व्हीकल नंबर अपने आप में ही एक प्रूव है. क्योंकि, गाड़ी नंबर से व्हीकल के सभी जानकारी ऑनलाइन सरलता से प्राप्त किया जा सकता है. जब गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराया जाता है, तो उस समय व्यक्तिगत जानकारी के साथ अन्य जानकारी भी प्रदान किया जाता है. अर्थात, गाड़ी नंबर से मालिक के नाम और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे इंश्योरेंस, RTO Information, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करना चाहते है, तो इसके लिए इस पोस्ट में दिए प्रक्रिया को फॉलो कर एड्रेस पता निकाल सकते है. पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर व्हीकल डिटेल्स पर क्लिक कर जानकारी दर्ज करना होगा, जिससे मालिक का डिटेल्स ओपन हो जाएगा.
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम निकालने का तरीका
परिवहन विभाग द्वारा जारी ऑफिसियल वेबसाइट या ऐप द्वारा गाड़ी के सन्दर्भ में कोई भी जानकारी प्राप्त किया जाता है. ऐसा करने का मुख्य कारण यह है कि कोई भी दुर्घटना या गाड़ी चोरी होने के सन्दर्भ में सामान्य व्यक्ति भी गाड़ी सम्बंधित जानकारी सरलता से प्राप्त कर सके ताकि चोरी और दुर्घटना जैसे समस्या से निपटा जा सके.
वाहन का डिटेल्स निकालने का तरीका
- ऑफिशियल वेबसाइट से
- mParivahan App से
- SMS द्वारा
ऑनलाइन गाड़ी के नंबर से पता कीजिए मालिक कौन है
- सबसे पहले परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ को ओपन करे
- होम पेज से Informational Services के सेक्शन में जाए और Know your Vehicle Details पर क्लिक करे.
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Next” पर क्लिक करे.
- इसके बाद कोई एक पासवर्ड दर्ज कर जो याद रहे.
- Continue के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नये पेज पर व्हीकल नंबर और captcha कोड दर्ज कर Vahan Search पर क्लिक करे.
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता, एवं अन्य जानकारी इस प्रकार दिखाई देगा.
mParivahan App से गाड़ी मालिक पता करे
- सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर पर जाए और mParivahan App इनस्टॉल करें.
- mParivahan App इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें.
- ऐप में यूजर इंटरफ़ेस दिखेगा, यहां से RC स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर यानि गाड़ी नंबर और captcha code दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
- क्लिक करते ही गाड़ी नंबर से मालिक का नाम, पता आदि जैसे जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
SMS द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें
गाड़ी नंबर से कोई भी जानकारी जैसे मालिक कान पता करने के लिए मोबाइल SMS का उपयोग निम्न प्रकार कर सकते है.
मोबाइल से SMS करके गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने लिए SMS बॉक्स में टाइप करे. VAHAN’ Gadi number और 07738299899 पर सेंड कर दे.
तुरंत बाद एक मैसेज के द्वारा आपके नंबर पर गाड़ी की सभी डिटेल आ जाएगी. इस मेसेज में वाहन मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, जन्म तिथि आदि जैसे जानकारी शामिल होगा.
ध्यान दे: अगर आपको इस प्रक्रिया से कोई भी जानकारी प्राप्त नही हो पा रही हो, तो टोल फ्री नंबर 91-120-4925505 पर कॉल कर अन्य प्रक्रिया या डिटेल्स पता करने के बारे में जानकारी प्राप्त करना होगा.
शरांश:
इस पोस्ट में मैंने गाड़ी नंबर से मालिक का नाम निकालने के तीन तरीका बताया है. ये सभी तरीके परिवहन विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध है. अर्थात, ये illegals’ नही है. आप अपने सुविधा अनुसार कोई भी तरीका को फॉलो कर गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है. अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो नजदीकी सरकारी कार्यालय में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
FAQs
सबसे पहले parivahan.gov.in को ओपन करे. इसके बाद Know your Vehicle Details पर क्लिक कर मोबाइल नंबर डाले और continue पर क्लिक करे. इसके बाद अपना गाड़ी नंबर और captcha कोड दर्ज कर मालिक का नाम निकाले.
गाड़ी नंबर से व्हीकल डिटेल्स निकालने के लिए सबसे पहले मोबाइल के Message Box में जाए.
इसके बाद एक मेसेज इस प्रकार Vahan लिखे
और उस मैसेज को 7738299899 पर भेज दे. भेजने के तुरंत बाद गाड़ी का डिटेल्स आ जाएगा.
सबसे पहले, परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
अब Know Your Vehicles Details पर क्लिक करे
इसके बाद, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
नंबर डालने के बाद लेंस के आइकन पर क्लिक करें.
अब आपको गाड़ी की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
इससे जुड़े पोस्ट: