प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारको 5 लाख रूपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध की जाती है. यदि आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो अपने नजदीकी होस्पिटल में इस कार्ड के माध्यम से फ्री इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते है. लेकिन कई बार यह पता करना मुश्किल हो जाता है कि आयुष्मान कार्ड से फ्री सुविधा कौन सा होस्पिटल प्रदान करता है.
जानकारी के लिए बता दे कि सरकार, क्षेत्र के अनुसार तथा होस्पिटल की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ होस्पिटल को चयन करती है, जहाँ आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में इलाज किया जाता है. यदि आपको पता नही है कि आयुष्मान कार्ड में कौन कौन से हॉस्पिटल आते हैं, तो परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि, सरकार अपने अधिकारी वेबसाइट पर आयुष्मान कार्ड से लिंक्ड हॉस्पिटल्स की प्रदान करती है, जिसकी पूरी जानकारी निचे उपलब्ध है.
क्या प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल शामिल है?
हाँ, आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट में प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार के हॉस्पिटल्स शामिल है. आयुष्मान कार्ड सरकार का ही योजना है, इसलिए सरकारी हॉस्पिटल्स शामिल तो होगा ही. वही कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल्स भी है, जो शामिल किए गए. लेकिन इनकी पात्रता एवं सुविधा के अनुरूप शामिल किया जाता है.
सरकारी अस्पताल: आयुष्मान कार्ड में सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं, जहाँ से मुफ्त में इलाज करा सकते है.
प्राइवेट हॉस्पिटल: आयुष्मान कार्ड के तहत मुफ्त में इलाज कराने के लिए कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल्स को शामिल किया है, जिनका रिकॉर्ड सही है. अर्थात, वैसे सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स भविष्य में शामिल भी हो सकते है, जिनका स्वस्थ्य सम्बंधित रिकॉर्ड सही है, तथा लोगो के प्रीति उनका बेहतर उपचार है.
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट देखे
- सबसे पहले आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ को ओपन करे.
- अधिकारिक वेबसाइट के पेज पर आपको Find Hospitals का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करे.
- अब एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपने राज्य एवं क्षेत्र के अनुसार जानकारी डाले. जैसे राज्य का नाम, जिले का नाम, अस्पताल का प्रकार (सरकारी या निजी), अस्पताल का नाम, स्पेशलिटी, पैनलीकरण प्रकार, आदि.
- सभी जानकारी डालने के बाद काप्त्चा कोड डाले और Search पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने आपके क्षेत्र के अनुसार आयुष्मान कार्ड में शामिल हॉस्पिटल्स का लिस्ट ओपन होगा. आप अपने सुविधा के अनुसार लिस्ट में आए हॉस्पिटल्स में से किसी में भी मुफ्त इलाज करा सकते है.
Note: आप देश के किसी भी कोने से क्यों ना हो, अपने क्षेत्र के अनुसार हॉस्पिटल लिस्ट देखे और निःसंकोच आयुष्मान कार्ड से लाभ प्राप्त करे.
आयुष्मान कार्ड में कौन-कौन सी बीमारी आती है
प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 1,350 से अधिक बिमारिय शामिल है, जिसका इलाज इस योजना के तहत मुफ्त में किया जाता है. आइए कुछ प्रमुख बीमारियों के बारे में जानते है:
- हृदय रोग: दिल का दौरा, बाईपास सर्जरी, एंजियोप्लास्टी, वाल्व रिप्लेसमेंट
- कैंसर: सभी प्रकार के कैंसर
- किडनी रोग: डायलिसिस, किडनी
- न्यूरोलॉजिकल रोग: मस्तिष्क स्ट्रोक, मिर्गी
- हड्डी रोग: जोड़ों दर्ज, रीढ़ की हड्डी की सर्जरी
- शिशु रोग: जन्मजात दोष, समय से पहले जन्म, गंभीर संक्रमण
- प्रसूति और स्त्री रोग: C-सेक्शन, गर्भाशय हटाना
- आँखों की बीमारियाँ: मोतियाबिंद, ग्लूकोमा
इसके अलावे बहुत से बीमारिया है, जो आयुष्मान कार्ड में शामिल है. लेकिन ये कुछ प्रमुख बीमारी है, जिसके इलाज लिए लोग हॉस्पिटल्स जाते है. यदि आप सभी बीमारियों का लिस्ट देखना चाहते है, तो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा.
FAQs: Ayushman Bharat Hospital List
आयुष्मान कार्ड केवल उन्ही प्राइवेट हॉस्पिटल इस्तेमाल किया जाता है, जो https://pmjay.gov.in/ पर रजिस्टर्ड है. जो हॉस्पिटल रजिस्टर्ड नही है, वहां आयुष्मान कार्ड से इलाज नही किया जा सकता है.
आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट चेक करने के लिए https://pmjay.gov.in/ पर जाए और Find Hospital
पर क्लिक कर अपने राज्य एवं क्षेत्र से सम्बंधित जानकारी डाले तथा काप्त्चा कोड दर्ज कर Search पर क्लिक करे. इसके बाद आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट ओपन हो जाएगा. इन लिस्ट में से किसी भी हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज करा सकते है.
सरकार ने 196 बीमारियों को आयुष्मान कार्ड ट्रीटमेंट से हटा दिया है. सरकार ने मलेरिया, मोतियाबिंद ,सर्जिकल डिलीवरी, नसबंदी और गैंग्रीन जैसे 196 बीमारी का इलाज कनरे का अनुमति नही दी है.
Related Posts: