नाम से समग्र आईडी कैसे देखें? नाम एवं मोबाइल नंबर से समग्र आईडी देखे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समग्र आईडी एक प्रकार का पहचान पत्र है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. अगर आपने इस आईडी के लिए आवेदन किया है और आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है, तो आप नाम और मोबाइल नंबर से ऑनलाइन समग्र आईडी निकाल सकते है.

समग्र आईडी नाम से कैसे चेक करे

Step 1: सबसे पहले समग्र अधिकारिक पोर्टल पर जाए

अपने नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे.

Naam se Samagra ID

Step 2: होम पेज से समग्र आईडी जाने का चयन करे

यहाँ से समग्र परिवार और सदस्य आईडी जानें के विकल्प पर क्लिक करे

Samagra Pariwar ewm Sadasya ID

Step 3: परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करें

आप्शन में से परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करे

Naam se Samagra ID Search Kare

Step 4: नाम से समग्र आईडी निकालने के लिए फॉर्म भरें

लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म open होगा, जिसमे यह जानकारी दर्ज करे

  • जिला
  • लिंग
  • स्थानीय निकाय
  • नाम
  • नाम या सरनेम का इंग्लिश में प्रथम तीन अक्षर
  • ग्राम पंचायत
  • ग्राम या वार्ड
  • Captcha Code
Naam se Samagra ID Khoje

Step 5: समग्र आईडी देखे नाम से

  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद “खोजे” पर करते ही समग्र आईडी ओपन हो जाएगा.

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे जाने?

सबसे पहले समग्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ को ओपन करे.

अब “समग्र आईडी जाने” के अनुभाग में से “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” के विकल्प पर क्लिक करे.

  • निचे आए और “अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीक्रत है, तो आप यहाँ क्लिक कर समग्र आईडी जान सकते हैं” के लिंक पर क्लिक करे.
Mobile se samagra id
  • अब नया पेज ओपन होगा, यहाँ इस प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • सदस्य का मोबाइल नंबर
  • सदस्य का आयु वर्ग
  • सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद काप्त्चा कोड डालकर “खोजे” पर क्लिक करे.
  • आपका डिटेल्स वेरीफाई होने पर समग्र आईडी दिखाई देगा

नाम से समग्र आईडी निकालने का लाभ

  • व्यक्तिगत नाम के अलावे किसी अन्य डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता नही.
  • केवल नाम, लिंग, वार्ड, आदि के माध्यम से ही समग्र आईडी निकाल सकते है.
  • इसे पीडीऍफ़ फाइल में या मोबाइल में रखा जा सकता है.
  • नाम से कही से भी समग्र पोर्टल के माध्यम से निकला जा सकता है.
  • राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओ के लाभ के लिए समग्र आईडी अवश्य है.
  • नाम के अलावा मोबाइल नंबर से भी समग्र आईडी निकाल सकते है.

संपर्क करे

अगर आपको समग्र आईडी निकालने से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए, तो निचे दिए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते है.

  • Helpline No.: 0755-2700800
  • Email: samagra.support@mp.gov.in

नोट: अगर इस पोस्ट में उपलब्ध प्रक्रिया से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए, तो मुझे कमेंट करे.

FAQs

Q. समग्र आईडी कैसे निकाले नाम से?

सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल https://samagra.gov.in/ पर जाए और समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी पर क्लिक करे. फिर “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें। ” पर क्लिक करे. इसके बाद अपना नाम, लिंग, स्थानीय निकाय, पंचायत, ग्राम डाले. फिर काप्त्चा कोड दर्ज कर खोजे पर क्लिक करे.

Q. मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे जाने?

समग्र पोर्टल वेबसाइट को ओपन करे. फिर “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” पर क्लिक कर “अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर समग्र पर पंजीक्रत है, तो आप यहाँ क्लिक कर समग्र आईडी जान सकते हैं” पर क्लिक करे. अब अपना मोबाइल नंबर, अपने नाम का प्रथम दो अक्षर और आयु डाले. इसके बाद काप्त्चा कोड डालकर देखे पर क्लिक करे.

सम्बंधित नया लेख:

समग्र आईडी जन्मतिथि देखेसमग्र आईडी से सदस्य हटाए
समग्र आईडी पंजीकरणग्राम पंचायत समग्र आईडी
समग्र शिक्षा पोर्टल पर eKYCसमग्र पोर्टल पात्रता पर्ची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Telegram