RC Book Download Online: अब आरसी बुक डाउनलोड करे मिनटों में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आरसी यानि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जो वाहन का एक महत्वपूर्ण अधिकारिक दस्तावेज है. अगर आपका आरसी बुक कही खो गया है या गुम हो गया है, तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. वाहन के लिए सबसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है, जिसे आपके पास होना आवश्यक है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नही है, क्योंकि, आरसी बुक डाउनलोड पीडीऍफ़ में करके इसका प्रिंट निकाल कर आप उपयोग कर सकते है.

ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है. अगर ये लिंक है, तो आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा. फिर आपको व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक कर सभी जानकारी डालकर RC Book को डाउनलोड करना होगा. इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमने सभी जानकारी निचे उपलब्ध किया गया है, जिसे आप फॉलो कर पाएँगे.

ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड कैसे करे

  • सबसे पहले भारत सरकार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा.
  • अधिकारिक वेबसाइट से Online Services के सेक्शन में से Vehicle Related Services पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने राज्य का नाम चयन करने का पेज ओपन होगा, जिसमे आपको राज्य सेलेक्ट कर लेना है.
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, अपना RTO कोड और टर्म एंड कंडीशन पर टिक कर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा.
  • Proceed पर क्लिक करने के बाद एक अन्य पेज खुलेगा. इस पेज के मेनू में से Download Document का चयन कर RC Print (Form 23) पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको Registration Number, Chassis No., Engine Number दर्ज कर वेरीफाई डिटेल्स पर क्लिक करना होगा.
  • आपका डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आरसी सम्बंधित सभी जानकारी आ जाएगा.
  • इसके बाद प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर आरसी बुक पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है.

Note: परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट के अलावे Digilocker से भी आरसी बुक डाउनलोड कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया निचे दिया गया है.

Digilocker से आरसी बुक डाउनलोड कैसे करें

  • ऑनलाइन मोबाइल ऐप के मदद से आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Digilocker डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद Digilocker को ओपन कर लॉग इन करे. यदि पहली बार ओपन कर रहे है, तो रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करना होगा
  • लॉग इन होने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक कर RC लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद पेज से Registration of Vehicles के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक फॉर्म ओपन होगा, जिसपर आपको अपना नाम, गाड़ी का Registration No, गाड़ी का Chassis No. आदि दर्ज कर “Get Document” पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद होम पेज से “Issued” के विकल्प पर क्लिक कर Registration of Vehicles के सामने तीन डॉट आइकॉन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा
  • अब View, Share, View PDF, Download PDF, Download JSON, Refresh, Delete, Details आदि आप्शन दिखाई देगा. इनमे से “डाउनलोड” के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपका आरसी बुक पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा, जिसका प्रिंट निकाल कर उपयोग कर सकते है.

गाड़ी नंबर से आरसी निकाले

  • पहले परिवहन सेवा पोर्टल parivahan.gov.in/parivahan पर जाना होगा.
  • अब Online Service के सेक्शन में से ‘Vehicle Related Services‘ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • ड्रॉप डाउन मेनू से अपने राज्य का का नाम चयन करना होगा.
  • इसके बाद अपने गाड़ी का नंबर दर्ज करना होगा.
  • फिर ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘State RTO‘ चुनना होगा.
  • अब ‘Status‘ के विकल्प का चयन कर ‘Know Your Application Status‘ विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अपना एप्लिकेशन नंबर, कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आरसी से सम्बंधित जानकारी दिखाई देगा, पेज से ‘View Report‘ विकल्प पर क्लिक आरसी निकाल सकते है.

Note: अगर ऑनलाइन आरसी बुक डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही हो, तो टोल फ्री नंबर +91-120-4925505 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है. उम्मीद करता हूँ कि आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर जरुर बताए.

FAQs: RC Book Download

Q. आरसी की कॉपी कैसे निकाले?

स्टेप 1: परिवहन विभाग के वेबसाइट को ओपन करे
स्टेप 2: Vehicle Registration पर क्लिक करें.
स्टेप 3: Select State Name को चुनें.
स्टेप 4: जानकारी डाले औरProceed पर क्लिक करें.
स्टेप 5: Download Document पर क्लिक करें.
स्टेप 6: RC Print (form 23) को सेलेक्ट करे
स्टेप 7: Verify Details करें.
स्टेप 8: आरसी बुक डाउनलोड करे.

Q. आरसी बुक डाउनलोड pdf कैसे करे?

आधिकारिक वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर जाए और नलाइन सर्विसेज के सेक्शन में से व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करे. अपना राज्य सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन नंबर डाले और उनलोड डाक्यूमेंट्स पर क्लिक कर RC Print (Form 23) को सेलेक्ट करे. और अंत में आरसी पीडीऍफ़ में डाउनलोड करे.

Q. आरसी बुक डाउनलोड करने के लिए क्या क्या चाहिए?

ऑनलाइन RC बुक डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, Chassis No. आदि चाहिए, जिससे RC पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते है.

सम्बंधित पोस्ट:

दो पहिया वाहन का लाइसेंस कितने में बनता है
मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए
जन आधार कार्ड चेक करें
ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड
मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनता है
लेबर कार्ड डाउनलोड बिहार
जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड
E Ration Card Download

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Telegram