हरियाणा राज्य के कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल जी ने पशुपालकों को आर्थिक सहायता देने के लिए Pashu Kisan Credit Card Yojana की घोषणा की है। इस योजना के जरिए किसानों को उनके पशुओं के आधार पर लोन दिया जाएगा। जिसके अंतर्गत 1.6 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा और इसकी ब्याज दर 4% रहने वाली है साथ ही साथ सरकार पूरे लोन के पैसे पर 3% की छूट भी देगी।
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों के पशु पालन में बढ़ोतरी करके उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत बनाना है। लेकिन इसका लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा, जिसके लिए पात्रता, डाक्यूमेंट्स एवं आवेदन प्रक्रिया पहले से निर्धारित की गई है। आइए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से सम्बंधित विवरण देखते है और आवेदन करने की प्रक्रिया समझते है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए पात्रता
- पशु क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता को हरियाणा राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसान के पास अपने पशु होने चाहिए।
- योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को किसी भी सरकारी और राजनीतिक पद पर नहीं होना चाहिए।
- किसानों द्वारा जिन जानवरों के लिए लोन लिया जा रहा है उनका बीमा होना अनिवार्य है और किसानों के पास उनका स्वास्थ्य कार्ड होना भी अनिवार्य है।
- इस योजना के अंतर्गत जिन किसानों ने लोन के लिए आवेदन किया है उनकी लोन की धनराशि उनके जानवरों की संख्या के अनुसार दी जाएगी।
- योजना के अंतर्गत जो लोन की राशि किसान को दी जाती है वह उसे बराबर 6 किस्तों में सीधे बैंक खातों में दे दी जाती है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम,, IFSC कोड
- पशुओं की बीमा और स्वस्थ कार्ड की फोटो कॉपी
- पशुओं की कुल संख्या और उनके प्रकार का विवरण
- आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज की फोटो
- निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करे
- आपके क्षेत्र के उसे बैंक में जाए जहां पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना द्वारा दी गई सेवा उपलब्ध है।
- बैंक में जाकर आपको इस योजना के लिए आवेदन पत्र मांगना होगा।
- आवेदन फार्म में जो भी आवश्यक जानकारी है उनको आपको पूछे गए अनुसार सही-सही भरना होगा।
- आवेदन पत्र को भरने के साथ-साथ लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी भी अटैच करके देनी होगी।
- सभी आवश्यक प्रक्रिया को पूरा करने के 10 से 15 दिनों के बीच ही बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड आवेदक को दे दिया जाएगा।
- इस प्रकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए दिए जाने वाले लोन को लेने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाला लोन
इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति को निम्न प्रकार का लोन प्रदान किया जाएगा।
- गाय पालने वाल किसानों को ₹40,783 तक लोन मिल सकता है।
- भैंस पालने वाल किसानों को ₹60,249 तक का लोन मिल सकता है।
- भेड़-बकरी पालने वाल किसानों ₹4,063 तक का लोन मिल सकता है।
- मुर्गी पालन करने वाले किसानों को ₹720 का लोन मिल सकता है।
यह लोन राशी बैंक अपने सुविधा के अनुसार बढ़ा भी सकते है। इसलिए, सम्बंधित बैंक से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करे।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत जितने भी क्रेडिट कार्ड धारक है वह अगर इच्छुक हो तो उन्हें सरकार द्वारा बिना कोई सिक्योरिटी दिए 1.6 लाख तक के लोन लेने की सुविधा दी गई है।
- यह लोन पशुपालकों को 6 किस्तों के अंदर सीधे उनके बैंक खातों में दिया जाएगा।
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के जरिए किसान क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल बैंक में डेबिट कार्ड के तरह कर पाएंगे।
- किसानों को इस कार्ड का इस्तेमाल करके अपने व्यापार को बढ़ाने में भी सहायता मिलती है।
- योजना के नियमो के अनुसार किसान अगर 1.6 लाख से ज्यादा का लोन लेता तो उस पर उसे ब्याज देना पड़ सकता है।
- इस योजना के अंतर्गत ब्याज को 1 साल के अंदर अंदर भुगतान करना आवश्यक होता है तभी अगली राशि उनके बैंक खातों में दी जाती है।
FAQs: पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना अप्लाई
आवेदन करने के लिए पहले अपने नजदीकी बैंक में जाए और पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म मांगे। फॉर्म में मांगे गए सभी जानकारी डाले तथा सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स लगाकर फॉर्म जमा कर दे। ऐसे आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर 1.6 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता है। इसकी ब्याज दर 4% तक होती है, जिसमे 3% की छूट भी शामिल है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन के लिए आवेदन करने पर लगभग 2 से 7 दिनों के अन्दर लोन मिलता है। ध्यान दे, यदि आपका फॉर्म एवं डाक्यूमेंट्स सही है, तो इससे पहले भी लोन मिल सकता है।
सम्बंधित पोस्ट: