अगर आपका राशन कार्ड दिल्ली में अभी तक नही बना है, तो मौजूदा समय में आवेदन करना का सबसे अच्छा विकल्प उपलब्ध है. अधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भर कर जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन कर सकते है. इस समय दिल्ली में राशन कार्ड से सम्बंधित कोई भी काम करने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नही पड़ रही है. आप अधिकारिक वेबसाइट और टोल फ्री नंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते है.
इसके लिए आपके पास केवल जरुरी डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है. इस पोस्ट में आवेदन करने की प्रक्रिया सरल भाषा में उपलब्ध किया है, जिसे आपको फॉलो कर आवेदन पूरा करना हैं.
राशन कार्ड हेतु जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
दिल्ली राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/ को ओपन करना होगा.
- अब सर्विसेज के विकल्प में से Food & Supply पर क्लिक करना होगा.
- अब फ़ूड एंड सप्लाई का लिस्ट ओपन होगा, जिसमे से आपको Issuance of AAY/Priority Household Card पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक लॉग इन पेज ओपन होगा, यहाँ से अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करना होगा. ध्यान दे अगर आपका अकाउंट इस पोर्टल पर नही है, तो रजिस्टर पर क्लिक कर अकाउंट बनाना होगा.
- अब आपके सामने राशन कार्ड अप्लाई करने का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करना होगा.
- फिर फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, एड्रेस आदि दर्ज करना होगा.
- इसके बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई या फोटो लिया हुआ फाइल अपलोड करना होगा.
- फिर कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा, जिससे आपके मोबाइल पर OTP जाएगा, जिसे दर्ज कर वेरीफाई करना होगा.
- इसके बाद फॉर्म को एक बार चेक कर सबमिट करना होगा, अब आपके सामने आवेदन का रसीद आ जाएगा, जिसका प्रिंट निकाल कर स्टेटस देखने के लिए रख ले.
दिल्ली राशन कार्ड स्टेटस चेक करे
- अधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/ को ओपन करे.
- होम पेज से निचे आए और ट्रैक योर स्टेटस पर क्लिक करे.
- अब सेलेक्ट डिपार्टमेंट में डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ूड एंड सप्लाई का चयन करे.
- इसके बाद Applied For में Issuance of AAY/Priority Household Card का चयन करे.
- अब एप्लीकेशन नंबर अर्थात आवेदन के दौरान जो नंबर मिला है, तथा अपना नाम दर्ज और काप्त्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके आवेदन का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा.
दिल्ली राशन कार्ड निकाले
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/ ओपन करे.
- निचे आए और Other Links के विकल्प में से Download and Print e-Ration Card पर क्लिक करे.
- इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमे Ration Card No. नंबर दर्ज करना होगा.
- फिर Name of the Head of Family, Aadhaar No. of HOF/NFS ID, Year of Birth, Mobile No, और काप्त्चा कोड दर्ज कर कंटिन्यू पर क्लिक करे.
- इसके बाद राशन कार्ड सामने दिखाई देगा, अब डाउनलोड पर क्लिक कर राशन कार्ड को पीडीऍफ़ में निकाले.
💡 अगर दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई करने, स्टेटस चेक करने में दिक्कत आ रही हो, तो फोल फ्री नंबर 1031 या edistrict-grievance[at]supportgov[dot]in पर कॉल कर ईमेल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
FAQs
दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए दिल्ली खाद्य विभाग की वेबसाइट nfs.delhi.gov.in को ओपन करे. इसके बाद Apply Online for Food Security के विकल्प पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करे और राशन कार्ड के लिए फॉर्म भर कर जमा करे.
दिल्ली में बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पर जाए और अप्लाई सर्विसेस पर क्लिक कर अकाउंट बनाए और राशन कार्ड आवेदन पर क्लिक कर फॉर्म भरे. साथ में सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाकर फॉर्म को सबमिट करे.
दिल्ली में राशन कार्ड दो प्रकार का होता है, जो माध्यम वर्ग के परिवारों एवं गरीब परिवारों को सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है. इस कार्ड के तहत सरकार अन्य योजनाए भी प्रदान करती है, जिससे सीधा इनलोगों को फायदा मिलता है.
जरुरी जानकारी: