सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया अब तक का सबसे सफल योजना है, जो बेटियों के शिक्षा एवं शादी के लिए बचत सुनिश्चित करता है. इस योजना के तहत बेटियों की शिक्षा और शादी के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है. लेकिन इस योजना के लिए आपको आवेदन करना होगा, जिसके लिए बैंक में फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते है.
ध्यान दे, सुकन्या समृद्धि फॉर्म भरने के लिए नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस से फॉर्म प्राप्त करना होगा. फिर फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा. इसके बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाना होगा. फिर पहली जमा राशि नकद, चेक, या डिमांड ड्राफ़्ट के ज़रिए जमा करनी होगी. आपके जानकारी के लिए बता दे कि इस योजना में आप 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये के बीच जमा कर सकते है.
Sukanya Samriddhi Yojana क्या है
सुकन्या समृद्धि योजना एक बचत योजना है, जिसे बेटियों की शिक्षा और शादी को सुरक्षित करने के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत, अपनी बेटी के नाम पर खाता खोल सकते हैं. आप इस योजना में कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. आपके द्वारा जमा राशी पर सरकार 7.6% या इससे अधिक ब्याज दर प्रदान करेगी. आप इस खाता को किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं.
यह खाता बालिका के जन्म पर और उसके माता पिता द्वारा 10 वर्ष की आयु के बीच में कभी भी खुलवाया जा सकता है. अगर आपके घर में दो बेतिया है, तो दोनों का खाता ओपन हो सकता है, लेकिन दो से अधिक खाता नही खुलेगा.
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिको को ही मिलेगा.
- सुकन्या समृद्धि खाता एक घर में केवल दो लड़कियों के लिए खोला जा सकता है.
- बेटी का उम्र अधिकतम 10 वर्ष से कम होना चाहिए.
- बेटियों के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है,
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
- माता-पिता का आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए दस्तावेज
- लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
- माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- नॉमिनी का आधार और पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म कैसे भरे: प्रक्रिया देखे
- सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस शाखा से सुकन्या समृद्धि फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- अब फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरना होगा, जैसे;
- लड़की का नाम
- अकाउंट खोलने वाले माता-पिता का नाम
- प्रारंभिक जमा राशि ( 250 से 1.5 लाख के बिच)
- चेक/डीडी नंबर या दिनांक
- लड़की की जन्म तिथि
- बेटी की जन्म प्रमाण पत्र का विवरण
- माता-पिता का पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, आदि)
- वर्तमान और स्थाई पता
- सभी जानकारी भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेजो का फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाए.
- अब फॉर्म जमा करने से पहले आप जितना रुपया जमा करना चाहते है, उस राशी को फॉर्म के साथ ही जमा करना होगा.
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ
- यह योजना लड़कियों की शिक्षा और शादी के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, जिसे 21 वर्ष पूरा होने पर निकाल सकते है.
- इस योजना में जमा की गई राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80-C के तहत आयकर टैक्स छूट मिलती है.
- इस योजना में 7.6% या इससे अधिक ब्याज दर मिलता है, जो अन्य बचत योजनाओं से अधिक है.
- सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये से 1.5 लाख रुपये के बिच सालाना जमा कर सकते हैं.
- अर्थात, माता-पिता अपनी वित्तीय स्थिति के हिसाब से न्यूनतम और अधिकतम सीमा के बीच जितनी चाहें, उतनी राशि जमा कर सकते हैं.
- आवश्यकता पड़ने पर जब बेटी 18 साल की हो जाती है, तो शिक्षा या शादी के लिए खाते से 50% राशि निकाल सकते है, इस पर किसी भी प्रकार कोई देनदारी नही होगी.
- इस योजना के अतर्गत खाते को भारत में कहीं भी एक डाकघर या बैंक से दूसरे में ट्रांसफ़र किया जा सकता है.
FAQs
सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म भरने के लिए पहले आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस से फॉर्म प्राप्त करना होगा. इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी जैसे जैसे; नाम, जन्म थिति, प्राम्भिक राशी, माता-पिता का नाम आदि दर्ज करना होगा. इसके बाद जरुरी दस्तावेजो की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाकर उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा.
सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार और पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट फोटो लगते है.
सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म आप सम्बंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस से भर सकते है. इसके लिए आपको फॉर्म प्राप्त करना होगा, फिर फॉर्म में पूछे गए जानकारी दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज को फॉर्म के साथ लगाना होगा. इसके बाद अकाउंट ओपन करने वाले करने वाले राशी के साथ फॉर्म को उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते है.
सम्बंधित पोस्ट: