ई लाभार्थी भुगतान की स्टेटस: eLabharthi Payment Status कुछ ही मिनटों में चेक करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार सरकार, लोगो के लिए ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक करने की अधिकारिक वेबसाइट शुरू की है, जहाँ से कुछ ही मिनटों में अपनी पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है. पहले लोगो को बैंक या CSC केंद्र के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब यह ऑनलाइन हो गया है. अब किसी को भी कही जाने की आवश्यकता नही है, आप अधिकारिक वेबसाइट से आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट के मदद से ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक कर पाएँगे.

जिन नागरिको को ऑनलाइन ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया के बारे में पता नही है, उनके लिए हमने इस पोस्ट में पूरी प्रक्रिया उपलब्ध की है. यदि आपके पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स है तो कुछ ही मिनटों में ई लाभार्थी पेमेंट स्टेटस पता कर सकते है.

ई लाभार्थी पेमेंट स्टेटस चेक करने हेतु आवश्यक जानकारी

घर बैठे खुद से ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक करने के लिए आपके कुछ आवश्यक जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, जिसके आधार पर बिना किसी परेशानी के स्टेटस चेक कर सके. जो इस प्रकार है:

  • जिला का नाम या मौजूदा वर्ष
  • आधार कार्ड नंबर
  • बैंक अकाउंट नंबर

ध्यान दे, आधार कार्ड नंबर या बैंक अकाउंट डिटेल्स दोनों में किसी एक भी भी ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक कर सकते है.

e Labharthi Pension Payment Status चेक करे

  • ऑनलाइन ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति देखने हेतु निचे दिए गए चरण को फॉलो करना होगा.
  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/Default.aspx को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Payment Report का विकल्प दिखाई देगा.
  • इसी विकल्प में से Check Beneficiary / Payment Status का विकल्प मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा, इस पर आप जिस भी वर्ष का स्टेटस चेक करना चाहते है, उसे सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद Beneficiary ID में आधार कार्ड या बैंक नंबर को सेलेक्ट करे.
  • ध्यान दे, यदि आपके आधार कार्ड नंबर और बैंक अकाउंट नंबर दोनों है, तो दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करे तथा उसका नंबर डाले.
  • अब सभी जानकारी डालने के बाद Search के विकल्प पर क्लिक करे.
  • क्लिक करते ही ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे आपका पूरा डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस, बैंक अकाउंट, पेमेंट कब हुआ है, आदि.
  • इस प्रकार बेहद कम समय में घर बैठे ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति चेक कर सकते है.

शरांश:

ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति देखने कि सभी आवश्यक जानकारी जैसे महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स एवं प्रक्रिया इस पोस्ट में उपलब्ध है, जो स्टेटस देखने में आपका मदद करेगा. सरकार eLabharthi Payment Status चेक करने की सुविधा केवल आधार कार्ड से भी दे रही है. इसलिए, यदि आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स न हो, तो भी उप्लर दिए गए स्टेप्स के मदद से स्टेटस चेक कर सकते है.

Direct Link:

ई लाभार्थी भुगतान की स्थिति लिंकक्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करे
Join Our WhatsApp Groupक्लिक करे
Join Our Telegram Groupक्लिक करे

FAQs: eLabharthi Payment Status

Q. ई लाभार्थी पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करे?

ई लाभार्थी पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://elabharthi.bih.nic.in/Link1/Default.aspx पर जाए. इस वेबसाइट से पेमेंट रिपोर्ट के विकल्प में से पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करे. इसके बाद वर्ष सेलेक्ट करे, तथा आधार कार्ड नंबर या बैंक अकाउंट को चुन कर उसका नंबर डाले और स्टेटस चेक करे.

Q. कैसे लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे

इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://pension.socialjusticehry.gov.in/Ben_Inf को ओपन करे. इसके बाद पेंशन आईडी, आधार कार्ड, या बैंक अकाउंट में से किसी एक को दर्ज कर काप्त्चा कोड डाले और पेंशन का विवरण चेक करे.

सम्बंधित पोस्ट:

फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन भरना शुरू
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलो
क्या आपको मिलेगा सिलाई मशीन योजना का ला
सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या क्या लगता है
जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड: ऐसे करे डाउनलोड मोबाइल से जाती प्रमाण पत्र
बिना कही गए ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करे मिनटों में
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करे: फटाफट आधार में मोबाइल नंबर चेक करे
स्वयं सहायता समूह की लिस्ट up: लिस्ट में नाम चेक कर उठाए नए योजनाओ का लाभ
मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट शुरू, आधार डॉक्यूमेंट अपडेट फ्री में जल्द करे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Telegram