चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता लगभग सभी सरकारी, निजी नौकरियों, एग्जाम, कार्यो आदि में होती है. इसलिए, कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनवाना आवश्यक है. यदि आपने इस प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है.
सरकार आपके सुविधा के लिए इस सर्टिफिकेट डाउनलोड करना सरल कर दिया है. अब आप कही से भी केवल रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा कैरेक्टर सर्टिफिकेट निकाल सकते है. हम आपको इस आर्टिकल में इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बताएँगे, जिसे मिनटों में निकाल सकते है.
कैरेक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड पीडीऍफ़ में करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट जैसे https://serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट के राईट साइड में नागरिक अनुभाग का विकल्प दिखाई देगा.
- इन विकल्प में से “सर्टिफिकेट डाउनलोड करे” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जिसपर कुछ जानकारी माँगा जाएगा.
- सबसे पहले Application Reference Number दर्ज करना होगा, जो आपको आवेदन के दौरान मिला होगा.
- अब आपको अपना नाम इंग्लिश में लिखना होगा, जैसे रजिस्ट्रेशन स्लिप में उपलब्ध है.
- सभी जानकारी डालने के बाद काप्त्चा कोड दर्ज कर “डाउनलोड सर्टिफिकेट” पर क्लिक करना होगा.
- अगर आपका जानकारी सही है, तो चरित्र प्रमाण पत्र पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.
Digi Locker से चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करे
- अगर आपके मोबाइल में Digi Locker नही है, तो प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.
- ऐप को इनस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन या लॉग इन करना होगा. इसके लिए आधार कार्ड लग सकता है.
- लॉग इन होने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक कर Character Certificate लिखकर सर्च करना है.
- अब Character Certificate सर्च में दिखेगा, जिसपर क्लिक करना है.
- इसके बाद Reference Number दर्ज करना होगा जो आपको चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दौरान मिला था.
- रजिस्ट्रेशन के समय एक टोकन नंबर भी मिला होगा, जो आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर हो सकता है.
- टोकन नंबर को दर्ज कर Get Certificate पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा.
शरांश: हमने इस पोस्ट में चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का एक से अधिक तरीका बताया है. इस प्रक्रिया को घर बैठे ऑनलाइन फॉलो कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है. चरित्र प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है, जो आपके बारे में बताता है, तथा इसका उपयोग सरकारी, प्राइवेट नौकरी, एग्जाम आदि में होता है. इसलिए, आवश्यक है कि यह आपके पास रहे. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा. यदि कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट करके अवश्य बताए.
FAQs: Charitra Praman Patra Download
यदि आपने चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो उसे निकालने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. इस पोर्टल पर दिए “सर्टिफिकेट डाउनलोड करे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम और काप्त्चा कोड डालना होगा. अंत में Get Certificate पर क्लिक कर कैरेक्टर सर्टिफिकेट निकालना होगा.
मौजूदा समय में चरित्र प्रमाण पत्र खोने पर परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि, इस सर्टिफिकेट को अधिकारिक वेबसाइट से पुनः डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और डाउनलोड सर्टिफिकेट क्लिक कर जानकारी डाले और चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड कर ले.
पहले चरित्र प्रमाण पत्र की वैधता केवल 6 महीने की थी, जिसे अब बढ़ा कर 2 वर्ष तक कर दी गई है. अर्थात आप अपने चरित्र प्रमाण पत्र का उपयोग लगभग 2 वर्षो तक कर सकते है.
Related Posts: