री साइकिल योजना के तहत सरकार द्वारा कम से कम 4,000 रूपये की राशि प्राप्त करके साइकिल खरीद सकते हैं।
“मनरेगा फ्री साइकिल योजना” के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग के श्रमिकों को मनरेगा कार्ड द्वारा आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको साईकिल के लिए सब्सिडी प्रदान किया जाएगा। लेकिन आवेदन करने के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज को पूरा करना आवश्यक है। आइए मनरेगा फ्री साइकिल के लिए आवेदन करने की पूरी जानकारी देखते है।
मनरेगा साइकिल योजना क्या है
मनरेगा साइकिल योजना के तहत मजदूरों और श्रमिकों को साइकिल खरीदने के लिए 4,000 रूपए तक की सहायता राशि दी जा रही है। इस योजना के तहत सरकार सभी मनरेगा मजदूरों को फ्री में साइकिल उपलब्ध करा रही है। सरकार को साइकिल देने का उद्देश्य, काम में होने वाली देरी तथा घर वापसी के लिए उचित साधन की व्यवस्था करना है।
मजदूरों के लिए साइकिल खरीदना भी दो पहिया वाहन खरीदने के समान है। क्योंकि, मजदूरी से बचत कर साइकिल लेना मुश्किल होता है। इसीलिए सरकार फ्री साइकिल प्रदान कर रही है, लेकिन इसके लिए आपको आवेदन करना होगा, जिसकी पूरी प्रक्रिया निचे उपलब्ध है।
मनरेगा फ्री साइकिल योजना आवेदन करने के लिए पात्रता
- फ्री साइकिल योजना से लाभ पाने के लिए आवेदक को भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
- श्रमिक या मजदूर की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- फ्री साइकिल योजना में आवेदन करने के लिए श्रमिक या मजदूर के पास नरेगा जॉब कार्ड या “नरेगा जॉब कार्ड” का होना अनिवार्य है।
- फ्री साइकिल प्राप्त करने हेतु मजदूर के पास अपने कार्य क्षेत्र का 6 महीने का अनुभव होना अनिवार्य है।
- मजदूर के पास जो लेबर कार्ड होगा उसमें बीते 90 दिनों का काम करने का रिकॉर्ड होना अनिवार्य है।
मनरेगा फ्री साइकिल योजना में आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवासी प्रमाण पत्र
- मनरेगा जॉब कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट की पासबुक (आधार कार्ड से लिंक)
- आयु प्रमाण पत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज की फोटो
Note: यदि आपके पास मनरेगा जॉब कार्ड नहीं है तो मजदूर कार्ड भी उपयोग में आ सकता है।
मनरेगा फ्रि साइकिल योजना में आवेदन कैसे करे
Note: मनरेगा फ्री साइकिल योजना के तहत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया से आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में दोनों प्रकार से आवेदन करने की प्रक्रिया बताई गई है:
मनरेगा फ्री साइकिल योजना में आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- आवेदक को सबसे पहले श्रम विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
- वेबसाइट पर आपको लॉगिन करना होता है लेकिन, अगर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो यहां आपको नया रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा जिसे क्लिक करके आपको रजिस्टर कर लेना है।
- अगर आपका रजिस्ट्रेशन पहले से है तो आप अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
- अब आपके सामने फार्म आएगा जहां पर जो भी जानकारियां आपसे पूछी गई है जैसे कि आपका नाम, आधार नंबर, स्थानीय पता इत्यादि को सही-सही भरना है।
- आवेदन के फॉर्म के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट को भी आपको स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- फॉर्म और दस्तावेजों को एक बार दोबारा से चेक करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया के अनुसार आप फ्री साइकिल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑफलाइन मनरेगा फ्री साइकिल योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो उसे अपने ब्लॉक के श्रमिक कार्यालय में जाकर संपर्क करना है।
- वहां जाकर आप मनरेगा फ्री साइकिल योजना से संबंधित सभी जानकारियां ले सकते हैं और आवेदन फार्म भी वहीं से आपको मिल जाएगा।
- आवेदन फार्म में जो भी जानकारियां पूछी गई है उसे सही-सही भरना है और आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ में अटैक कर देना है।
- फॉर्म भरने के बाद चेक करके आप यह फॉर्म और दस्तावेज वही जमा कर दें जहां से आपने यह फार्म प्राप्त किया था।
Note: श्रमिक कार्यालय की जगह आप ग्राम पंचायत में जाकर भी आवेदन के लिए संपर्क कर सकते हैं।
मनरेगा फ्री साइकिल के लिए आवेदन करने पर मिलने वाले लाभ
- योजना के अंतर्गत लाभ पाने वाले को साइकिल खरीदने हेतु 3,000 से 4,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी।
- फ्री साइकिल योजना के जरिए साइकिल लेकर श्रमिक और मजदूरों को अपने घर से काम पर जाने में और कार्य क्षेत्र से घर तक आने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- सरकार, साइकिल खरीदने के लिए यह पैसा सब्सिडी के तौर पर देगी।
- फ्री साइकिल योजना के जरिए सरकार लगभग 4,00,000 मजदूरों और श्रमिकों को योजना से लाभान्वित करेगी।
- योजना के द्वारा वित्तीय रूप से कमजोर और मजबूर श्रमिक और मजदूरओ का पैसा भी बचेगा और समय का भी सही उपयोग होगा।
Note: मनरेगा फ्री साइकिल योजना के लिए आवेदन करने के लिए यदि आपके पास नरेगा जॉब कार्ड है और आप भारत में कहीं भी मजदूरी या श्रमिक का काम कर रहे हैं तो भी आप इस योजना से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
शरांश:
मनरेगा फ्री साइकिल योजना में आवेदन करने के लिए पूरी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में बताया है, साथ पात्रता एवं जरुरी डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी दी है. इस जानकारी के मदद से आप मनरेगा फ्री साईकिल के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है. हमने अपनी तरह से कोशिश की है की इस योजना को सरल शब्दों में आपको समझा सके. उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट अवश्य करे.
Related Posts: