राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं के लिए यह विशेष योजना जो की 2016-17 में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य की बालिकाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ सामानता और लिंग भेद के कारण बालिकाओं का संपूर्ण विकास होने में जो बाधा को रोकना है। इस योजना के तहत जितनी भी बालिकाओं का जन्म 2016 और उसके बाद हुआ है उन्हें जन्म से लेकर 12वीं कक्षा में पहुंचने तक 50,000 की आर्थिक सहायता अलग-अलग 6 किस्तों दी जाएगी।
राजस्थान सरकार ने इस योजना का संचालन बालिकाओं को शिक्षित करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया था। यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं और संपूर्ण जानकारी जैसे की पात्रता, जरूर दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया विस्तार से जानना चाहते हैं तो आगे इस योजना से संबंधित सभी जानकारियां पाने हेतु आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ
- इस योजना के अंतर्गत 1 जून 2016 और उसके बाद जन्मी लड़कियों को योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा तक 50,000 रूपये की आर्थिक सहायता किस्तों में दी जाएगी।
- इस योजना से मिली आर्थिक सहायता से बालिकाएं शिक्षित हो सकेंगी और समाज में भी उनके प्रति आदर और समानता की भावना बढ़ेगी।
- लड़कियों को बोझ नहीं समझा जाएगा और भ्रूण हत्या में भी कमी आएगी।
- पढ़ लिखकर बालिकाएं भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगी और उन्हें सम्मान और समानता की भावना से देखा जाएगा।
- इससे लोगों में जागरुकता आएगी की लड़कियां भी लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का पात्रता
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाले को राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है।
- जितनी भी लड़किया 1 जून 2016 या उसके बादपैदा हुई है उन सभी को योजना हेतु पात्र माना जाएगा।
- जिस बालिका के लिए योजना में आवेदन किया जा रहा है उसका जन्म राज्य के राजकीय अस्पताल या फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकार प्राप्त चिकित्सा संस्थान में हुआ होना जरूरी है।
- योजना के अंतर्गत किस्तों का लाभ उन्हीं परिवारों को दिया जाएगा जिन परिवारों में दो संतान से ज्यादा नहीं होगी।
- किस्तों का पैसा उन्हीं कन्याओं को दिया जाएगा जो कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाले शिक्षा संस्थानों से शिक्षा ले रही होंगी।
- कन्या के माता-पिता का आधार कार्ड होना जरूरी है।
- जन्म के बाद कन्या को अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है तभी राजश्री योजना की दूसरी किस्त से लाभान्वित किया जाएगा।
Note: कन्या के परिवार में उसके माता-पिता पास आधार कार्ड के साथ-साथ भामाशाह कार्ड का होना बहुत जरूरी है।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- कन्या के माता-पिता का आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड,
- माता-पिता मृत हो तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र,
- कन्या का जन्म प्रमाण पत्र,
- कन्या का आधार कार्ड,
- मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड और ममता कार्ड
- परिवार में दो बच्चों के होने का प्रमाण पत्र,
- विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र,
- बैंक खाता,
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट,
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो,
- ईमेल आईडी
Mukhyamantri Rajshri Yojana किस्तों का विभाजन
किस्त का समय | मिलने वाला लाभ |
कन्या के जन्म के समय | 2,500 रूपये |
टीकाकरण के 1 साल | 2,500 रूपये |
1st कक्षा में प्रवेश के समय | 4,000 रूपये |
6th कक्षा में प्रवेश के समय | 5,000 रूपये |
10th कक्षा में प्रवेश के समय | 11,000 रूपये |
12th कक्षा में प्रवेश के समय | 25,000 रूपये |
Note: परिवार की दो बेटियों को इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाएगा।
Mukhyamantri Rajshri Yojana Online Apply Process
ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से की जाएगी:
- योजना में आवेदन करने के लिए आपको योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर विज़िट करना होगा।
- अब इसके होम पेज पर आपको “राजश्री योजना” के लिए विकल्प दिख जाएगा जिसे आपको क्लिक कर देना है।
- यहां पर “ऑनलाइन आवेदन करें” का ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा जिसे आपको क्लिक कर देना है।
- अब यहां पर जरूरी जानकारी जैसे की कन्या का जन्म प्रमाण पत्र की संख्या, माता-पिता का आधार कार्ड संख्या इत्यादि सही-सही भरना है।
- डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
- इस प्रकार आप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Mukhyamantri Rajshri Yojana Offline Apply
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना से लाभ पाने के लिए आवेदन हेतु आपको राजस्थान राज्य में किसी भी सरकारी अस्पताल (जननी सुरक्षा योजना के साथ रजिस्टर अस्पताल) में जाना होगा।
- अब आपको योजना में आवेदन करने और लाभ के बारे में जानने के लिए राजस्थान राज्य के जिस जिले में आप रहते हैं वहां के कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद, ग्राम पंचायत या फिर स्वास्थ्य अधिकारी से योजना से संबंधित जानकारी लेनी होगी।
- वहां से आपको योजना के लिए आवेदन फार्म प्राप्त होगा।
- फॉर्म में सभी दी गई जानकारी को सही-सही भरना है और जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को फॉर्म के साथ अटैच करके जमा करा देना है।
- उसके बाद आपके द्वारा भरी हुई जानकारी और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और यह निर्धारित किया जाएगा कि आपको योजना से लाभ मिलेगा या नहीं।
FAQs
मुख्यमंत्री राजश्री योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सरकारी अस्पताल या जननी सुरक्षा योजना के साथ पंजीकृत अस्पताल मे जाना होगा। इसके अलावा आप स्वास्थ्य अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय या फिर अपने ग्राम पंचायत से संपर्क कर आवेदन कर सकते है।
जो भी नागरिक राजस्थान के निवासी है, वो मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन करने और लाभ प्राप्त करने का पात्र है।
सम्बंधित पोस्ट: