राशन कार्ड के माध्यम से बाजार मूल्य से कम कीमत में अनाज प्रदान किया जाता है. बिना राशन कार्ड के इस योजना का लाभ प्राप्त नही कर सकते है. अगर अपने आवेदन किया है, तो ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस कर सकते है. आवेदन के बाद राशन कार्ड पात्रता सूचि जारी की जाती है.
ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड की सभी जानकारी अब उपलब्ध हो गया है. राज्य का कोई भी नागरिक अपने मोबाइल के माध्यम से अपना राशन कार्ड स्टेटस कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है, जिसे आप फॉलो कर पाएँगे.
ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ को ओपन करना होगा.
- अब होम पेज से Citizen Corner का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
- इसके बाद इसके बाद ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा जिसमें आपको Know Your Ration Card Status पर क्लिक करना होगा.

- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसपर मांगे गए जानकारी दर्ज करना होगा.

- इस पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर और कात्प्चा कोड दर्ज कर Get RC Details पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड स्टेटस आप जाएगा, जिसमे सभी आवश्यक डिटेल्स चेक कर पाएँगे.
Note: अगर आप स्टेटस के साथ राशन कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है, तो आपको अधिकारिक वेबसाइट से सिटीजन कार्नर में से एफपीएस वाइज लिंकेज ऑफ राशन कार्ड्स पर क्लिक करना होगा. फिर अपना राज्य एवं अन्य विकल्प का चयन कर राशन कार्ड लिस्ट देख पाएँगे.
राशन कार्ड Beneficiaries देखे
दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस के तरह ही भारत के सभी राज्यों के राशन कार्ड स्टेटस देख पाएँगे, आप जिस भी राज्य के है, उसके नाम पर क्लिक करना होगा.
शानश: देल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक करने की पूरी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में बताई है, जिसके मदद से आवेदन का स्टेटस चेक कर यह पता कर सकते है कि राशन कार्ड की स्थिति कैसी है. इसके लिए आपको https://nfsa.gov.in/ पर जाकर प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा.
FAQs: Delhi Ration Card Status
सबसे पहले e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in पर जाए. और होम पेज से View Your Ration Card पर क्लिक कर मांगे गए डिटेल्स दर्ज कर सर्च पर क्लिक कर दिल्ली राशन कार्ड में अपना देखे.
सबसे पहले e-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in पर जाए. और होम पेज से View Your Ration Card पर क्लिक कर मांगे गए डिटेल्स दर्ज कर सर्च पर क्लिक कर दिल्ली राशन कार्ड में अपना देखे.
दिल्ली में राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन करने के बाद लगभग 15 से 20 दिनों में बन जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान आप राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है.
सम्बंधित पोस्ट: