केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ किया है। जिसके तहत 81 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को 5 किलो मुफ्त में राशन की दुकानों से अनाज दिया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए परिवारों को यह अनाज दिया जा रहा है।
गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत परिवारों को 35 किलो का अनाज प्रतिमाह फ्री में दिया जाता है और इस योजना को 5 साल के लिए आगे और बढ़ा दिया गया है। यानी की योजना से 2029 तक लाभान्वित हो सकते हैं। हमने इस पोस्ट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध की है, जिसके बारे में आपको भी पता होना चाहिए।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2024
कोरोना महामारी के समय में लोगों का रोजगार बंद हो गया था जिससे कि उनकी स्थिति और भी ज्यादा बुरी हो गई थी। और खाने के लिए अन्य भी जुटा पाना मुश्किल हो गया था। ऐसे में लोगों की खाने-पीने की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया था।
इनमें से जिन लोगों के पास अंत्योदय कार्ड होगा उन्हें सामान्य लोगों से दो गुना ज्यादा राशन सरकार द्वारा दिया जाएगा।कोरोना के समय में जिसकी जीवन सबसे ज्यादा प्रभावित हुई वह मजदूर, रिक्शा -ऑटो चालक और बाकी के छोटे रोजगार करने वाले लोगों का प्रभावित हुआ था इन लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने यह कल्याणकारी योजना का शुभारंभ किया था।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के फायदे
- योजना के का सबसे बड़ा लाभ देश के आर्थिक रूप से निर्बल लोगो को फ्री मे खाद्य सामग्री देना है।
- प्रत्येक राशन कार्ड धारक व्यक्ति को 5 किलो राशन फ्री में दिया जाता है।
- देश के 80 करोड लोगों को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।
- जिस व्यक्ति के पास अंत्योदय कार्ड है उन्हें दो गुना राशन योजना के तहत दिया जाएगा।
Note: गरीब कल्याण योजना के तहत देश के कुछ राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में निशुल्क गेहूं बांटा गया है और बाकी के राज्यों में चावल बनता गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए पात्रता
- यदि किसी परिवार में मुखिया महिला विधवा हो परिवार में कोई बहुत ज्यादा बीमार या फिर विकलांग हो।
- व्यक्ति 60 साल से ज्यादा या 60 वर्ष की उम्र का हो और जीवन यापन करना कठिन हो।
- जो व्यक्ति कुछ विशेष व्यवसाय जैसे कुम्हार, लोहार, बुनकर, कर्मचारी, झोपड़ी में रहने वाले, मोची, मजदूर, श्रमिक, सीमांत किसान, दैनिक मजदूरी करने वाले, ऑटो- रिक्शा चालक, फल- सब्जी बेचने वाले, कूड़ा बीनने वाले, अनपढ़ जो कि गांव और शहर दोनों क्षेत्रों में हो।
प्रधानमंत्री गरीबों योजना के तहत जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- मोबाइल नंबर,
- राशन कार्ड
Note: आधार कार्ड यदि राशन कार्ड से जुड़ा है तो आधार कार्ड मान्य होगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए आवेदन करें
यदि आपके पास राशन कार्ड है, तो आपको आवेदन करने की जरुरत नही है. क्योंकि जिनका नाम खाध सुरक्षा अधिनियम 2013 की सूची में या अंत्योदय अन्न योजना है, वे सरकारी गल्ले पर जाकर अनाज ले सकते हैं। सरकार इस योजना के लिए अलग से आवेदन प्रक्रिया प्रदान नही की है। अपने राशन कार्ड दुकान पर जाकर इस योजना के तहत भी लाभ प्राप्त कर सकते है।
FAQs
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको राशन डीलर को अपना राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर बताना होगा। इसके बाद अपनी उंगलियों के निशान या आईरिस-आधारित पहचान का उपयोग करके पंजीकरण कराना होगा, जिसके बाद आपको राशन मिलना शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो राशन सरकार द्वारा मुफ्त दिया जा रहा है। इसके लिए आपको अलग से आवेदन नही करना होगा, आप केवल राशन दुकान पर जाकर इस फायदा उठा सकते है।
इस योजना के तहत, सरकार गरीब परिवारों को हर महीने 5 किलो मुफ़्त अनाज प्रदान करती है, जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत एक प्रकार का सब्सिडी है। यह सब्सिडी अगले आदेश तक यू ही चलता रहेगा।
सम्बंधित पोस्ट: