ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले: घर बैठे ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट निकालने मिनटों में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gram Panchayat Voter List: नए अपडेट के अनुसार अब ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है. जहाँ से कोई व्यक्ति मिनटों में अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट निकाल सकते है. इस लिस्ट को आप प्रिंट कर डाउनलोड भी कर पाएँगे, ये सुविधा पहले नही थी. लेकिन अब अधिकारिक वेबसाइट से अपने क्षेत्र की जानकारी दर्ज कर लिस्ट को प्राप्त कर सकते है.

यदि आपने ग्राम पंचायत वोटर के लिए आवेदन किया है और वोटर लिस्ट में नाम देखना चाहते है, तो इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट https://ceobihar.nic.in/ पर जाना होगा. यहाँ से वोटर लिस्ट के विकल्प पर क्लिक कर सभी जानकारी प्राप्त कर पाएँगे. आपके सुविधा के लिए हमने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया निचे उपलब्ध किया है, जो लिस्ट देखने में आपका मदद करेगा.

ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट

वोटर कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग वोट डालने के साथ पहचान पत्र के लिए भी उपयोग किया जाता है. लेकिन ग्राम पंचायत में वोट डालने के लिए आपका नाम ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में होना अनिवार्य है. अगर लिस्ट में नाम नही है, तो वोट डालने में परेशानी होती है.

इसलिए, आवश्यक है कि समय से पहले ही ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर ले. हमने आपके लिए लिस्ट में नाम चेक करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में दिया है, ताकि आपको किसी प्रकार का कोई परेशानी न हो. आप अधिकारिक वेबसाइट पर अपने क्षेत्र सम्बंधित जानकारी डाल कर वोटर लिस्ट चेक कर पाएँगे.

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट कैसे निकाले

अपने ग्राम पंचायत का नया वोटर लिस्ट चेक करने के लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा.

  • लिस्ट में नाम देखने हेतु सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://ceobihar.nic.in/ को ओपन करना होगा.
  • अधिकारिक वेबसाइट पर दिए Menu के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक सेक्शन ओपन होगा, जिसमे आपको Voters Corner  का सेक्शन मिलेगा.
  • इस सेक्शन में से Draft & Final Electoral Roll w.r.t. 01.01.2024, Electoral Roll for GELS-2024 के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, इस पेज पर अपना District, Assembly Constituency, भाषा और काप्त्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • यदि निचे लिस्ट में आपका ग्राम पंचायत दिखाई नही दे रहा हो, तो सर्च बार में अपने ग्राम को लिखकर सर्च करना होगा.
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के नाम के सामने लिस्ट ओपन हो जाएगा, इसमें से आपको Final Roll पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ में डाउनलोड हो जाएगा.
  • अब ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट फाइल ओपन करना होगा, इस लिस्ट में आप अपना नाम देख पाएँगे.

EPIC नंबर से ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट कैसे निकाले

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://ceobihar.nic.in/ को ओपन करना है.
  • अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध मेनू पर क्लिक कर Voters Corner में आना है.
  • इसके बाद Search in E-Roll के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब एक पेज ओपन होगा, इस पेज पर EPIC नंबर और अपना राज्य का चयन करना है.
  • सभी जानकारी डालने के बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक है.
  • अब आपके सामने ग्राम पचांयत वोटर लिस्ट ओपन हो जाएगा, जिसमे अपना नाम चेक कर सकते है.

राज्यवार ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट निकाले

ऊपर दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से किसी भी राज्य का ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट निकाल पाएँगे, जिसके लिए हमने सभी राज्यों का लिस्ट निचे दिया है:

राज्यों के नामआधिकारिक वेबसाइट
Andhra Pradeshक्लिक करें
Rajasthanक्लिक करें
Orissaक्लिक करें
Sikkimक्लिक करें
Arunachal Pradeshक्लिक करें
Punjabक्लिक करें
Asaamक्लिक करें
Telanganaक्लिक करें
Biharक्लिक करें
Uttarakhandक्लिक करें
Chhattisgarhक्लिक करें
West Bengalक्लिक करें
Goaक्लिक करें
Tripuraक्लिक करें
Gujaratक्लिक करें
Uttar Pradeshक्लिक करें
Haryanaक्लिक करें
Tamil Naduक्लिक करें
Himachal Pradeshक्लिक करें
Delhiक्लिक करें
Jharkhandक्लिक करें
Karnatakaक्लिक करें
Jammu and Kashmirक्लिक करें
Keralaक्लिक करें
Daman and Diuक्लिक करें
Madhya Pradeshक्लिक करें
Pondicherryक्लिक करें
Maharashtraक्लिक करें
Manipurक्लिक करें
Meghalayaक्लिक करें
Mizoramक्लिक करें
Chandigarhक्लिक करें
Nagalandक्लिक करें

शरांश: इस पोस्ट में हमने ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट देखने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताया है, जिसमे मदद से आप घर बैठे वोटर लिस्ट निकाल सकते है. इसके लिए आपको केवल अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगे गए जानकारी डालकर वोटर लिस्ट देखना है. मुझे उम्मीद है कि अब आपको ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट चेक करने में कोई परेशानी नही होगी. यदि अभी भी कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

FAQs: Gram Panchayat Voter List

Q. ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट कैसे चेक करे?

ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट चेक करने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://ceobihar.nic.in/ पर जाए और मेनू के विकल्प पर क्लिक कर Draft & Final Electoral Roll w.r.t. 01.01.2024, Electoral Roll for GELS-2024 का चयन करे. इसके बाद जिला, असेंबली और काप्त्चा कोड डालकर ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट चेक करे.

Q. ग्राम पंचायत वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करे?

अपने ग्राम पंचायत का वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. फिर फाइनल एलेक्ट्रोरल रोल पर क्लिक कर मांगे गए जानकारी डाले. इसके बाद अपने ग्राम के सामने दिए फाइनल के डाउनलोड विकल्प पर क्लिक कर लिस्ट डाउनलोड करे.

सम्बंधित पोस्ट:

राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से
ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड करे
कोर्ट मैरिज करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए
आय प्रमाण पत्र के लिए डॉक्यूमेंट
मोबाइल से जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए
जन आधार कार्ड चेक करे मिनटों में
लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र डाउनलोड
ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड
ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची छत्तीसगढ़
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join Telegram