बुढ़ापा पेंशन अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन चेक करना चाहते है, तो आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप ऑफिसियल वेबसाइट से वृद्धा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन लिस्ट आसानी से चेक कर पाएँगे. मौजूदा समय का पेंशन के साथ आप पुराना पेंशन भी चेक कर सकते है.
इसे बुढ़ापा पेंशन चेक करने के लिए उन्हें घंटों बैंक के लाइन में खड़े होकर पता करना पड़ता था. लेकिन सरकार बुजुर्गों की परेशानी हल करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दी है, जिससे वे ऑनलाइन अपने मोबाइल से पेंशन चेक कर सकते है. इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी जानकारी होने चाहिए, जो सभी को पता होता है. इस पोस्ट में आसानी से बुढ़ापा पेंशन चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया है.
अब ऐसे चेक करे बुढ़ापा पेंशन: Vridha Pension Kaise Check Kare
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/HindiPages/oldage_h.aspx पर जाए.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद वृद्धा पेंशन के विकल्प पर क्लिक करे.
- वृद्धा पेंशन के ऑप्शन को सेलेक्ट के बाद पेंशन लिस्ट नाम का बॉक्स दिखाई देगा, इसमें जिस वर्ष का पेंशन देखना उस वर्ष को सेलेक्ट करे. जैसे; पेंशनर सूची
- पेंशनर सूची (2024-25)
- पेंशनर सूची (2023-24)
- पेंशनर सूची (2021-22)
- पेंशनर सूची (2020-21)
- पेंशनर सूची (2019-20)
- पेंशनर सूची (2018-19)
- पेंशनर सूची (2017-18)
- वर्ष को चुनने के बाद जिला, ब्लॉक, जनपद आदि को सेलेक्ट करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर आपके जनपद अतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी. इस लिस्ट में से अपने ग्राम पंचायत के विकल्प को को सेलेक्ट करे.
- ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करने के बाद आपके ग्राम पंचायत में पेंशन लाभार्थी का लिस्ट सामने आ जायेगा.
- अब आपके सामने ग्राम का लिस्ट ओपन होगा, यहाँ से अपना ग्राम सेलेक्ट करे.
- अब पेंशन लिस्ट में से अपना नाम ढूढ़े और उस नाम पर क्लिक करे.
- अपने नाम पर क्लिक करने के बाद आपने जितने भी पेंशन प्राप्त किये है, उसका सभी विवरण दिखाई देगा.
- इसके बाद आपके नाम के सामने एक मेसेज दिखाई देगा, जिसमे आपको बताया जाएगा, की आपका पैसा भेज दिया गया है. जैसे; आपके आधार लिंक बैंक खाते में वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि सफलतापूर्वक हश्तान्तरित की गयी है। कृप्या अपने आधार लिंक बैंक खाते को चेक करें.
- आप बैंक अकाउंट चेक कर सुनिश्चित कर सकते है कि आपका बुढ़ापा पेंशन आया है.
बैंक से बुढ़ापा पेंशन चेक करे
- सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए
- बैंक अधिकारी से संपर्क कर बुढ़ापा पेंशन चेक करने के लिए बोले.
- अब बैंक अधिकारी आपसे बैंक पासबुक मांगेगा, उसे प्रदान करे.
- कुछ समय बाद अधिकारी आपका खाता चेक कर बताएगा कि आपका बुढ़ापा पेंशन आया है या नही.
ध्यान दे: आपको ऑनलाइन वेबसाइट से एक वर्ष से अधिक का भी बुढ़ापा पेंशन चेक करने का सुविधा मिलता है. वही बैंक में यह काम लम्बा हो जाता है, जिसे बताने में बैंक अधिकारी भी संकोच करते है.
CSC केंद्र से बुढ़ाप पेंशन चेक करे
- आपके क्षेत्र में जो भी जन सेवा केंद्र है, वहां जाए और बुढ़ापा पेंशन चेक करने के बारे में बात करे.
- केंद्र अधिकारी आपसे आपका आधार कार्ड या बैंक पासबुक मांगेगा, उसे प्रदान करे.
- अधिकारी आपकी सभी जानकारी दर्ज कर फिंगर प्रिंट लेगा, जिससे उसे जानकारी प्राप्त होगा.
- बुढ़ापा पेंशन की जानकारी लेकर आपक बताएगा, की आपका पैसा आया है कि नही है.
- अगर आया है, तो कितना पैसा और कब आया है. आप चाहे तो पैसा जन सेवा केंद्र से निकाल भी सकते है.
शरांश: बुढ़ापा पेंशन ऑनलाइन चेक करना सबसे सरल है. क्योंकि, इसके लिए आपको किसी से भी पूछने की आवश्यकता नही होती है. केवल अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, वृद्धा पेंशन पर क्लिक कर, जिस समय का पेंशन देखना है, वह वर्ष चयन कर लेना है. फिर अपना जिला, विकाशखण्ड, ग्राम पंचायत, ग्राम आदि चयन कर अपना नाम खोजना है. फिर आपको पता चलेगा कि आपका पैसा आया है या नही है. इससे अधिक जानकारी के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है.
FAQs
वृद्धा पेंशन चेक करने के लिए पहले sspy-up.gov.in को ओपन करें. इसके बाद वृद्धवस्था पेंशन को सेलेक्ट कर वर्ष, जिला, जनपद, ब्लॉक आदि को सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना नाम ढूढ़े और उसपर क्लिक कर पेंशन चेक किया जाता है.
ऑनलाइन मोबाइल से पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और पेंशन पर क्लिक कर पेंशनर सूचि वर्ष, जिला, जनपद, ब्लॉक आदि चुने. इसके बाद पेंशन लिस्ट ओपन हो जाएगा, उसमे से अपना नाम चेक कर ले.
बुढ़ापा पेंशन अधिकारिक वेबसाइट, बैंक शाखा, जन सेवा केंद्र आदि से चेक कर सकते है. इसके लिए बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर और अपने क्षेत्र की जानकारी होना अनिवार्य है. आप ऑनलाइन बिना किसी परेशानी के बुढ़ापा पेंशन चेक कर सकते है.
आपके लिए: