दिल्ली सरकार द्वारा समय-समय पर मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव किए जाते है, ताकि यातायात को सुरक्षित बनाया जा सके. यदि कोई यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना या जेल की सजा होती है. सुचना के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट में बदलाव किये गए है. यदि आप दिल्ली में वाहन चलाते है, तो आपको भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट अवश्य देखना चाहिए. क्योंकि, यदि आपसे भी यातायात नियमों का उल्लंघन होता है, तो आप पर भी जुर्माना लग सकता है.
केंद्र एवं राज्य सरकारे यातायात नियमों को लेकर बेहद शख्त है. इसलिए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट में कुछ नए नियम जोड़े गए ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर भारी जुर्माना लगाया जा सके. इस पोस्ट में हम आपको दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट में हुए बदलाव को टेबल के माध्यम से बताने वाले है ताकि आप ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट से अवगत हो सके.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट में हुए बदलाव
मोटर वाहन अधिनियम, 2019 के तहत लागू दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस चालान लिस्ट इस प्रकार है:
नियमों का उल्लंघन | पुराना जुर्माना | नया जुर्माना |
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग | 500 रुपया | 5,000 रुपया |
नशीली पदार्थ का सेवन करके ड्राइविंग करने पर | 2,000 रुपया | पहली बार 10,000 रुपया दूसरी बार 15,000 रुपया और 2 साल तक जेल |
ओवरस्पीडिंग गाड़ी चलाने पर | 400 रुपया | एलएमवी : 1000 रुपए एचपीवी : 2000 से 4000 रुपया + लाइसेंस जब्ती |
बिना इंसोरेंस ड्राइविंग करने पर | 1,000 रुपया का जुर्माना और 3 का जेल | पहली बार 2,000 रुपया या 3 महीने की जेल दूसरी बार 4,000 रुपया या जेल |
बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर | 100 रुपया | 1,000 या जेल |
स्पीडिंग और रेसिंग | 500 रुपया | 5,000 रुपया या 3 महीने की जेल |
खतरनाक ड्राइविंग और जंपिंग रेड लाइट | 100 से 300 रुपया | 1,000 – 5,000 रुपया या 6 महीने – 1 साल तक की जेल |
सड़क नियमों का उल्लंघन करने पर | 100 रुपया | 500 से 1,000 रुपया |
हाथ में मोबाइल लेकर ड्राइविंग करने पर | 1000 रुपया | 5,000 रुपया |
अयोग्य होने पर ड्राइविंग | 500 रुपया | 10,000 रुपया या जेल |
आपातकालीन वाहनों जैसे एंबुलेंस, दमकल, आदि को रास्ता ना देने पर | 500 रुपया | 10,000 रुपया या जेल |
हेलमेट के बिना ड्राइविंग | 100 रुपया | 1,000 रुपया या जेल |
ओवरलोडिंग टू व्हीलर्स चलाने पर | 100 रुपया | 2,000 रुपया और लाइसेंस रद्द |
किशोर अपराध | कुछ नही | 25,000 रुपया, 3 साल तक जेल तथा 25 साल की उम्र तक लाइसेंस रद्द |
ओवर बोर्डिंग ड्राइविंग | कुछ नही | 200 रुपया प्रत्येक अतिरिक्त यात्री जुर्माना |
बिना टिकट ड्राइविंग | 200 रुपया | 500 रुपया का जुर्माना |
बिना लाइसेंस के वाहनों का अनधिकृत उपयोग | 1,000 रुपया | 1,000 से 5,000 रुपया |
बिना परमिट के वाहन | 5,000 रुपया | 10,000 रुपया या 6 महीने तक की जेल |
पंजीकरण के बिना ड्राइविंग | कुछ नही | 5,000 से 10,000 रुपया |
शराब पी कर गाड़ी चलाने पर | 2,000 रुपये | 10,000 रुपये |
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट कहां से देखे?
- अगर आप ऑनलाइन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट देखना चाहते है, तो पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज से Traffic Offences के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट ओपन हो जाएगा, जिसमे आप प्रत्येक जुर्म के लिए चालान लिस्ट चेक कर सकते है.
- Note: यदि चालान लिस्ट का विकल्प दिखाई न दे रहा हो, तो https://traffic.delhipolice.gov.in/traffic-offences पर क्लिक कर भी देख सकते है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान में हुए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव
मोटर वाहन अधिनियम 2019 में संशोधित कर सामान्य (धारा-177 ) और (नयी धारा-177) के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 500 रुपये तक कर दिया गया है, जबकि पहले 100 रुपया था. इसलिए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट के अनुसार दिल्ली राज्य में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन पर अलग-अलग जुर्माना निर्धारित किया गया है. यदि कोई जुर्माना जमा नही करता है, तो उसके लिए जेल की सजा सुनिश्चित की गई है.
1 सितंबर 2019 को मोटर वाहनअधिनियम के लागू होने के साथ ही दिल्ली में ट्रैफ़िक चालान की दरों में भारी वृद्धि की गई है, जिससे ट्रैफिक की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. किशोर अवस्था ड्राइविंग अपराध के लिए पहले कुछ भी जुर्माना निर्धारित नही था लेकिन अब 25 हजार रूपये और जेल की प्रावधान की गई है.
Note: दिल्ली पुलिस चालान लिस्ट देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां चालान से सम्बंधित सभी लिस्ट उपलब्ध किया है, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है.
FAQs: Delhi Traffic Police Challan List
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और होम से बाईं ओर ‘चेक ऑनलाइन सर्विसेज’ विकल्प पर क्लिक करें. ड्रॉप-डाउन सूची से ‘चेक चालान स्थिति’ पर क्लिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट चेक करे.
यदि दिल्ली ट्रैफिक का चालान का भुगतान 60 दिनों के अन्दर नहीं करते है, तो स्थानीय पुलिस आपके घर आकर चालन वसूल करेगी. यदि किसी कारण वस घर पर नही है, या चालन जमा नही कर रहे है, तो आपपर केस फाइल कर चालान जमा कराया जाएगा.
नियम में हुए बदलाव के अनुसार बिना लाइसेंस के ड्राइविंग करते है, तो 5 हजार रूपये का चालान है. इसके अलावे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर जेल की भी प्रावधान है.
Related Posts: