सरकार द्वारा दिल्ली बेरोजगारी भत्ता का शुभारम्भ बेरोजगार युवाओ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए किया गया है. इस योजना के तहत दिल्ली के शिक्षित युवाओ को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी, जिनके पास कोई रोजगार या नौकरी नहीं है. स्नातक पास करने वाले बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 5,000 रूपये तथा पोस्ट ग्रेजुएशन बेरोजगार युवाओ को प्रतिमाह 7,500 रूपये दिल्ली बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्रदान किया जायेगा.
यदि आपके पास रोजगार नही है, तो ऑनलाइन दिल्ली बेरोजगारी भत्ता में आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है. आवेदन के दौरान पात्रता एवं डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, जिसे आपके पास पहले से होना अनिवार्य है.
दिल्ली बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता
- इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए केवल दिल्ली के बेरोजगार युवा ही आवेदन कर सकते है.
- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए.
- आवेदक के पास जॉब पर नहीं होना चाहिए और न ही कोई आय का साधन होना चाहिए.
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. अर्थात, इसके बिना आवेदन नही कर सकते है.
- दिल्ली बेरोजगारी भत्ता के लिए सिर्फ वहीं आवेदन कर सकते है जिन्होंने पहले एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में खुद को रजिस्टर किये हुए है.
- उम्मीदवार 10वी, 12वी, स्नातक या स्नातकोत्तर पास होना चाहिए.
- आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रूपये से अधिक नही होने चाहिए.
दिल्ली बेरोजगारी भत्ता के लिए जरुरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र
- ईमेल आईडी
बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट https://onlineemploymentportal.delhi.gov.in/ पर जाना होगा.
- अधिकारिक वेबसाइट से New Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, इस पेज से निचे आकर Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसमे मांगे गए सभी जानकारी विस्तार से दर्ज करना होगा.
- जैसे Basic Information, Declaration Regarding Physical Fitness, Correspondance Address, Permanent Address, OTP Verification आदि.
- सभी जानकारी भरने के बाद OTP वेरीफाई कर फॉर्म को सबमिट कर देना है, आपके रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- ध्यान दे, इसी प्रकार आप सभी राज्यों में बेरोजगारी भत्ता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएँगे.
Note: दिल्ली बेरोजगारी भत्ता योजना सरकार अपने सुविधा अनुसार बंद और चालु करती रहती है. अगर आपके केस में यहाँ से आवेदन नही हो रहा हो, तो आपको सम्बंधित कार्यालय में संपर्क करना होगा.
ऑफलाइन बेरोजगारी भत्ता में आवेदन करे
- सबसे पहले आपको निकटतम रोजगार कार्यालय में जाना होगा.
- अब आपको बेरोजगारी भत्ता के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- इसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी आधार कार्ड एवं अन्य डाक्यूमेंट्स के आधार पर भरना होगा.
- अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी हस्ताक्षर कर लगाना होगा.
- इसके बाद फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा करना होगा. आपके फॉर्म की जाँच कर लाभार्थी सूचि में आपका दिया जाएगा.
बेरोजगारी भत्ता योजना दिल्ली का लाभ
- 10वी से स्नातक पास उम्मीदवारों को 5000 रूपये प्रति महिना और स्नातकोत्तर उम्मीदवारों को 7500 रूपये प्रति महिना बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है.
- इसके साथ बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों में भी प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि उन्हें स्किल प्रदान कर रोजगार के योग्य बनाया जा सके.
- बेरोजगारी भत्ता में कैरियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट की भी सुविधा उपलब्ध है.
- कोर्स करने के 15 दिन के अंदर काम न मिलने पर, आप बेरोज़गारी भत्ता पाने के पात्र होंगे.
FAQs
दिल्ली बेरोजगारी भत्ता के अनुसार स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को 5,000 रूपये और पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं 7,500 रूपये प्रति महिना मिलता है.
दिल्ली में बेरोजगारी लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा, फिर आवेदन फॉर्म कर जमा करना होगा.
दिल्ली के शिक्षित एवं बेरोजगार युवा बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र है. इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओं के आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
सम्बंधित पोस्ट: