प्रत्येक महिलाओ को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए “महिला सम्मान बचत पत्र योजना” का शुभारंभ किया है। इस योजना के अनुसार वर्ष 2025 तक महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत महिलाओं को 1,000 से लेकर 2,00,000 रूपये तक निवेश करने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत उन्हें 7.5% ब्याज दिया जाएगा। इस योजना के तहत ब्याज के रूप में अतिरिक्त लाभ पाने के लिए 2 साल के लिए निवेश करना अनिवार्य है।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना को 1 मार्च से शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत 18 साल से ऊपर की उम्र की महिला अधिकतम 2 लाख रुपए तक का पैसा निवेश कर सकती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है, तो आपको आवेदन करना होगा, जिसके लिए पात्रता एवं डाक्यूमेंट्स निर्धारित किए गए है। आइए महिला सम्मान बचत पत्र योजना आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी देखते है।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्त रूप से मजबूत बनाना है जिसके तहत महिलाएं 1,000 से लेकर 2,00,000 रुपए तक की रकम को निवेश कर सकती है। जिसमें वह अपने पैसों को या तो एक साथ जमा कर सकती है या किस्तों में जमा कर सकती है और ब्याज को प्रति माह के हिसाब से जोड़कर 2 साल के बाद ब्याज की रकम जोड़कर वापस कर दिया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि महिलाएं अपनी बचत को और बढ़ा सके साथ ही साथ महिलाओं के प्रति जो भेदभाव का दृष्टिकोण है उसे भी दूर किया जा सके।
योजना के तहत यदि आवेदक महिला 1 साल के बाद पैसा निकालना चाहती है तो वह 40% तक निकल सकती है। यदि कोई आवेदक महिला एक से ज्यादा खाता खोलना चाहती है तो वह खोल सकती है लेकिन सभी खातों में 2,00,000 से ज्यादा की रकम नहीं होनी चाहिए। योजना के अंतर्गत तीन माह का ब्याज जमा किया जाएगा और इकट्ठा किया जाएगा।
Note: यदि कोई बालिका 18 वर्ष से कम उम्र की है या नाबालिक है और वह योजना के तहत अपना भी खाता खुलवाना चाहती है, तो ऐसे में बालिका के अभिभावक के नाम पर खाता खोला जा सकता है।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना की पात्रता
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत भारत देश की महिलाएं और लड़कियां निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- योजना के लिए पात्रता हेतु महिला का 18 वर्ष से ज्यादा होना अनिवार्य है।
- महिला का बैंक में अकाउंट होना जरूरी है।
- आवेदक महिला की पारिवारिक सालाना आय 7 लाख रुपए से कम होनी अनिवार्य है।
- योजना के तहत महिला किसी भी धर्म या वर्ग से संबंधित हो सकती है।
- महिला जब बैंक में खाता खुलवाए तो साथ में एक अभिभावक का होना जरूरी है।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड,
- पहचान पत्र,
- बैंक खाते का विवरण,
- मोबाइल नंबर,
- पैन कार्ड,
- राशन कार्ड,
- सम्मान बचत पत्र योजना का सही भरा आवेदन पत्र
- पासपोर्ट साइज की फोटो,
- आय प्रमाण पत्र
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन फार्म प्राप्त करने के लिए आप अपने क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाना होगा
- बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर वहां के अधिकारियों से आप योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करके आवेदन पत्र ले सकते हैं।
- आवेदन पत्र लेने के बाद आपको पूछी गई जानकारी को सही-सही ध्यान से भरना है।
- अब जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को आपको आवेदन पत्र के साथ अटैच कर देना है।
- अब भरे हुए आवेदन पत्र को चेक करने के बाद आपको बैंक में जमा कर देना है।
- अब बैंक आपका योजना के तहत खाता खुलेगा जिसमें आप अपना पैसा (जितना आप चाहे अधिकतम 2,00,000) जमा करेंगे और बदले में रिसिप्ट दी जाएगी।
- अब बैंक के अधिकारी आपको खाता नंबर और अन्य जानकारी दे देंगे जिससे आप अपना जमा किया पैसा के बारे में जानकारी देख सकेंगे।
- Note: यदि आप अपना बैंक खाता 6 महीने के बाद बंद करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको 7.5% जगह पर 5.5% ब्याज मिलेगा।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ
- इस योजना के अंतर्गत 2 साल पूरे होने पर 7.5 % का ब्याज दर दिया जाएगा।
- देश में सिर्फ लड़कियों या महिलाओं का ही खाता इस योजना के तहत खोला जाएगा।
- नाबालिक लड़की के लिए इस योजना के तहत पैसा जमा करने के लिए अभिभावक के नाम पर खाता खुलवाना होगा।
- जमा की गई राशि को 1 साल बाद कुल पैसो में से 40 परसेंट तक निकाला जा सकता है।
- इस योजना के तहत न्यूनतम 1000 से अधिकतम 2 लाख रुपया तक के निवेश किया जा सकता है।
- निर्देशों के अनुसार इस योजना के तहत तिमाही पर ब्याज जमा और संयोजित किया जाएगा।
शरांश: इस पोस्ट में हमने महिला सम्मान बचत पत्र योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी उपलब्ध की है। इस जानकारी के मदद से आप बिना किसी परेशानी के आवेदन का सकेंगे, जिसके लिए हमने पात्रता एवं आवश्यक डाक्यूमेंट्स की भी जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए।
Related Posts: