ABC id (Academic Bank of Credits Identity) को Ministry of Education के जरिए भारत के सभी विद्यार्थियों के लिए एक व्यक्तिगत पहचान पत्र के रूप में शुरू किया गया है। ABC ID कार्ड को सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए व्यक्तिगत पहचान पत्र के रूप में दिया जाता है ताकि इस आईडी कार्ड के जरिए उस लड़के या लड़की की identity विद्यार्थी के रूप में की जा सके। यह एक 12 अंकों की पहचान संख्या होती है, जो हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होता है।
अगर आप विद्यार्थी है और आपके पास अभी तक एबीसी आईडी नही है, तो ऑनलाइन आवेदन कर इसे बनवा सकते है. इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। पोर्टल से ABC आईडी पर क्लिक कर मांगे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा। इसके बाद आपक यह आईडी बनकर तैयार हो, जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर पाएँगे. आपके सुविधा के लिए हमने इस प्रक्रिया निचे विस्तार से उपलब्ध की है, आइए जानते है।
ABC कार्ड काम कैसे करता है
एबीसी आईडी या कार्ड छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बीच क्रेडिट ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। “किसी संस्थान में एक कार्यक्रम में अर्जित अपने क्रेडिट को छात्र की सहमति से दूसरे संस्थान में ट्रांसफर किया जा सकता है। सफल पढ़ाई के लिए यह क्रेडिट ट्रांसफर महत्वपूर्ण है।” आप भी इस सुविधा का लाभ यह कार्ड बनाकर प्राप्त कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया हमने इस पोस्ट में उपलब्ध की है।
एबीसी आईडी कार्ड के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए
ABC आईडी बनाने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन की मार्कशीट
- मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- ईमेल आईडी
Digi लॉकर से ABC आईडी कैसे बनाए
- ऑनलाइन एबीसी आईडी बनाने के लिए सबसे पहले Digi Locker को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- ऐप इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन कर Get Started पर क्लिक करना होगा।
- अगर आपके पास पहले से लॉग इन आईडी है, तो उसे दर्ज कर लॉग इन करे या अकाउंट बनाए।
- लॉग इन होने के बाद सर्च बार में ABC ID लिखर सर्च करना होगा, तथा सर्च में आए आईडी पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमे आपको अपना पर्सनल डिटेल्स जैसे name, date of birth, admission year, institution name, आदि दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी डालने के बाद Get Document पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका ABC डाउनलोड हो जाएगा।
ऑफिसियल वेबसाइट से ABC ID कैसे बनाए
- ABC ID Card मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
- अब आपके सामने इस पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा जहां पर आपको “My Account” के ऑप्शन पर क्लिक कर, Student के विकल्प पर देना है।
- अब आपके सामने login करने के लिए पेज खुल जाएगा जहां पर आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे।
- लॉगिन के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जहां पर आपसे आपकी एजुकेशन डिटेल्स, पर्सनल डीटेल्स, कॉन्टैक्ट नंबर और बाकी की जरूरी जानकारी भरनई होगी।
- अब आपके डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है साथ ही साथ पासपोर्ट साइज फोटो को भी अपलोड कर देना है।
- अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट होने के बाद आपको ट्रैकिंग नंबर दिया जाएगा ताकि आप अपने रजिस्ट्रेशन के स्टेटस को ट्रैक कर सके।
- रजिस्ट्रेशन accept होने के बाद आपको ABC कार्ड के लिए जरूरी निर्देश दिए जाएंगे ताकि आप अपनी आईडी को प्राप्त कर सके।
Note: एबीसी आईडी इन दो प्रक्रिया के अलावे आप UMANG Portal से भी बना सकते है. इसकी भी प्रक्रिया लगभग सामान है. आपके पास केवल व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी होने चाहिए।
ABC ID डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- ABC आईडी कार्ड को डाउनलोड करने हेतु आपको ABC id के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
- होम पेज पर आने के बाद आपको My Account ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब यहां पर आपको अपनी ABC की आईडी का ट्रैक नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना होगा।
- जैसे ही आप login कर लेंगे वैसे कि आपके सामने “ABC Card Download” के लिए ऑप्शन दिख जाएगा।
- इस ऑप्शन को क्लिक करके आप अपनी ABC आईडी कार्ड को देख सकते हैं और इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड भी कर सकते हैं।
एबीसी आईडी बनवाने पर मिलने वाले लाभ
- ABC आईडी बनवाने पर विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा संबंधित प्रगति का रिकॉर्ड रखने के लिए एक डिजिटल रिकॉर्ड देती है।
- एबीसी आईडी के जरिए आप अलग-अलग Institute में अपनी जरूरत के अनुसार कोर्स का पाठ्यक्रम कर सकते हैं साथ ही साथ अपने क्रेडिट का इस्तेमाल अपने हिसाब से कर सकते हैं।
- ABC आईडी के जरिए अपने क्रेडिट को आप आसानी से ट्रैक कर सकेंगे और अलग-अलग संस्थाओ में ट्रांसफर भी ले सकेंगे।
- ABC आईडी कार्ड के जरिए आप किसी भी इंस्टीट्यूट से जब कोई कोर्स कंप्लीट करते हैं तो उससे संबंधित क्रेडिट को आप ABC आईडी में जोड़ सकते हैं।
- एबीसी आईडी के जरिए विद्यार्थियों को अलग-अलग स्कॉलरशिप और educational schemes में रजिस्ट्रेशन करने में भी मदद मिलती है।
- इसकी मदद से आप अपनी फीस का भुगतान भी कर सकते हैं और परीक्षा का परिणाम भी चेक कर सकते हैं।
शरांश:
इस पोस्ट में हमने ABC आईडी कैसे बनाए से जुड़े सभी प्रक्रिया के साथ इसमें लगने वाले दस्तावेज के बारे में भी बताया है, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही आवेदन करने की एक अधिक प्रोसेस उपलब्ध किया है। जब एबीसी आईडी बन जाएगा, तो उसे डाउनलोड करने की भी प्रक्रिया इस पोस्ट में दिया है। उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आएगा। अगर कोई प्रश्न अभी भी है, तो कमेंट कर अवश्य पूछे।
FAQs: ABC ID Kaise Banaye
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट या Digi Locker ऐप को ओपन करे। इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करे। फिर ABC ID लिखकर सर्च करे, इसके बाद उस आईडी पर क्लिक कर अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी दर्ज करे। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद गेट डॉक्यूमेंट पर क्लिक कर आईडी बनाए।
इस आईडी के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स चाहिए:
आधार कार्ड,
पैन कार्ड,
बैंक खाता पासबुक,
शैक्षणिक योग्यताका प्रमाण पत्र,
मोबाइल नंबर,
ईमेल आईडी,
पासपोर्ट साइज फोटो, आदि
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार, व्यावसायिक डिग्री, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर डिप्लोमा या उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश पाने के इच्छुक सभी छात्र एवं छात्राएं ABC ID Card बनवा सकते हैं। इसके अलावे, अन्य विद्यार्थी जो उच्च शिक्षा के लिए रूचि रखते है, वो भी एबीसी आईडी बना सकते है।
सम्बंधित पोस्ट: