फ्री सिलाई मशीन योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को शसक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किया गया है. इस योजना के अंतर्गत सरकार श्रमिक महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन प्रदान करेगी, जिससे महिलाए आत्मनिर्भर बन सके.
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फ्री सिलाई मशीन में अप्लाई करना पड़ेगा, जिसके लिए निर्धारित पात्रता एवं डाक्यूमेंट्स जरुरी है. यह आर्टिकल आपके बेहद ख़ास होने वाला है, क्योंकि, इसमें फ्री सिलाई मशीन योजना में Apply करने के लिए पात्रता एवं डाक्यूमेंट्स की पूरी जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी उपलब्ध है, जो आपको आवेदन करने में मदद करेगा.
फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म online apply करे
अब तक जितने भी लोगो ने फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है, उनमे लगभग 50 हजार महिलाओं को फ्री में मशीन मिल चुका है. सरकार देश के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुँचाने हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कि अंतिम थिति को लगातार बढ़ा रही है. ताकि फ्री सिलाई मशीन हेतु अधिक से अधिक महिलाए रजिस्ट्रेशन कर सके.
यदि आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही है, तो परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि, रजिस्ट्रेशन हेतु निर्धारित पात्रता तथा जरुरी दस्तावेज की पूरी जानकारी निचे चरण दर चरण उपलब्ध है.
फ्री सिलाई मशीन के लिए पात्रता
- आवेदक महिला भारत की महिला होनी चाहिए.
- आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाये ही फ्री सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र होगीं.
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु 20 से 40 वर्ष होनी चाहिए.
- फ्री सिलाई मशीन रजिस्ट्रेशन के लिए महिला के परिवार की वार्षिक आय 1,20,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- इस योजना के तहत देश की विधवाएं और विकलांग महिलाएं भी लाभ उठा सकती है.
- महिला किसी सरकारी पद या राजनीतिक पद पर नहीं होनी चाहिए.
मुफ्त सिलाई मशीन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- सामुदायिक प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- यदि विकलांग है, तो विकलांग प्रमाण पत्र
- यदि कोई महिला विधवा है, तो उसका विधवा प्रमाण पत्र, आदि.
फ्री सिलाई मशीन योजना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- मुफ्त सिलाई मशीन योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और पीडीऍफ़ फॉर्म पर क्लिक कर डाउनलोड करे, तथा उसका प्रिंट करा ले.
- इसके अलावे, अपने नजदीकी सम्बंधित कार्यालय में जाए और रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन फॉर्म मांगे.
- अब फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भरे. ध्यान दे, नाम, एड्रेस, आदि में किसी प्रकार की कोई गलती ना होगा.
- इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाए.
- अब फॉर्म को एक बार चेक करे तथा सम्बंधित कार्यालय में उसे जमा कर दे.
- फॉर्म जमा होने के बाद अधिकारी द्वारा आपकी फॉर्म की जाँच की जाएगी. यदि सभी जानकारी सही होता है, तो आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
- और एक निश्चित समय के अनुसार आपको फ्री सिलाई मशीन प्रदान किया जाएगा.
फ्री सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन के तहत मिलने वाला लाभ
- सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से और सामाजिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन करने वाली लगभग 50,000 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा.
- इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को समान रूप से प्रदान की जाएगी.
- ऐसी महिलाएं जो काम तो करना चाहती है लेकिन रोजगार नहीं है, तो इस योजना में रजिस्ट्रेशन कर रोजगार भी प्राप्त कर सकती है.
शंराश: हमने फ्री सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन अर्थात, आवेदन से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की है. इस जानकारी के मदद से आप बेहद कम समय में सिलाई मशीन हेतु आवेदन कर सकते है, इसलिए हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य पूछे.
FAQs: Free Silai Machine Yojana Registration
महिलाओ को मुफ्त फ्री सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए पहले आवेदन करना होगा. इसके लिए सम्बंधित कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करे, तथा फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरे. इसके फॉर्म के साथ सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाए और जमा कर दे. इस प्रकार महिलाओ को फ्री सिलाई मशीन मिलेगा.
फ्री सिलाई मशीन ओरम भरने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स लगेंगे.
आधार कार्ड
जन्म प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
सामुदायिक प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और आवेदन के विकल्प पर क्लिक करे. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, काप्त्चा कोड डालकर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करे. इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी डाले और सबमिट कर दे.
Related Posts: