जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इस डाक्यूमेंट्स का उपयोग सरकारी योजनाओ, स्कॉलरशिप, इलाज कराने, एडमिशन, पहचान पत्र आदि के लिए किया जाता है. राजस्थान के सभी नागरिक इस दस्तावेज के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है. यदि आपने पहले से ही आवेदन किया है, तो इसे ऑनलाइन चेक कर सकते है.
ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर जन आधार कार्ड चेक करने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट Janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना आवश्यक जानकारी दर्ज करना होगा, फिर आपको जन आधार के बारे में जानकारी मिलेगा. इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमने निचे पूरा प्रोसेस दिया है. आइए जन आधार कार्ड चेक करने की प्रक्रिया विस्तार से जानते है:
ऑनलाइन जन आधार कार्ड चेक करे
घर बैठे ऑनलाइन जन आधार कार्ड चेक करने की प्रक्रिया निचे उपलब्ध है, जिसे आपको फॉलो करना होगा.
- जन आधार कार्ड चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट Janaadhaar.rajasthan.gov.in को ओपन करना होगा.
- इस वेबसाइट पर दिए JANAADHAAR LOGIN के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब अपना यूजर नाम, पासवर्ड और काप्त्चा कोड डालकर लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन होने के बाद सर्च बॉक्स में Jan Aadhar लिखकर सर्च करना है, और “Jan Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, उस पेज से Enrollment के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज से Family Enrollment Status पर क्लिक करना होगा.
- आपके आवेदन रसीद में रसीद में जो नंबर मिला है, उसे दर्ज कर खोजे पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने जन आधार कार्ड से जुड़े सभी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप चेक कर सकते है.
Note: इस प्रक्रिया के मदद से जन आधार कार्ड में सामिल सभी सदस्यों का नाम आ जाएगा, आप जिस भी व्यक्ति का नाम चेक करना चाहते है, उसके नाम पर क्लिक कर जानकारी देख पाएँगे.
SMS द्वारा जन आधार कार्ड चेक करे
राज्य सरकार sms द्वारा जन आधार कार्ड चेक करने की सुविधा प्रदान करती है, इसकी पूरी प्रक्रिया निचे उपलब्ध है:
- सबसे फले अपने मोबाइल में SMS बॉक्स को ओपन कर निम्न मेसेज को दर्ज करना होगा
- JAN <space> JID <space> <15 अक्षर जन आधार नामांकन आईडी>
- JAN <space> JID <space> <12 अंकों का UID नंबर>
- JAN <space> JID <space> <10 अंकों का मोबाइल नंबर
- मेसेज दर्ज करने के बाद आपको उसे 7065051222 पर सेंड करना होगा.
- मेसेज सेंड होने के कुछ समय बाद पुनः मेसेज मिलेगा, जिसमे जन आधार कार्ड के नंबर के साथ अन्य जानकारी भी उपलब्ध होगा.
जन आधार कार्ड में नाम चेक करने की प्रक्रिया देखे
- जन आधार कार्ड में नाम देखने के लिए पहले Janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाना है.
- अब अपने SSO ID और Password के मदद से लॉग इन करना है.
- लॉग इन होने के बाद सर्च बॉक्स में Jan Aaadhaar लिखकर सर्च करना है.
- इसके बाद आपको एडिट आइकॉन या Enrollment के विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपको Family Enrollment Status के विकल्प पर क्लिक करना है, जिससे आपका फैमिली आईडी खुद ही दर्ज हो जाएगा, जिसके बाद खोले पर क्लिक करना है.
- नए पेज पर जन आधार कार्ड से जुड़े सभी परिवार का लिस्ट ओपन हो जाएगा, जिसमे अपना नाम देख पाएँगे.
जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करे
- सबसे पहले जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट janaadhaar.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
- होम पेज से Jan Aadhaar Enrollment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब नए पेज से निचे आकर JAN AADHAAR ENROLLMENT through JAN AADHAAR PORTAL पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद forgot registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर डाले जो पहले से जन आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है
- उस नंबर पर OTP आएगा. उस OTP को वेरीफाई करने पर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा.
शरांश:
इस पोस्ट में जन आधार कार्ड चेक करने से जुड़े सभी जानकारी हमने विस्तार से प्रदान किया है, आप उनमे से किसी एक को भी फॉलो कर अपना जन आधार कार्ड चेक कर सकते है. आप इसे अधिकारिक वेबसाइट के अलावे SMS के माध्यम से पता कर सकते है, जिसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है. यदि अभी आपको जन आधार कार्ड चेक करने में कोई परेशानी हो रही हो, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.
FAQs: जन आधार कार्ड चेक करें
सबसे पहले अधिकारिक ऐप “जन आधार” को इनस्टॉल कर ओपन करे. इसके बाद अपना आधार आईडी और मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करे. अब जन आधार कार्ड पर क्लिक कर देखे पूरा डिटेल्स.
एस.एम.एस. द्वारा जन आधार कार्ड देखने के लिए निम्न मेसेज दर्ज करे:
JAN<space>JID<space><15 अंकीय जन आधार नामांकन संख्या>
JAN<space>JID<space><12 अंकीय आधार संख्या >
JAN<space>JID<space><10 अंकीय मोबाइल नंबर>
इसके बाद मेसेज को 7065051222 पर सेंड कर दे.
कोई भी बड़ी या छोटी बदलाव करने के बाद जन आधार कार्ड अपडेट होने में 90 दिनों का समय लगता है. इसकी जानकारी आप sms द्वारा प्राप्त कर सकते है.
Related Posts: