आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट रायपुर: जाने नए Ayushman Card Hospital List Raipur

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप छत्तीसगढ़ रायपुर के निवासी है और अपने क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट देखना चाहते है, तो सरकार आपके सुविधा के लिए सभी लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करा रही है. रायपुर में कुछ नए हॉस्पिटल को आयुष्मान कार्ड लिस्ट में जोड़ा गया है, जिसमे आप मुफ्त 5 लाख तक का फ्री इलाज करा सकते है. ये कुछ ऐसे हॉस्पिटल है, जो पहले आयुष्मान कार्ड से जुड़े नही थे, जिसे अब जोड़ा गया है, जिसके बारे में लोगो को जानकारी नही है.

इन हॉस्पिटल में 5 लाख तक की फ्री स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्राप्‍त करने के लिए आपको पहले यह जानना होगा कि ये आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट रायपुर में शामिल है या नही. हमने आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया बताया है, जो लिस्ट चेक कर हॉस्पिटल के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा. आइए आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट रायपुर चेक करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी देखते है:

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट रायपुर कैसे देखे?

रायपुर में आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट देखने के लिए निचे दिए स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा, इस प्रक्रिया में बेहद कम समय लगता है, तो आइए शुरू करते है:

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ को ओपन करना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए Find Hospital के ऑप्‍शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसपर छत्तीसगढ़ और रायपुर से सम्बंधित कुछ जानकारी माँगा जाएगा.
  • नए पेज पर आपको स्‍टेट के ऑप्‍शन में छत्तीसगढ़ और डिस्ट्रिक्‍ट के ऑप्‍शन में रायपुर का चयन करना होगा.
  • हॉस्पिटल टाइप और स्‍पैशियलिटी का चयन का भी चयन करना होगा.
  • इसके बाद यदि आप किसी हॉस्पिटल का नाम लिखकर सर्च करना चाहते है, तो उसका नाम चयन करना होगा.
  • अब कैप्‍चा भरकर आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट रायपुर ओपन हो जाएगा. इस लिस्ट में दिए आप जिस भी हॉस्पिटल में इलाज कराना चाहते है, उसमे जा सकते है.

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट रायपुर छत्तीसगढ़

रायपुर में कुछ हॉस्पिटल का नाम पहले से आयुष्मान कार्ड लिस्ट में दर्ज है, आइए उसका नाम निचे दिए लिस्ट में देखते है:

हॉस्पिटलजिलाHospital Type
KANWAR NURSING HOMERAIPURPrivate
SHRI MEDISHINE HOSPITALRAIPURPrivate
SHRI RAM HOSPITAL RAIPURRAIPURPrivate
UPADHAYAY HOSPITALRAIPURPrivate
MAA SHARDA NURSING HOMERAIPURPrivate
SHRI RAMKINKER MEDICAL INSTITUTERAIPURPrivate
KALDA COSMETIC SURGERY INSTITUTE AND BURN CENTERRAIPURPrivate
Shri Sai Ram HospitalRAIPURPrivate
Ashadeep HospitalRAIPURPrivate
CHHATTISGARH EYE HOSPITALRAIPURPrivate
mittal institute of medical scienceRAIPURPrivate
DEVI LAXMI HOSPITALRAIPURPrivate
CHHATTISGARH DENTAL HOSPITALRAIPURPrivate
DEVKRIPA HOSPITAL AND DOCTORS PLAZARAIPURPrivate
YASHWANT HOSPITALRAIPURPrivate
ROOPJEEVAN HOSPITALRAIPURPrivate
CHC DHARSIWARAIPURPublic
SAI BABA EYE HOSPITALRAIPURPrivate
CHC AbhanpurRAIPURPublic
DISTRICT HOSPITAL RAIPURRAIPURPublic
Dr Sandeep Bhagwat Orthopedic HospitalRAIPURPrivate
Chhattisgarh Hospital Medical Research CenterRAIPURPrivate
SriMaa Sarada Arogyadham HospitalRAIPURPrivate
SAUBHAGYA HOSPITALRAIPURPrivate
Civil Hospital ManaRAIPURPublic
CHC ArangRAIPURPublic

ये कुछ ऐसे हॉस्पिटल है, जो पहले से ही आयुष्मान कार्ड लिस्ट में शामिल है. इन हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज कराने के लिए आपको लिस्ट चेक करने की आवश्यकता नही है. इन हॉस्पिटल्स में जाए और अपना आयुष्मान कार्ड दिखाकर 5 लाख रूपये तक की इलाज करा सकते है.

शरांश:

यदि आप नए आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट रायपुर निकालना चाहते है, तो इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और “Find Hospital” पर क्लिक कर मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी डालना होगा. लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में बताया है, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है. ध्यान दे, आप केवल उन्ही हॉस्पिटल्स में आयुष्मान कार्ड से इलाज करा सकते है, जिनका नाम लिस्ट में होगा. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी देना था, जो हमने पूरी प्रक्रिया के साथ बयाता है, यदि आपके कोई अन्य प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

FAQs: Ayushman Card Hospital List Raipur

Q. रायपुर में आयुष्मान कार्ड कौन कौन से हॉस्पिटल में चलता है?

छत्तीसगढ़ के रायपुर में बहुत से हॉस्पिटल्स में आयुष्मान कार्ड चलता है, जिसके लिए वेबसाइट पर लिस्ट भी उपलब्ध है. आपको चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, और Find Hospital पर क्लिक कर रायपुर से सम्बंधित जानकारी डालकर लिस्ट चेक करना है.

Q. क्या आयुष्मान कार्ड रायपुर, छत्तीसगढ़ के पास निजी अस्पताल में मान्य है?

हाँ, रायपुर के अधिकांश सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड मान्य है, इसके लिए आपको रायपुर आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल्स लिस्ट चेक करना होगा.

Q. रायपुर के कितने अस्‍पताल आयुष्‍मान भारत योजना में जुड़े है?

रायपुर के लगभग 200 से ज्‍यादा हॉस्पिटल आयुष्‍मान भारत योजना में जुड़े हैं. इसके अलावे और अस्पताल को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा जा रहा है, जिसका पूरा लिस्ट आपको अधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा.

Related Posts:

सबको मिलेगा फ्री लैपटॉप जल्द करे आवेदन
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना अप्लाई
आयुष्मान कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़
डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति चेक
लाडली बहना आवास योजना नई लिस्ट
फ्री मोबाइल योजना की नई लिस्ट जारी
ई लाभार्थी भुगतान की स्टेटस
महिला सम्मान योजना फॉर्म भरे
लेक लाडकी योजना फॉर्म कैसे भरे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment