महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना के तहत कार्य करने वाले श्रमिको का पैसा उनके अकाउंट में भेजा जाता है. ऐसे में आवश्यक है कि आपका बैंक अकाउंट नंबर जॉब कार्ड में जुड़ा हुआ हो. अगर अभी तक अपना बैंक खाता नरेगा से लिंक नही है, तो अकाउंट नंबर जॉब कार्ड से लिंक कराना होगा, तभी आपका पैसा अकाउंट में आएगा.
भारत सरकार श्रमिको की सुविधा के लिए उनका पैसा अकाउंट में ट्रान्सफर करती है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई फ्रॉड न हो. अगर किसी श्रमिक का अकाउंट नंबर नरेगा जॉब कार्ड से जुड़ा हुआ नही है, तो वे ग्राम पंचायत से नरेगा जॉब कार्ड में खाता नंबर जोड़ सकते है. अकाउंट लिंक करने की पूरी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में उपलब्ध है.
नरेगा जॉब कार्ड में खाता नंबर जोड़ने जरुरी दस्तावेज
मनरेगा जॉब कार्ड में खाता नंबर जोड़ने के लिए निम्न दस्तावेजो की आवश्यता होगी.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान कार्ड
- राशन कार्ड
- नरेगा जॉब कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- मोबाइल नंबर
जॉब कार्ड में बैंक खाता नंबर कैसे जोड़े
- नरेगा जॉब कार्ड में खाता नंबर जोड़ने के लिए सबसे पहले ग्राम पंचायत/नगर पंचायत से आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा
- या ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से जॉब कार्ड में बैंक खाता नंबर जोड़ने हेतु फॉर्म डाउनलोड करना होगा.
- फॉर्म प्राप्त करने के बाद इसमें अपना का नाम और सदस्यों का नाम दर्ज करना होगा.
- इसके बाद बैंक खाता नंबर सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म पर आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाना होगा.
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजो की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करना होगा.
- Note: दस्तावेजों के फोटो कॉपी पर आपका हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान अवश्य होना चाहिए.
- आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत/नगर पंचायत कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा.
- अधिकारी द्वारा फॉर्म एवं दस्तावेज के जाँच के बाद नरेगा जॉब कार्ड में बैंक खाता नंबर जोड़ दिया जाएगा.
Note: ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड में खाता नंबर जोड़ने के लिए अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाना होगा और सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर बैंक खाता विवरण देना होगा. इसके बाद अधिकारी द्वारा आपके जॉब कार्ड में बैंक खाता जोड़ जोड़ने के लिए अनुरोध कर दिया जाएगा. यह अनुरोध स्वीकार होने पर आपका अकाउंट नंबर जॉब कार्ड के साथ जुड़ जाएगा.
शरांश:
जॉब कार्ड में बैंक खाता नंबर जोड़ने के लिए सबसे पहले पंचायत कार्यालय से फॉर्म करे और फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी डाले. इसके बाद फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच लार फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जमा करे. फॉर्म के जाँच होने के बाद जॉब कार्ड में खाता नंबर जोड़ दिया जाएगा.
FAQs: जॉब कार्ड में अकाउंट जोड़े
सबसे पहले ग्राम पंचायत से आवेदन फॉर्म प्राप्त करे और फॉर्म में पूछे गए जानकारी दर्ज करे. इसके बाद फॉर्म के साथ दस्तावेज अटैच कर फॉर्म को कार्यालय में जमा करे. इस प्रकार बैंक अकाउंट नंबर जॉब कार्ड में जोड़ सकते है.
जॉब कार्ड में अकाउंट नंबर लिंक करने के लिए पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. फॉर्म में पूछी गई जानकारी एवं अकाउंट विवरण भरना होगा. इसके बाद फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा करना होगा, अब आपके फॉर्म की जाँच कर अकाउंट नंबर जोड़ दिया जाएगा.
Disclaimer: नरेगा जॉब कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नही है. अर्थात, आपको बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत या सम्बंधित विभाग में संपर्क करना होगा. अगर ऑनलाइन इससे जुड़े कोई जानकारी आती है, तो यहाँ हम सबसे पहले बताने की कोशिश करेंगे.
Related Posts: