सरकार “बीमा सखी योजना” का शुभारंभ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई है, ताकि वह भी नौकरी करके पैसे कमा सके और अपने जीवन स्तर उच्च करके सुदृढ़ बन सके। इस योजना के अंतर्गत सरकार अपनी पॉलिसी बेच सकेगी और बेरोजगार महिलाओं को भी रोजगार का सुनहरा मौका मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के अंतर्गत इच्छुक और पात्र महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट के रूप में नौकरी दी जाएगी साथ ही साथ उन्हें इस नौकरी के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाएगा। बीमा करने की पूरी जानकारी और प्रशिक्षण लेने के बाद में वे महिलाएं अपने क्षेत्र के जितने भी इच्छुक लोग बीमा करवाना चाहते हैं उनका बीमा कर सकेंगी और हर महीने वेतन ले पाएंगी। यहां पर महिलाओं को प्रति माह वेतन दिया जाएगा जो कि फिक्स रहेगा और योजना के अंतर्गत केवल महिलाओं को ही कार्यरत किया जाएगा।
Bima Sakhi Yojana
बीमा सखी योजना की शुरुआत 9 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री जी द्वारा हरियाणा से की जाएगी। इस राज्य से योजना की शुरुआत करके धीरे-धीरे अन्य राज्यों में लागू किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को 7,000 से लेकर 21,000 रूपये तक की राशि प्रदान की जाएगी।
इस योजना तहत महिलाओ को बीमा एजेंट बनाया जाएगा। इंश्योरेंस कंपनी में महिलाओं को डायरेक्ट भर्ती किया जाएगा। महिलाए बीमा एजेंट बनकर अपने आसपास लोगो का बिमा अकाउंट ओपन कर पैसा कमा पाएगी, जिससे उनके आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
Bima Sakhi Yojana के लिए जरूरी पात्रताएं
- इस योजना में उन्ही महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा एजेंट बनाया जाएगा जो भारत की निवासी होगी।
- यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है इसमें महिलाओं को स्वरोजगार दिया जाएगा पुरुषों को नहीं।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 18 साल से लेकर 50 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक महिला के पास दसवीं या फिर 12वीं की मार्कशीट होनी आवश्यक है।
- जो महिलाएं ग्रामीण इलाके में रहती है उन्हें योजना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
- आवेदक महिला का अपना बैंक खाता होना जरूरी है जहां पर उन्हें वेतन का पैसा दिया जाएगा साथ ही उनके पास आधार कार्ड होना भी अत्यंत आवश्यक है।
- महिला अपने क्षेत्र के या क्षेत्र से बाहर भी लोगों का बीमा करने योग्य होनी चाहिए।
जरूरी डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- निवासी प्रमाण पत्र,
- आयु प्रमाण पत्र,
- 10वीं या 12वीं की मार्कशीट,
- बैंक अकाउंट की डिटेल,
- 2 पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो,
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
Bima Sakhi Yojana अप्लाई ऑनलाइन करे
- केंद्र सरकार ने योजना कि फिलहाल घोषणा की है, अभी इस योजना के लिए कोई ऑफिशियल वेबसाइट जारी नहीं की गई है लेकिन शीघ्र ही कर दी जाएगी।
- योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट आने पर आपको इसके पोर्टल के लिंक पर क्लिक करना है और आईडी पासवर्ड बनाकर इस पर लॉगिन करना होगा।
- अब यहां पर फॉर्म होगा उसे भरकर जरुरी डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कर देंगे।
- अब आप अंत में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे।
- इसके बाद जीवन बीमा निगम के जरिए आपके आवेदन पत्र को चेक किया जाएगा और आपका अकाउंट काम करने के लिए सक्रिय हो जाएगा।
- अब आप अपना डैशबोर्ड देख सकते हैं और जो भी बीमा अपने किए हैं और आपका कमीशन सब यहां आपको डिटेल में दिख जाएंगे।
Note: जैसे ही पोर्टल एक्टिव होगा आप ऊपर दी गई प्रक्रिया से जल्द से जल्द आवेदन करने की कोशिश करें। सरकार द्वारा पहले चरण में 35,000 महिलाओं को नियुक्त करने की योजना बनाई गई है।
Bima Sakhi Yojana के फायदे
- योजना के अंतर्गत केवल महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा और उनको स्वरोजगार स्थापित करने में पूरी मदद दी जाएगी।
- योजना के अंतर्गत वेतन की बात की जाए तो चुनिंदा महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद पहले साल में 7,000 रूपये हर महीने का वेतन रहेगा दूसरे साल 6,000 रूपये रहेगा और तीसरे साल 5,000 वेतन निर्धारण किया जाने वाला है।
- महिलाओं को वेतन से अलग 2,100 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी वेतन में जोड़कर दी जाएगी।
- जिन महिलाओं को जीवन बीमा निगम के लिए एजेंट के रूप में चुना जाएगा उन्हें प्रत्येक बीमा करने पर कमीशन भी दिया जाएगा।
ध्यान दे: इस योजना से जुड़े कोई भी जानकारी आता है, तो आपको सबसे पहले हम जानकारी देंगे। इसलिए, हमारे साथ बने।
सम्बंधित पोस्ट