छत्तीसगढ़ राज्य के लोगो के लिए एक खुशखबरी है “महतारी वंदन योजना” फॉर्म भरने की दोबारा से मंजूरी दे दी गई है। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत जितनी भी 21 साल और उससे ज्यादा की उम्र की विवाहित महिलाएं हैं उन्हें अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार हर महीने 1,000 रूपये की आर्थिक सहायता देगी, ताकि महिलाएं अपनी छोटी-छोटी जरूर को आत्मनिर्भर होकर पूरा कर सके और अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख सके।
NOTE- योजना के तहत इसके पहले सत्र में लगभग 70 लाख महिलाओं ने योजना में आवेदन किया था और दूसरे सत्र की ओर बढ़ते हुए जल्दी ही योजना का ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया जाएगा, जिससे कि जो महिलाएं छूट गई थी वह दूसरे सत्र में आवेदन कर सके।
महतारी वंदन योजना से मिलने वाले लाभ
- छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के द्वारा ₹1000 हर महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वह अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को आत्मनिर्भर होकर पूरा कर सके।
- राज्य की वे सभी महिलाएं जो 21 वर्ष से ज्यादा है और विवाहित, तलाकशुदा या विधवा और गरीब परिवार से संबंध रखती है वह योजना में लाभ ले सकती है।
- योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि महिलाएं किसी पर छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए निर्भर नहीं रहेगी।
महतारी वंदन योजना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई के लिए जरूरी पात्रता
- महतारी वंदन योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए महिला का छत्तीसगढ़ राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
- योजना से लाभ पाने के लिए महिला की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 60 साल होनी जरूरी है।
- विवाहित, तलाकशुदा या विधवा महिलाएं इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्र है।
- आवेदिका की पारिवारिक आय सालाना तीन लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- महिला और उसके परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी पद पर नियुक्त नहीं होना चाहिए।
महतारी वंदन योजना फॉर्म अप्लाई के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पिता/पति का आधार कार्ड
- पति का पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- यदि तलाकशुदा है तो उसका प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता के लिए प्रमाण पत्र
- यदि विधवा है तो पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
महतारी वंदन योजना फॉर्म Online Apply कैसे करे
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ को ओपन करना होगा
- अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र के विकल पर क्लिक करना होगा, अर्थात महतारी वंदन योजना के तहत फार्म को डाउनलोड करना होगा।
- इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट निकलवा लेना होगा।
- अब यहा पूछी गई जानकारी को आपको सही-सही भरना है। जैसे; आवेदिका का नाम, पति का नाम, जन्मतिथि, जाति तथा वर्ग, स्थानीय पता राज्य, जिला, पंचायत तथा आंगनबाड़ी केंद्र नाम आदि.
- सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी को अटैच कर देना है।
- अब भरे हुए फॉर्म को एक बार चेक कर इसे सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा।
महतारी वंदन योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
- महतारी वंदन योजना ऑफलाइन आवेदन करने लिए पहले नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या पंचायत भवन या ब्लॉक में जाना होगा।
- यहां आपको महतारी वंदन योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी अटैच करके संबंधित कार्यालय में जमा करना होगा।
- जमा करने के बाद आपके आवेदन की जांच अधिकारी द्वारा की जाएगी।
- अगर आप इस योजना के लिए पात्र पाए जाते है, तो आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
FAQs
सबसे पहले महतारी वंदन योजना के अधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाना है, और आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लेना है। इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरना है। अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर लगा देंगा, और फॉर्म को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा कर देना है।
महतारी वंदन फॉर्म पहले अधिकारिक वेबसाइट या आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त करना है। फिर फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे; आवेदिका का नाम, पति का नाम, जन्मतिथि, जाति तथा वर्ग, स्थानीय पता राज्य, जिला, पंचायत तथा आंगनबाड़ी केंद्र नाम आदि भर लेना है। इसके बाद जरुरी दस्तावेज लगाकर फॉर्म को जमा कर देना है, इस प्रकार महतारी वंदन फॉर्म भरे जाते है।
ऑनलाइन या ऑफलाइन महतारी वंदन आवेदन फार्म भरने करने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, विवाह प्रमाण पत्र आदि जैसे डाक्यूमेंट्स लगेंगे।
सम्बंधित पोस्ट: