मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले श्रमिको का पैसा सीधे उनके अकाउंट में दिया जाता है, जिसे आप घर बैठे ऑनलाइन जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर सकते हैं. अर्थात, श्रमिक मनरेगा के तहत कितना कार्य किये है, दिहारी आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है.
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) के तहत एक नरेगा आधिकारिक पोर्टल उपलब्ध किया गया है. इस वेबसाइट के माध्यम से व्यक्ति अपने किये गए काम के बारे में जानकारी के साथ अकाउंट में कितना पैसा आया है, इसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते है, जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है.
ऑनलाइन जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करें
Ministry Of Rural Development Government of India द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए nrega.nic.in वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है. इस वेब पोर्टल से जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर सकते है. अकाउंट बैलेंस चेक करने की पूरी प्रक्रिया निचे उपलब्ध है, जिसे फॉलो कर पाएँगे:
स्टेप 1: पहले nrega.nic.in पर जाए
जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने के लिए सबसे पहले nrega.nic.in को ओपन करना होगा.
Note: ये सुविधा सभी के लिए उपलब्ध है.
स्टेप 2: अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करे
नरेगा के अधिकारिक वेबसाइट से Key Features के आप्शन पर क्लिक कर Report के सेक्शन में से States के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जहाँ से आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा.
स्टेप 3: अपने जिले का नाम सेलेक्ट करे
अपने राज्य के नाम पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमे राज्य के सभी जिलो का नाम होगा. इसमें से उस जिला नाम सेलेक्ट करे जिसमे आप रहते है.
स्टेप 4: अपने ब्लॉक/तहसील का नाम सेलेक्ट करे
जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद/ब्लॉक/तहसील का लिस्ट दिखाई देगा. इसमें अपना तहसील का नाम सेलेक्ट करे
स्टेप 5: ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
अपना जनपद/ब्लॉक/तहसील का नाम सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. जिसमे आपके ब्लॉक सम्बंधित सभी पंचायतो का नाम उपलब्ध होगा. इसमें से अपने पंचायत का नाम सेलेक्ट करे.
स्टेप 6: Consoliodate Report of Payment to Worker को सेलेक्ट करे
अपना पंचायत सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर जॉब कार्ड से सम्बंधित अलग अलग विकल्प दिखाई देगा. नरेगा जॉब कार्ड खाता चेक करने के लिए R3 Work वाले बॉक्स में Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन पर क्लिक करे
स्टेप 7: जॉब कार्ड अकाउंट चेक करें
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस नए पेज पर उस पंचायत के सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारियों का विवरण उपलब्ध होगा. इसमें आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम दिखाई देगा. आपको इस पेज से अपने नाम के सामने दिए Work Name के लिंक पर क्लिक करना होगा, जिससे अकाउंट आए पैसो का विवरण दिखाई देगा.
शरांश: जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने की इस प्रक्रिया को फॉलो कर कही से भी अपना पैसा चेक कर पाएँगे. अगर ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट से अकाउंट चेक नही हो पा रहा है, या आपका नाम दिखाई नही दे रहा है, तो आपको नजदीकी सम्बंधित कार्यालय में जाकर पता करना होगा. उस दौरान अपना जॉब कार्ड और आधर कार्ड साथ ले जाना होगा.
FAQs
जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. ऑफिसियल वेबसाइट से Key Features का चयन कर Reports पर करे. अब अपना राज्य और जिला सेलेक्ट करे. इसके बाद अपना ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट कर अपना जॉब कार्ड लिस्ट चेक करे.
नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने का अधिकारिक वेबसाइट https://nregastrep.nic.in/ है.
सम्बंधित पोस्ट: