वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यता सबसे पहले है. क्योंकि, यह गाड़ी चालक का सबसे प्रमुख पहचान है, जिसकी मांग प्रत्येक अधिकारी द्वारा की जाती है. यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और यह डाक द्वारा अभी तक नही आया है या आपका लाइसेंस घर भी छुट गया है, ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकत एही.
अधिकारिक वेबसाइट या Digi locker App का उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते है. आपके सुविधा के लिए दोनों तरीका से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने का प्रक्रिया उपलब्ध कर रहे है. इसके लिए आपके पास कुछ जानकारी जैसे आवेदन संख्या, या लाइसेंस नंबर होना आवश्यक है. आइए DL डाउनलोड करने का तरीका जानते है:
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ को ओपन करना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट से “ऑनलाइन सर्विसेज” के विकल्प में आना है और “ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक पेज खुलेगा, इस पेज से अपने राज्य का नाम चयन करना होगा.
- इसके बाद नए से Others के विकल्प पर क्लिक कर, Search Related Application पर क्लिक करना होगा.
- इस पेज पर आप जिस भी सुविधा ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते है, उसे सर्च क्राइटेरिया पर क्लिक कर चयन करना होगा. जैसे; App no, DL no, LL no, CL No, आदि
- अब आपको अपना DL नंबर, जन्म तिथि, काप्त्चा कोड आदि दर्ज कर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके ड्राइविंग लाइसेंस का डिटेल्स स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे आपका नाम, डिटेल्स और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर होगा.
- अब लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस नंबर पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका ड्राइविंग लाइसेंस पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.
Digi Locker से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Digi Locker अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा.
- फिर ऐप ओपन कर रजिस्ट्रेशन या लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन होने पर सर्च के आइकॉन पर क्लिक कर ड्राइविंग लाइसेंस लिखकर सर्च करना होगा.
- अब आपके सामने आए ड्राइविंग लाइसेंस (All State) के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके आपका नाम आटोमेटिक दर्ज हो जाएगा, केवल आपको जन्म तिथि और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करना होगा.
- अब आपको Get Document पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस खुलकर सामने आ जाएगा.
- ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपको उसके आइकॉन पर क्लिक करना होगा, जिससे ड्राइविंग लाइसेंस पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.
ध्यान दे: लर्नर लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपको Sarathi Parivahan पोर्टल पर जाना होगा. वहां से मेनू में मौजूद विकल्प Learner Licence पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ड्राप डाउन मेनू में मौजूद विकल्प Print Learner’s License (Form -3) पर क्लिक कर अपना Application Number / License Number / Mobile Number और जन्मतिथि दर्ज कर ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना होगा.
FAQs
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए परिवहन के वेबसाइट पर जाए और DL सीर्विस के विकल्प पर क्लिक करे. DL प्रिंट पर क्लिक कर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे. इसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस दिखाई देगा, वहां से प्रिंट पर क्लिक कर DL डाउनलोड करे.
DL लाइसेंस डाउनलोड करने का ऑफिसियल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ और https://parivahan.gov.in/parivahan/ है.
सबसे पहले मोबाइल में Digi Locker डाउनलोड करना होगा. फिर ऐप लॉग इन या रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद Issued डाक्यूमेंट्स पर क्लिक कर ड्राइविंग लाइसेंस सर्च करना होगा. अब अपना जन्म तिथि और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज कर DL डाउनलोड करना होगा, जिसका प्रिंट निकाल कर उपयोग कर पाएँगे.
सम्बंधित पोस्ट: