दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट: नए बदलाव के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली सरकार द्वारा समय-समय पर मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव किए जाते है, ताकि यातायात को सुरक्षित बनाया जा सके. यदि कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना या जेल की सजा होती है. सुचना के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट में बदलाव किये गए है. यदि आप दिल्ली में वाहन चलाते है, तो आपको भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट अवश्य देखना चाहिए. क्योंकि, यदि आपसे भी यातायात नियमों का उल्लंघन होता है, तो आप पर भी जुर्माना लग सकता है.

केंद्र एवं राज्य सरकारे यातायात नियमों को लेकर बेहद शख्त है. इसलिए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट में कुछ नए नियम जोड़े गए ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर भारी जुर्माना लगाया जा सके. इस पोस्ट में हम आपको दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट में हुए बदलाव को टेबल के माध्यम से बताने वाले है ताकि आप ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट से अवगत हो सके.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट में हुए बदलाव

मोटर वाहन अधिनियम, 2019 के तहत लागू दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस चालान लिस्ट इस प्रकार है:

नियमों का उल्लंघन पुराना जुर्माना नया जुर्माना
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग500 रुपया5,000 रुपया
नशीली पदार्थ का सेवन करके ड्राइविंग करने पर 2,000 रुपयापहली बार 10,000 रुपया
दूसरी बार 15,000 रुपया और 2 साल तक जेल
ओवरस्पीडिंग गाड़ी चलाने पर400 रुपयाएलएमवी : 1000 रुपए
एचपीवी : 2000 से 4000 रुपया + लाइसेंस जब्ती
बिना इंसोरेंस ड्राइविंग करने पर 1,000 रुपया का जुर्माना और 3 का जेलपहली बार 2,000 रुपया या 3 महीने की जेल
दूसरी बार 4,000 रुपया या जेल
बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर100 रुपया1,000 या जेल
स्पीडिंग और रेसिंग500 रुपया5,000 रुपया या 3 महीने की जेल
खतरनाक ड्राइविंग और जंपिंग रेड लाइट 100 से 300 रुपया1,000 – 5,000 रुपया या 6 महीने – 1 साल तक की जेल
सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर 100 रुपया500 से 1,000 रुपया
हाथ में मोबाइल लेकर ड्राइविंग करने पर 1000 रुपया5,000 रुपया
अयोग्य होने पर ड्राइविंग500 रुपया10,000 रुपया या जेल
आपातकालीन वाहनों जैसे एंबुलेंस, दमकल, आदि को रास्ता ना देने पर500 रुपया10,000 रुपया या जेल
हेलमेट के बिना ड्राइविंग100 रुपया1,000 रुपया या जेल
ओवरलोडिंग टू व्हीलर्स चलाने पर 100 रुपया 2,000 रुपया और लाइसेंस रद्द
किशोर अपराध कुछ नही25,000 रुपया, 3 साल तक जेल तथा 25 साल की उम्र तक लाइसेंस रद्द
ओवर बोर्डिंग ड्राइविंगकुछ नही200 रुपया प्रत्येक अतिरिक्त यात्री जुर्माना
बिना टिकट ड्राइविंग200 रुपया500 रुपया का जुर्माना
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनधिकृत उपयोग1,000 रुपया1,000 से 5,000 रुपया
बिना परमिट के वाहन5,000 रुपया10,000 रुपया या 6 महीने तक की जेल
पंजीकरण के बिना ड्राइविंगकुछ नही5,000 से 10,000 रुपया
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर2,000 रुपये10,000 रुपये

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट कहां से देखे?

  • अगर आप ऑनलाइन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट देखना चाहते है, तो पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Traffic Offences के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट ओपन हो जाएगा, जिसमे आप प्रत्येक जुर्म के लिए चालान लिस्ट चेक कर सकते है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान में हुए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव

मोटर वाहन अधिनियम 2019 में संशोधित कर सामान्य (धारा-177 ) और (नयी धारा-177) के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 500 रुपये तक कर दिया गया है, जबकि पहले 100 रुपया था. इसलिए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट के अनुसार दिल्ली राज्य में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन पर अलग-अलग जुर्माना निर्धारित किया गया है. यदि कोई जुर्माना जमा नही करता है, तो उसके लिए जेल की सजा सुनिश्चित की गई है.

1 सितंबर 2019 को मोटर वाहनअधिनियम के लागू होने के साथ ही दिल्ली में ट्रैफ़िक चालान की दरों में भारी वृद्धि की गई है, जिससे ट्रैफिक की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. किशोर अवस्था ड्राइविंग अपराध के लिए पहले कुछ भी जुर्माना निर्धारित नही था लेकिन अब 25 हजार रूपये और जेल की प्रावधान की गई है.

Note: दिल्ली पुलिस चालान लिस्ट देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां चालान से सम्बंधित सभी लिस्ट उपलब्ध किया है, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है.

FAQs: Delhi Traffic Police Challan List

Q. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान कैसे चेक करें?

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम से बाईं ओर ‘चेक ऑनलाइन सर्विसेज’ विकल्प पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन सूची से ‘चेक चालान स्थिति’ पर क्लिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट चेक करे.

Q. अगर मैं दिल्ली में चालान नहीं भरता तो क्या होता है?

यदि दिल्ली ट्रैफिक का चालान का भुगतान 60 दिनों के अन्दर नहीं करते है, तो स्थानीय पुलिस आपके घर आकर चालन वसूल करेगी. यदि किसी कारण वस घर पर नही है, या चालन जमा नही कर रहे है, तो आपपर केस फाइल कर चालान जमा कराया जाएगा.

Q. दिल्ली में बिना लाइसेंस के कितना चालान है?

नियम में हुए बदलाव के अनुसार बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करते है, तो 5 हजार रूपये का चालान है. इसके अलावे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर जेल की भी प्रावधान है.

Related Posts:

सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट रायपुर
अब सबको मिलेगा फ्री लैपटॉप
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना अप्लाई
डीजल अनुदान आवेदन की स्थिति चेक
लाडली बहना आवास योजना नई लिस्ट
Free Mobile Yojana List
ई लाभार्थी भुगतान की स्टेटस
महिला सम्मान योजना फॉर्म भरे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Telegram