छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के जितने भी वित्तीय रूप से कमजोर परिवार है, उनके रहने के लिए खुद का मकान बनवाने हेतु छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना को शुरू किया गया है।राज्य में जिन लोगों के पास अपना खुद का पक्का मकान नहीं है और इस योजना में आवेदन किया है. तो उनका ग्रामीण आवास न्याय योजना लिस्ट जारी कर दी गई है।
ध्यान दे अगर आपका नाम ग्रामीण आवास न्याय योजना लिस्ट में है, तो आपको इस योजना का लाभ दिया है. इसलिए, आवश्यक है कि आप इस योजना के अंतर्गत अपना नाम लिस्ट में देखे। आपके सुविधा के लिए योजना लिस्ट चेक करने की पूरी जानकारी प्रदान की है, जिसे फॉलो करना होगा।
ग्रामीण आवास न्याय योजना लिस्ट का मूल उद्देश्य
आवास न्याय योजना को ऑनलाइन लिस्ट जारी करने के पीछे छत्तीसगढ़ की सरकार का एकमात्र उद्देश्य है कि जितने भी पात्र परिवार इस योजना के अंतर्गत आवेदक हैं, उन्हें अपने नाम को चेक करने के लिए कहीं जाने की जरूरत ना पड़े। वह घर बैठे ही अपना नाम चेक कर सके।
साथ ही जितने भी वित्तीय रूप से कमजोर परिवार है उन्हें पक्के मकान का सुख मिल सके और वह अपने जीवन स्तर को उच्च करने का प्रयास कर सके। सरकार योजना में लाभ देने के लिए किसी प्रकार का जाति और वर्ग भेद नहीं करेगी जितने भी योजना के अंतर्गत पात्र और बेघर परिवार है उन सभी को योजना से लाभ पहुंचाया जाएगा।
ग्रामीण आवास न्याय योजना लिस्ट के लिए जरूरी पात्रता
- योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति को छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना जरूरी है।
- योजना के अंतर्गत राज्य के उन्हीं लोगों को लाभान्वित किया जाएगा जो की गरीब है, झोपड़पट्टी में रहने वाले, मिट्टी और घासफूस से बने कच्चे घर में रहते हो और बेघर है।
- योजना से लाभ पाने वाले व्यक्ति की पारिवारिक आय 2,00,000 रूपये से कम होनी जरूरी है।
- आवेदक परिवार के किसी सदस्य का बैंक में खाता होना जरूरी है।
- यदि कोई परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना या किसी भी आवास योजना से लाभान्वित हो चुका है तो वह इस योजना से लाभ पाने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
ग्रामीण आवास न्याय योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- छत्तीसगढ़ राज्य के आवेदक का आधार कार्ड,
- आय प्रमाण पत्र,
- बैंक अकाउंट की जानकारी (DBT के जरिए पैसा transfer करने के लिए),
- निवासी प्रमाण पत्र,
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ राज्य के जितने भी आवेदक अपना नाम ग्रामीण आवास न्याय योजना लिस्ट में देखना चाहते हैं, उसके लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:
- आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि इस प्रकार है।
- अब आप बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक कर देंगे जिसके जरिए आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा।
- यहां पर अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ-साथ कैप्चा कोड भर देंगे और चेक के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
- उसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगी, जहा आप अपना नाम चेक कार सकते है।
Note: योजना के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपए का बजट का निर्धारण किया है जिससे कि राज्य के जितने भी गरीब और बेघर योजना के तहत पात्र परिवार है वह सभी लाभ पा सके कोई भी वंचित न रह जाए।
ग्रामीण आवास योजना के फायदे
छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना लिस्ट में जिन लोगों के नाम सम्मिलित होंगे उन्हें योजना के तहत 1,20,000 रुपए मैदानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए दिए जाएंगे और पहाड़ी इलाके मे रहने वालों को 1,30,000 रुपए आवास के लिए दिए जाएंगे।
योजना के तहत उन लोगों को लाभ नहीं मिलेगा जो पहले से प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ पा रहे होंगे और जो परिवार झोपड़पट्टी या फिर कच्चे मकान में रह रहे हैं उन्हें योजना से लाभान्वित करने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
शरांश: ग्रामीण आवास न्याय योजना लिस्ट आप ऑनलाइन चेक करने के साथ नजदीकी ऑफिस से भी चेक कर सकते है. अगर आपको ऑनलाइन पोर्टल पर लिस्ट चेक करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही हो, तो 0771-2512389 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. अधिकारिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट या सम्बंधित ऑफिस में संपर्क करना होगा.
सम्बंधित पोस्ट: