हरियाणा शिक्षित युवाओं की बेरोजगारी की समस्या दूर करने और आर्थिक सहायता देने के लिए एक कल्याणकारी योजना “ठेकेदार सक्षम युवा योजना” का शुभारंभ किया है। इसके तहत शिक्षित और सक्षम युवाओ को रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद सरकार द्वारा 25 लाख रुपए तक के विकास कार्यों के ठेके दिए जाएंगे।
सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत यह घोषणा की गई है कि ठेकेदार सक्षम युवा योजनाद्वारा इंजीनियरिंग की डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करने वाले लगभग 10,000 युवकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिससे कि वह अपना खुद का व्यवसाय आरंभ कर सके। कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना से सम्बंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है, जो आवेदन करने में मदद करेगा।
Contractor Saksham Yuva Yojana
सक्षम युवा योजना के जरिए बेरोजगार युवाओं के लिए एक एसएमएस और ईमेल अलर्ट रखा गया है, जिसके अंतर्गत उन्हें रोजगार के बारे में जानकारी दी जाएगी और जिस भी विभाग, बोर्ड, कॉलेज या नगर निगम में किसी भी प्रकार की रोजगार की आवश्यकता हो, तो उन्हें रोजगार विभाग में अपनी जानकारी देनी होगी। जैसे ही रिक्तियां आएंगे वैसे ही युवाओं को यह जानकारी एसएमएस और ईमेल के जरिए भेज दी जाएगी।
Contractor Saksham Yuva Yojana के उद्देश्य
- जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे युवा हमारे देश का भविष्य है इसलिए उसकी उन्नति और प्रगति करके राज्य का विकास करने में सहायता मिलेगी।
- सक्षम युवा योजना के अंतर्गत युवा रोजगार के अवसर प्राप्त करके अपने जीवन स्तर को उच्च कर सकते हैं और राज्य के विकास में योगदान दे सकते हैं।
Contractor Saksham Yuva Yojana पात्रता
- आवेदक युवक के पास इंजीनियरिंग फील्ड में डिप्लोमा या डिग्री होनी आवश्यक है।
- युवक को हरियाणा का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के मध्य होने आवश्यक है।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले युवक का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी CET पास होना या मेरिट लिस्ट में नाम होना आवश्यक है।
कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- रिहायशी प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता कॉपी
कांट्रेक्टर सक्षम युवा योजना में आवेदन करे
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://stt.itiharyana.gov.in/ को ओपन करना होगा.
- होम पेज Contractor Saksham Yuva Scheme का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहाँ से आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है
- अब आपको Family ID or CET ID डालकर Display Member पर क्लिक करना होगा
- फिर अपना आईडी सेलेक्ट कर मांगे गए अन्य सभी जानकारी दर्ज करना होगा.
- इसके बाद दर्ज किए गए जानकारी को चेक कर सबमिट कर देना है, आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा
Contractor Saksham Yuva Yojana से युवाओं के फायदे
- यह योजना युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करती है और ठेकेदारी का काम शुरू करने हेतु वित्तीय सहायता भी देती है।
- योजना द्वारा जितने भी युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा उन्हें पंचायत और नगर पालिका के सरकारी ठेकों में आवेदन करने हेतु मौके मिलेंगे।
- प्रशिक्षित युवाओं को सरकार द्वारा ₹3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा जो कि बिना ब्याज के दिया जाएगा ताकि व्यवसाय शुरू करने के लिए किसी प्रकार की वित्तीय समस्या का सामना न करना पड़े।
Contractor Saksham Yuva Yojana की खास बातें
- जितने भी युवा इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और डिग्री किए हुए हैं उन्हें 3 महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
- योजना के अंतर्गत जितने भी प्रशिक्षित युवा है उन्हें सरकार अपना रोजगार स्थापित करने हेतु ₹3,00,000 तक का लोन बिना कोई ब्याज दिए 1 वर्ष के लिए देगी साथ ही साथ जितने भी सरकारी ठेके वाले कार्य हैं वह जो की पंचायत और नगर पालिका की परियोजनाओं में सम्मिलित है उनमें इन प्रशिक्षित युवाओं को कार्य करने का भी अवसर दिया जाएगा।
- जितने भी युवाओं ने प्रशिक्षण लिया है और हरियाणा सरकार ने उन्हें प्रमाणित कर दिया है उन्हें इंजीनियरिंग वर्क्स की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर्ड किया जाएगा ताकि वे सरकारी परियोजनाओं के कार्यों में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सके।
शरांश: इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए 3,00,000 रूपये तक का लोन 1 साल की अवधि तक मुफ्त ब्याज दर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वह अपने खुद का रोजगार शुरू करने के लिए उपयोग कर सकेंगे। सरकार युवाओ की परेशानी दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस पोस्ट में हमने जरुरी पात्रता, डाक्यूमेंट्स एवं आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया उपलब्ध की है। उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए।
सम्बंधित पोस्ट: